कटहल का अचार - Kathal Achar – Jackfruit Pickle Recipe
- Nisha Madhulika |
- 4,94,093 times read
खाने के साथ अचार और चटनी तो आपको अच्छी लगती हीं होंगी. इस समय बाजार में कच्चा कटहल मिल रहा है. आईये आज कटहल का अचार (Kathal Pickle Recipe- Jackfruit Pickle Recipe) बनाते हैं
कटहल का अचार बनाने के लिये एकदम कच्चा कटहल लीजिये
Read - Kathal Achar – Jackfruit Pickle Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Kathal Pickle
- कटहल - 500 ग्राम
- सरसों का तेल - 1 कप
- पीली सरसों - 3 टेबल स्पून
- अदरक पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- नमक - 1.5 छोटी चम्मच
- सौंफ पाउडर - 2 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- हींग - 1/4 छोटी चम्मच से कम
- अजवायन - 1 छोटी चम्मच
- मेथी के दाने -2 छोटी चम्मच
- जीरा - 2 छोटी चम्मच
- काली मिर्च - 1 छोटी चम्मच
- काला नमक - 1 छोटी चम्मच
विधि - How to make Kathal Pickle
कटहल कच्चा और सफेद वैराइटी का लीजिये, इसको दुकानदार से ही छिलवा कर लाइये.
कटहल को काटने के लिए हाथों पर तेल चुपड़ कर कटहल के बीजों से छिलके हटाते हुये 1-1 इंच के टुकड़ों में काट लीजिये.
कटहल भाप में पकाइए
कटहल के टुकड़ों को कुकर में भाप में उबाल लीजिये. इसके लिए एक बड़े बर्तन में एक गिलास पानी डालिये और इसके अंदर एक स्टेन्ड रखिए और बर्तन को ढककर गैस अॉन कर दीजिए और पानी में उबाल आने दीजिए. अब एक ऎसा बर्तन ले लीजिए जोकि इस बड़े बर्तन में आ जाए. इस बर्तन में कटहल के टुकड़े भर लीजिए.
पानी में भाप बनते ही, कटहल भरे बर्तन को स्टेन्ड के ऊपर रखिए और बर्तन को ढककर कटहल के नरम होने तक पकने दीजिए. बीच-बीच में इसे चैक कर लीजिए.
इसी बीच साबुत मसालों को पीसकर तैयार कर लीजिए.
12 मिनिट बाद में. कटहल को चैक कीजिए, कटहल हल्के नर हो गए हैं. इन्हें 3 से 4 मिनिट और भाप में पकने दीजिए. इसके बाद, इन्हें फिर से चैक करके, गैस बंद कर दीजिए और बड़े बरतन से कटहल वाला बरतन बाहर निकाल कर रख दीजिए.
अचार बनाइए
पैन में तेल डालकर अच्छे से गरम कीजिये. तेल के गरम होने पर गैस को धीमा कर दीजिए और पैन में हल्दी पाउडर, हींग और कटहल डालकर अच्छी तरह 2 मिनिट लगातार चलाते हुए मिक्स कर लीजिए.
गैस बंद कर दीजिए और कटहल में पिसे हुए मसाले, लाल मिर्च पाउडर, सौंफ पाउडर, नमक, अदरक पाउडर और काला नमक डाल दीजिए. सारी चीजों को अच्छे से मिलने तक मिक्स कर दीजिए. कटहल का अचार बनकर तैयार है, इसे प्याले में निकाल लीजिए.
आप चाहें तो अचार को अभी खा सकते हैं लेकिन अचार का असली स्वाद 4 दिन बाद मिलेगा जब अचार में सारे मसाले अच्छे से ज़ज़्ब हो जाएंगे और अचार अच्छे से खट्टा भी हो जाएगा.
कटहल के स्वादिष्ट अचार को आप चपाती, परांठे, पूरी, चावल, खिचडी़ या जिसके साथ भी खाना चाहें खा सकते हैं. अचार के पूरी तरह से ठंडा होने पर इसे किसी कांच के कन्टेनर मे भर कर रख लीजिये और 1 माह तक इसके स्वाद का मज़ा लीजिए. अगर आप इसे ज्यादा दिन तक उपयोग करना चाहें तो कन्टेनर में इतना तेल डाल दें कि अचार तेल में डूबा रहे. तेल में पूरी तरह से डूबे रखे इस अचार का सेवन 6 महीने तक किया जा सकता है.
सुझाव
आप चाहें तो कटहल को नमक वाले पानी में डाल कर उबाल कर भी बना सकते हैं. कटहल को उबाल लेने के बाद इसका पानी निकाल लें. बाद में, इसे सूखे कपड़े पर डालकर धूप में 2-3 घंटे सूखने के लिए रख दीजिए और अचार तैयार कर लीजिए.
अचार में किसी भी प्रकार की नमी नहीं आनी चाहिए. अचार बनाने के लिए जो भी बरतनों का उपयोग कर रहे हों उसे पहले उबलते पानी से धोएं और धूप में अच्छी तरह सुखा लें. इसमें किसी भी तरह की नमी ना हो. अचार को हमेशा सूखे और साफ चमचे से निकालिये.
Kathal Achar – Jackfruit Pickle Recipe Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
We are foodies and we are travellers. In our journeys we have come across many hidden recipies that are handed down one generation to the next. They are pure and honest. They are not available outside these families. Pickle Monk is an attempt to bring these hidden wonders to you, the descerning, appreciative connosier of great food.
Meroka aapka aachar ki resapi bhot aacha tha meroko aapka fona nabar dejiya
Madam Maine Kathal Ka achar Dala Par wo Aaj teen mahine baad bhi gala nhi hai, shayad Maine banate time Steam Kam Kiya tha, ab kya kr sakte hai gaalane ke liye.
Nisha ji, kathal ke achar mein thoda namak tez ho gaya. Usko kaise adjust karein. Pls suggest
Shobha jha, Aap achar me oil ki quantity bda deejiye
टिप्पणी nish ji kiya hum ise pilastick ke kantenar me rakh sakte h.
Yes jannat
टिप्पणी mam meara ek sabaal kya mai poch sakti h
Yes jannat