बटाटा वड़ा (Batata Vada Recipe)
- Nisha Madhulika |
- 6,69,410 times read
आप मुम्बई में रहते हैं तो आपने यहां की सड़कों पर लगे ठेलों से लेकर बटाटा वड़ा (Batata vada) जरूर खाया होगा. यह मुम्बई शहर का सस्ता और मनपसंद फास्टफूड है. आईये आज हम अपने घर पर बटाटा बडा (Batata wada) या आलू वड़ा (Aloo vada) बनाते हैं.
Read - Batata Vada Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Batata Vada
घोल बनाने के लिये:
- बेसन - बेसन - 100 ग्राम ( 1 कप)
- नमक - स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच)
- लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच
- अजवायन - 1/4 छोटी चम्मच
- धनियां पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
आलू के गोले बनाने के लिये मसाला:
- आलू — 300 ग्राम (4 मीडियम साइज के )
- धनिय़ाँ पाउडर — आधा छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
- अमचूर पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच (यदि आप चाहें)
- हरी मिर्च — 1-2 ( बारीक कटी हुई )
- हरा धनियाँ _ 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
- अदरक — 1 इंच लम्बा टुकड़ा ( बारीक कटा हुआ )
- नमक - स्वादानुसार ( 1/4 छोटी चम्मच)
- रिफाइन्ड तेल ——- तलने के लिये
बनाने की विधि - How to make Batata Vada
आलू उबाल कर तैयार कर लीजिये.
बेसन को पानी में मिलाकर गाढ़ा, चिकना घोल बना लीजिये, बेसन को घोलने में लगभग 3/4 कप पानी लग जाता है, बेसन के घोल में नमक, लाल मिर्च पाउडर, अजवायन और धनियां पाउडर डाल दीजिये और अच्छी तरह 2-3 मिनिट तक फैंट लीजिये. तैयार घोल को 15 मिनिट के लिये रख दीजिये, ताकि बेसन अच्छी तरह फूल कर तैयार हो जाय.
आलुओं को छील लीजिये, हाथ से बारीक तोड़ लीजिये, धनियां पाउडर, लाल मिर्च, अमचूर पाउडर, नमक , हरी मिर्च, अदरक एवं हरा धनियां डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिये.
मिश्रण को 10 बराबर के भागों में बाँटकर उनको गोल गोले बना लीजिये.
तलने के लिये गैस पर कढ़ाई रखकर तेल डालिये और गरम कीजिये. आलू का गोला निकालिये और बेसन में डुबा कर लपेटिये और गरम तेल में डाल दीजिये. धीमी आग पर तलिये. एक बार में 3 या 4 वड़ा आसानी से तले जा सकते हैं. बटाटा वड़ा को सभी तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये, किसी प्लेट पर टिशू पेपर बिछाइये और कढ़ाई से बटाटा वड़ा निकाल कर उसमें रखिये.
गरमा गरम बटाटा वड़ा तली हुई मिर्च, हरे धनिये की चटनी और इमली की मीठी चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
Batata Vada Recipe video in Hindi
Categories
Please rate this recipe:
Indian delicious recipes Food Mood https://recipeallkitchen.blogslot.com
Thank you
supar vare good
thanks you
Superb
बहुत बहुत धन्यवाद Prahalad
Kya ajwain zaruri hai?Aur iski jagah kuch aur daal sakte hain?
निशा: अनील जी, आप अपने स्वादानुसार बदलाव कर सकते हैं.
Hello mam Be want make dhokla Please suggest me
निशा: रजनीश जी, वेबसाइट और चैनल पर अनेक प्रकार के ढोकला उपलब्ध हैं उन्हैं देखा जा सकता है.
Muje btata vada 6 logo k liye bnanna hai to kitne aalu chahiye??
निशा: रेखा जी, आप लगभग आधा किलो आलू ले सकती हैं.
Red chilly powder amchur powder ajwain dhaniya powder is not ingredient of batatawada. Amchur powder is not used in maharashtra traditionally in any cooking. Vey simple way to make mixture is take green chillies garlic and ginger and churn it with help of salt. One can add dhaniya or curry leaves if required. This spicy mixture has to be mixed with boiled potatos and make round dumplings with it. These dumplings added to besan mixture where ajwaein is optional and not used traditionally. Besan ka batter should have consistancy like idli batter. I am sorry again for one more correction. Batata wada has to be served with red lahsun and dry coconut chutney or lahsun ki chutney. One more way to serve it is with wet coconut chutney.
निशा: अमोद जी, सुझाव के लिए धन्यवाद.