मक्के के आटे की इडली - Cornmeal Idli Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,62,055 times read
मक्के के आटे में फाइबर, कैल्सियम और बहुत सारे मिनरल्स और विटामिन होते है यह शरीर को गरमाहट भी देता है. सर्दियों के मौसम में हम मक्के के आटे से रोटी, परांठे तो बनाते ही हैं. मक्के के आटे की इडली भी बह्त स्वादिष्ट बनती है.
Read: Cornmeal Idli Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Cornmeal Idli
- मक्के का आटा - 1 कप
- दही - 1 कप ( फैट लीजिये)
- तेल - 2 टेबल स्पून
- हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून
- करी पत्ता - 10-12
- राई - आधा छोटी चम्मच
- चना दाल - 1 छोटी चम्मच
- उरद दाल - 1 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च - 1-2 बारीक काट लीजिये
- अदरक - 1/2 - 1 इंच टुकड़ा, कद्दूकस कर लीजिये
- नमक - 1 छोटी चम्मच नमक (स्वादानुसार नमक)
- ईनो फ्रूट साल्ट - 3/4 छोटी चम्मच (पोना छोटी चम्मच
विधि - How to make Spicy Cornmeal Idli
पैन में 2 टेबल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, तेल में राई डाल दीजिये, राई तड़कने के बाद, चने की दाल और उरद की दाल डाल दीजिये. दालें हल्की ब्राउन होने के बाद हरी मिर्च, अदरक और करी पत्ता डाल दीजिये हल्का सा भूनिये, और अब मक्के का आटा डालिये. मक्के के आटे को लगातार चलाते हुये, 2-3 मिनिट तक भून लीजिये.
भुने मक्के के आटे को प्याले में निकाल लीजिये. दही और नमक डालकर मिक्स कीजिये, हरा धनियां भी डालकर मिक्स कर दीजिये. मिश्रण को इतना पतला बनाना है, जितना कि दाल चावल की इडली का मिश्रण होता है, आधा कप पानी मिला लीजिये, अगर मिश्रण गाढ़ा लग रहा हो, तो 1-2 टेबल स्पून पानी और मिला दीजिये. मिश्रण को 10 मिनिट रख दीजिये.
कुकर में 2-3 कप पानी डालकर गरम होने रख दीजिये. इडली स्टेन्ड के खांचों में तेल लगाकर चिकना कर लीजिये. मिश्रण फूल कर तैयार हो गया है, सारी तैयारी के बाद मिश्रण में इनो फ्रूट साल्ट डाल कर, चमचे से चलाते हुये मिक्स कर लीजिये. खाचों में थोड़ा थोड़ा मिश्रण डाल कर स्टेन्ड में लगा लीजिये.
कुकर के पानी में उबाल आने के बाद इडली स्टेन्ड को कुकर में रख दीजिये और कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये, ढक्कन के ऊपर सीटी मत लगाइये, और 12-14 मिनिट इडली को पकने दीजिये, गैस की प्लेम इतनी जलती रहे कि कुकर में के पानी में हमेशा गैस बनती रहनी चाहिये. 14 मिनिट बाद कुकर का ढक्कन खोलिये, और चाकू इडली में गढ़ाकर चैक कीजिये, मिश्रण चाकू से चिपक कर नहीं आता. इडली पक कर तैयार हो गई हैं.
इडली स्टेन्ड को कुकर से निकाल कर खांचे अलग करके रख दीजिये. इडली ठंडी होने के बाद चाकू की सहायता से खांचो से निकाल कर प्लेट में रख लीजिये. गरमा गरम बहुत ही स्वादिष्ट स्पंजी मक्के के आटे की इडली बन कर तैयार है. मक्के के आटे की इडली को मूंगफली के दाने की चटनी या नारियल की चटनी या हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव:
- सारी तैयारी के बाद ही मिश्रण में इनो फ्रूट साल्ट मिलाइये.
- ईनो फ्रूट साल्ट की जगह खाने का सोडा भी डाला जा सकता है.
- मिश्रण में अपनी मन पसन्द सब्जिया बारीक काट कर, डालकर सब्जी वाली मक्के की इडली बना सकते हैं.
Cornmeal Idli Recipe Video - Makke ke Aate ki Idli Recipe
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Hello Nisha ji. I tried this recipe but even after steaming for a good 30 mins, my idly didn't cook. The batter remained wet. What could be the reason please help.
Aapka alag alag Palawan dekh ke acha lagta hai aur sikhne ka mauka milta hai. Aur usse ghar par try karte rahti hu. Aisahi naya naya pakwan sikhate rahiye. Thanks
Manisha kujur जी, आपके इस सहयोग और प्रशंसा भरे शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
Makki ka aata bhunana kyo zaruri hai
निशा: श्रद्धा जी, मक्की का आटा भूनने से इसमें कच्चा स्वाद नही रहता. इसलिए इसे भूनकर ही डालें.
Nisha ji mere banai makki ki idli pakte wqt to fuli lekin baad me pichak gayi aur fluppy b nai Hui.aisa kyo?
निशा: अनुराधा जी, बैटर पतला हो या ईनो फ्रूट साल्ट अधिक हो तब एसा हो सकता है. ईनो फ्रूट साल्ट डालकर बैटर को हल्का सा फैंटिए, ज्यादा न फैंटिए और तुरंत इडली को पकने के लिये रख दीजिए, इडली अच्छी और फूली बनेगी.
agar idli me yogurd nahi dala to chalega ka didi
निशा: कंचन जी, इडली को फूलने के लिये इनो फ्रूट साल्ट या बेकिंग सोडा यूज किया जाता है और ये तभी काम करता है जब कि रेसिपी में कुछ खट्टी चीज मिली हो, दही खट्टा होता है और रेसिपी को अच्छा स्वाद भी देता है, इसलिये दही का यूज किया जाता है, अगर आप दही नहीं यूज करना चाहते तो दही की जगह नीबू के रस का यूज कर सकते हैं.
मक्की का आटा इस इडली से पहले कभी इतना सुपाच्य नहीं था। साधारण इडली की तरहं यदि सोडा प्रयोग न करना हो तो क्या फर्मेंटेशन करके बना सकते हैं।
निशा: राकेश जी, सूजी, चावल के आटे या बेसन या मक्के के आटे से इडली इसी तरह इनो या बेकिंग सोडा डालकर बनाई जाती हैं.
Makka Ki idli khati bhut bani or much idli kachi rah gyi
निशा: अनीता जी, दही की मात्रा थोडी़ कम कर लीजिए और बैटर की कंसीस्टेंसी सही न हो साथ ही वो अच्छे से पके नहीं तो इडली सहीं से नहीं बन पाती है.
Hlo mam, bina dhai k idli ban skti h kya.
निशा: जी हां आप इसे बिना दही के भी बना सकते हैं.
namaste nisha ji main phli baar aapse baat kr rhi hu.aapki recipes simple n kmaal ki h.lekin meri makki ki idli bhut gili rhi kafi steaming ke baad bhi.atte ko fry krne ke danda hone ke baad curd milane h kya??? maine hot me milaya tha pls answer
निशा: बैटर की कंसीस्टेंसी सही न होने के कारण इडली सहीं से नहीं बन पाती है.