एलो झेलो - Elo Jhelo Recipe


एलो झेलो बंगाल की परम्परागत रैसिपी है, इसे नवरात्रि, विजयादशमी और दिपावली के त्योहार पर बनाया जाता है,. यह बहुत ही स्वादिष्ट तो होती है इसकी शेल्फ लाइफ भी बहुत अधिक है.

Read -  Elo Jhelo Recipe In English

आवश्यक सामग्री Ingredients for Elo Jhelo

आटा लगाने के लिये

  • मैदा - 2 कप
  •  घी - 3 टेबल स्पून
  • नमक - 1 पिंच
  • दूध - आधा कप
  • तेल - तलने के लिये

चाशनी के लिये

  • चीनी - 2 कप
  • छोटी इलाइची - 4-5

विधि:How to make Elo Jhelo

मैदा को किसी बड़े प्याले में ले लीजिये, नमक और घी डालकर मैदा में अच्छी तरह मिला लीजिये, और थोड़ा थोड़ा दूध डालकर पूरी जैसा सख्त आटा लगा लीजिये. आटे को ढककर 20 मिनिट के लिये रख दीजिये.
20 मिनिट बाद आटे को थोड़ा मसल कर चिकना कीजिये और आटे से छोटी छोटी लोइयां बनाकर तैयार कर लीजिये, इतने आटे से 21 - 22 लोइयां तोड़ लीजिये और गोल बना कर दबा कर पेड़े जैसा बना लीजिये.
लोइयों को ढककर रख लीजिये, 1 लोई उठाइये चकले पर रखिये और 3.5 - 4 इंच के व्यास में पतला बेल लीजिये, किनारों से आधा सेमी. छोड़ते हुये, 3/4 सेमी, मोटे स्टेप्स काट लीजिये. अब स्टेप्स को फोल्ड करते हुये किनारे बांध लीजिये और चपटा कर दीजिये(तरीका वीडियो में देखा जा सकता है). एलो झेलो को बेल कर, बनाकर थाली में लगा लीजिये. सारे एलो झेलो को बेल कर बनाकर तैयार कर लीजिये.


एलो झेलो को तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, मीडियम गरम तेल में एलो झेलो जितने कढ़ाई में आ जाय उतने डाल दीजिये, 4-5 एलो झेलो कढ़ाई में डाल दीजिये, और एलो झेलो को मीडियम और धीमी आग पर पलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये. सारे एलो झेलो इसी तरह तल कर निकाल कर लीजिये.

एलो झेलो के ऊपर चाशनी चढ़ा लीजिये
एलो झेलो के ऊपर चाशनी चढ़ाने के लिये 2 तार की चाशनी चाहिये. चाशनी के लिये किसी बर्तन में चीनी और एक कप पानी डाल कर उबलने के लिये रख दीजिये, चीनी को पूरी तरह घुलने तक पका लीजिये, 2-3 मिनिट और पकाकर चाशनी को चैक कीजिये, चाशनी की 1-2 बूंदे किसी प्याली में गिराइये और ठंडी होने के बाद उंगली और अंगूठे के बीच चिपका कर देखिये, चाशनी से 2 तार निकल रहे हैं तो चाशनी बन कर तैयार है, और अभी तार नहीं बन रहे हैं , तो चाशनी को थोड़ा और पका कर फिर से चैक करके 2 तार की कनसिसटेन्सी की


चाशनी बना लीजिये.
चाशनी बनने के बाद उसे थोड़ा ठंडा होने दीजिये, लगभग 10-15 मिनिट तक चाशनी को ठंडा होने दीजिये. एक एलो झेलो उठाइये, चाशनी में अच्छी तरह से डुबाकर निकाल लीजिये, और किसी प्लेट में रखते जाइये. एक एक करके सारे एलो झेलो चाशनी में डुबाकर निकाल लीजिये.

बहुत ही स्वादिष्ट एलो झेलो बनकर तैयार है. एलो झेलो को पूरी तरह सूखने के बाद कन्टेनर में भर कर रख लीजिये, और 2 महिने तक खाते रहिये.

सुझाव:

  • एलो झेलो का आटा गूथते समय, घी की जगह रिफाइन्ड तेल भी डाला जा सकता है. एलो झेलो को तेल की जगह घी में तला जा सकता है.
  • एलो झेलो का आटा गूथते समय आप चाहें तो 1/4 छोटी चम्मच कलोंजी डाल सकते हैं.
  • अगर आप अधिक मीठे एलो झेलो खाना चाहते हैं तब चाशनी को 2 तार वाली कनसिसटेन्सी से थोड़ा सा और गाढ़ा कीजिये, या एलो झेलो को एक बार चाशनी से निकालने पर उन्हैं ठंडा होने के बाद दूसरी बार यानी कि फिर से चाशनी में डुबाकर निकाल लीजिये.

Elo Jhelo Recipe Video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 01 September, 2016 08:42:02 AM ritik bhasmore

    ज्यादा दिन तक अच्छी रखने के लिये क्या करना
    निशा: ऋतिक जी, एलो झेलो को पूरी तरह सूखने के बाद कन्टेनर में भर कर रख लीजिये, और 2 महिने तक खाते रहिये.

  2. 25 January, 2016 08:17:26 AM Vareesha

    Nisha Ji aap ki recipe bahut..bahut..bahut achi hota hai Thank uNisha ji
    निशा: बहुत बहुत धन्यवाद.

  3. 23 January, 2016 01:07:03 AM Asra

    Nisha Ji aap ki recipes bahut achi hoti hai mai bahut din se Elo Jhelo ki recipe dhund rahi thi aaj mujhe mil gayi thanks a lot Nisha Ji.....
    निशा: असरा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  4. 27 December, 2014 06:30:21 AM chandan choudhary

    wah Kya lgta hai khane me iss ka v jbab nhi...,.

  5. 17 November, 2014 02:31:34 AM aunumeha rai

    Dear nisha jii made methi matar malai and muhhlai parathe its awsome everyone liked it... thnks a lot... for making cooking so easy otherwise it is challenge for me...
    निशा: aunumeha ji, बहुत बहुत धन्यवाद.

  6. 26 October, 2014 03:25:34 AM sneha mishra

    nisha ji maine is diwali me ye elo jhelo try kia, or ye bht achchha bna. sabhi ki pasand b aya.Thank u so much.
    निशा: स्नेहा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  7. 15 October, 2014 01:07:13 AM dipali

    Nisha Madam, I like very much this recipe and i like every recipes.
    निशा: दिपाली जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  8. 28 September, 2014 01:29:51 AM laxmi


    निशा जी नमस्ते, प्लीज दीवाली के लिए नमकीन और मीठा में कुछ नई रेसिपी अपनी वेबसाइड में डालिए ना, मैं हमेशा आपकी रेसिपी पढ़कर ही कुकिंग करती हूं, मुझे कुकिंग का काफी शौक है और आपकी रेसिपी काफी ईजी लगी है, जो झटपट बनती है और अच्छी बनती है। धन्यवाद

  9. 14 September, 2014 11:55:33 PM Sadhana Verma

    Hello MamHow are you.....hope fine. mam I hav tried Elo jhelo that comes very crispy and tastyThank you very much mam.Sadhana
    निशा: साधना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  10. 25 July, 2014 10:46:33 PM Gurmit Kaur Mit

    Thanks Nisha. aaj bna kar dekhungi agar kujh problem huyi to kal question puchhungi..