आलू चीला - Crispy Aloo Cheela Recipe - Grated Potato cheela
- Nisha Madhulika |
- 4,00,333 times read
आलू का चीला बहुत ही कम इन्ग्रेडियेन्ट्स से बहुत जल्दी बन जाने वाला चीला है. बस आलू को कद्दूकर कीजिये, मसाले मिला कर तवे पर फैला कर ढककर सिकने दीजिये और आपका एकदम आलू का चीला तैयार.
Read - Crispy Aloo Cheela Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Crispy Aloo Cheela Recipe
- आलू - 3 आलू मीडियम आकार के ( 250 ग्राम)
- हरा धनियां - 2 टेबल स्पून, बरीक कटा हुआ
- तेल - 2 टेबल स्पून
- नमक - 1/4 छोटी चम्मच
- राई - 1/4 छोटी चम्मच
- चाट मसाला - आधा छोटी चम्मच
विधि - How to make Grated Potato cheela
आलू को अच्छी तरह से धो कर छीलकर पानी में डालकर रख लीजिये, नानस्टिक पैन गैस पर गरम होने के लिये रख दीजिये. एक आलू उठाइये और कद्दूकस कीजिये, आधा आलू और कद्दूकस कर लीजिये. कद्दूकस किये आलू में आधा नमक और आधा हरा धनियां डालकर मिक्स कर लीजिये.
पैन गरम होने के बाद पैन में 1 छोटी चम्मच तेल डालिये, और थोड़ी सी राई डाल दीजिये, अब मसाले मिले आलू को पैन में डालिये, और आध सेमी. मोटाई में 4-5 इंच के व्यास में फैला दीजिये. एक छोटी चम्मच तेल चीले के चारों ओर डालिये और एक छोटी चम्मच तेल चीले के ऊपर डालिये, और चीले को ढककर 2-3 मिनिट तक मीडियम आग पर सिकने दीजिये.
चीला नीचे की सतह से हल्का ब्राउन हो गया है, चीले के ऊपरी सतह पर आधा छोटी चम्मच चाट मसाला चारों ओर फैलाते हुये डालिये. चीले को पलट दीजिये, और चीला को दूसरी सहत पर भी हल्का ब्राउन होने तक सेक लीजिये.
आलू का चीला दोंनो ओर सिकने पर प्लेट में निकाल लीजिये, और दूसरा आलू का चीला भी बिलकुल इसी तरह सेक कर तैयार कर लीजिए.
आलू के चीले तैयार है, आलू के चीले को टमाटो सास या मीठी चटनी के साथ बच्चों को परोसिये और आप भी खाइये.
Crispy Aloo Cheela Recipe Video in Hindi
Tags
- cheela recipe
- indian chilla recipe
- potato recope
- chilla recipe
- chila recipe
- aloo cheela
- potato pancake recipe
Categories
Please rate this recipe:
This called Potato roasti not chilla ,swilss dish.
RAJIB सुझाव के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
Sorry galti se 3 rating chli gai. 4.5 from my side. Nice recipe
निशा: आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
very-good-
निशा: प्रियंका जी, धन्यवाद.
Nice resipe goof
निशा: धन्यवाद, हर्षा जी.
Your recipie is very nice, easy to understand and all material is easily available in local market, theirfor I and my wife like very much your recipes.
निशा: महेश जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
i really liked this cheela...thanks a lot...will u please tell me how to make chips from jackfruit???I am eagerly waiting for ur reply...
निशा: अकांक्षा जी, मैं जल्द ही इसे बनाने कि कोशिश करूंगी. धन्यवाद.
Thankyu mam. But aaloo ko jab great karenge to wo lacha me great hoga. To cheela banate wakt falega nahi
निशा: आप उसे तेल में इस तरह से डालें की वो फैला रहे इसके लिए आप मेरी विडियो भी देख सकते हैं.
Mujhe chat masala, pav bhaji masala & chole masale ka recipe mujhe WhatsApp pe bhej dijeye.
mam, jinhe tali hui cheejo se roka ha kya vo ye lae sakte hai
निशा: ज्योती जी, थोड़ा सा कभी कभी खा सकते हैं.