श्रीखन्ड - Shreekand Recipe - Shrikhand Recipe

Shreekand Recipe

श्रीखन्ड (Shrikhand) की शुरूआत तो गुजरात से हुई थी लेकिन अब यह पश्चिमी भारत तक ही सीमित न रहकर सारी दुनियां में पसन्द किया जाता है.

पहले तो इसे केवल जन्माष्टमी पर ही बनाया जाता था लेकिन अब इसे खाने के उत्सवों के साथ साथ सामान्य खाने के बाद में डिजर्ट के रूप में उपयोग किया जाता है. इसे बनाना एकदम आसान है. तो आइये आज हम श्रीखन्ड (Shrikand Recipe) बनायें.

Read this recipe in English - Shrikhand Recipe

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Shreekand Recipe

  • ताजा दही - 500 ग्राम (2 1/2 कप)
  • पाउडर चीनी - 50 ग्राम (1/4 कप)
  • केसर के धागे - 8 से 10
  • दूध - 2 टेबल स्पून
  • छोटी इलायची - 2
  • पिस्ते- 6 से 7 
  • बादाम -  4

विधि - How to make Shreekand Recipe

ताजा दही को मलमल या पतले साफ कपड़े में बांध कर 2 घंटे के लिये लटका दीजिये,  हाथ से दबा कर दही से सारा पानी निकल दीजिये.

2 घंटे के बाद, कपड़े में गाढ़ा दही रह जाएगा. कपड़े को थोड़ा सा और दबा दीजिए ताकि पानी रह गया हो तो वो भी अच्छे से निकल जाए. इसके बाद, दही को प्याले में डाल लीजिए. 

केसर के धागे दूध में डालकर रख दीजिये, 5 से 10 मिनिट में केसर दूध में घुल जाएगा. 

इसी बीच, बादाम और पिस्तों को पतले टुकड़ों में काट लीजिए. इलायची को भी कूटकर पाउडर बना लीजिए.  

दही को थोड़ा सा फैंट लीजिए और इसमें पाउडर चीनी और इलाइची डाल कर मिला दीजिये.

मिश्रण में केसर का दूध डाल कर अच्छी तरह मिलाइए. आधे कतरे हुये बादाम और पिस्ते डाल कर मिला दीजिये, आधे बचा लीजिये जो श्रीखंड को सजाने के काम आयेगे. सारी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. 

श्रीखन्ड बन गया है, श्रीखन्ड को छोटे प्याले में निकाल कर बचे हुये बादाम पिस्ते डालकर सजाइये. श्रीखन्ड के प्याले को फ्रिज में रख दीजिये, दो घंटे बाद प्याले को फ्रिज से निकालिये और ठंडा ठंडा श्रीखन्ड परोसिये और खाइये.

4 लोगों के लिये

Shreekand Recipe video

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 14 June, 2019 11:14:01 AM

    Wah

    • 20 June, 2019 07:14:11 AM NishaMadhulika

      Yes

  2. 04 May, 2019 05:42:06 AM Shikha

    Kya shrikhand chhach se ban skta h

    • 04 May, 2019 07:09:54 AM NishaMadhulika

      Shikha , yes aap vo bhi use kar skte hai

  3. 04 May, 2019 05:41:55 AM Shikha

    Kya shrikhand chhach se ban skta h

    • 04 May, 2019 07:09:37 AM NishaMadhulika

      Shikha , yes aap vo bhi use kar skte hai

  4. 07 March, 2019 06:27:10 AM SUSHIL KUMAR VYAS

    ise 5-10 days rkhane ke liye kya kre

  5. 25 September, 2018 12:54:29 AM Chanchl meena

    Super mem

    • 25 September, 2018 05:06:01 AM NishaMadhulika

      Chanchl meena जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका.

  6. 16 April, 2018 09:10:08 PM Kirti

    Mem dahi aur shakkar ka exact measurement kitna hota he....yadi dahi jyada ho to shakkar kitna le..