जिमीकंद का अचार - Yam Pickle - Yam Pickle Recipes


जिमीकन्द या सूरन के शेल्फ लाइफ भले ही कम होती है लेकिन गुण और स्वाद में इसका कोई मुकाबला नहीं. आप चाहे तो इसे तुरन्त बना कर भी प्रयोग कर सकते हैं.

Read - Yam Pickle - Yam Pickle Recipes In English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Suran Ka Achar

  • जिमीकंद - 250 ग्राम
  • नमक - 1.5 छोटी चम्मच
  • मेथी दाना - 2 टेबल स्पून (दरदरी पिसी हुई)
  • पीली सरसों - 2 टेबल स्पून (दरदरी पिसी हुई)
  • हींग - 2-3 पिंच
  • हल्दी - 1 छोटी चम्मच
  • अजवायन - 1/2 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • सिरका - 3 टेबल स्पून
  • सरसों का तेल - ¼ कप (4-5 टेबल स्पून)
  • काली मिर्च - ½ छोटी चम्मच

विधि - How to make Yam Pickle

जिमीकंद को छीलकर ½-½ इंच के छोटे-छोटे टुकडों में काट लीजिए. अच्छी तरह धोकर कुकर में डाल दीजिए और 1 कप पानी डाल कर उबाल लीजिए. 1 सीटी आने पर गैस धीमी कर दीजिए और धीमी आंच पर 2-3 मिनिट और उबलने दीजिए. गैस बन्द कर दीजिये और कुकर का प्रेशर खतम होने पर जिमीकंद को कुकर से निकाल लीजिये.

जिमीकंद को छलनी में डाल लीजिए, अतिरिक्त पानी निकलने के बाद, सूती कपडे़ के ऊपर फैलाकर 2 घंटे के लिए धूप में या पंखे के नीचे रख कर सुखा लीजिए.

जिमीकंद के सूख जाने के बाद, प्याले में रख लीजिए. अब नमक, मेथी दाने का पाउडर, पीली सरसों का पाउडर, हींग, हल्दी पाउडर, अजवायन, लाल मिर्च पाउडर, सिरका और सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह मिलने तक मिला लीजिए. काली मिर्च पाउडर भी डाल कर मिला दीजिए. अचार बनकर तैयार है.


अचार को आप अभी भी खा सकते हैं, लेकिन अचार का असली स्वाद 3 दिन बाद ही आता है जब मसाले अच्छी तरह जिमीकन्द के टुकड़ों में जज़्ब हो जाएंगे. अचार को रोजाना 1 बार चमचे से ऊपर-नीचे करते हुये मिला दीजिये. जिससे मसाले सही से मिक्स हो जायेंगे.

अचार के कन्टेनर को धूप हो तो धूप में 3-4 दिन के लिये रख दीजिए और यदि धूप नहीं तो अन्दर ही रखा रहने दीजिये.

जिमीकंद के अचार को 1 माह तक खाने के लिए उपयोग किया जा सकता है. अचार को फ्रिज में रख कर खायेंगे तब अचार को 6 माह तक रख कर खाया जा सकता है.

सुझाव:

  • अचार बनाते समय जो भी बर्तन इस्तेमाल करें, वे सब सूखे और साफ हों. अचार में किसी तरह की नमी और गन्दगी नहीं जानी चाहिये.
  • अचार के लिये कन्टेनर को उबलते पानी से धोइये और धूप में अच्छी तरह सुखा लीजिये. कन्टेनर को ओवन में भी सुखाया जा सकता है.
  • जब भी अचार कन्टेनर से निकालें, साफ और सूखे चम्मच का प्रयोग कीजिये, अचार जल्दी खराब नहीं होते.

Jimikand Pickles Recipe - Yam Pickle recipe

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 11 June, 2018 09:00:32 PM Chanchal Bharti

    जी आप लोग अचार को शीशे की बर्तन में ही रखे

    • 12 June, 2018 01:20:04 AM NishaMadhulika

      Chanchal Bharti जी, आप चाहें तो अचार को प्लास्टिक, शीशे जिसमें चाहें रख सकते हैं.

  2. 11 June, 2018 08:57:25 PM Chanchal Bharti

    Thank achar guru

    • 12 June, 2018 01:20:39 AM NishaMadhulika

      Chanchal Bharti जी,रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  3. 01 December, 2017 05:22:42 AM Atalas

    Jimikand kya h suran KO hi khte h n
    निशा: जी हां आप सही समझे हैं जिमीकंद को ही सूरन भी कहा जाता है.

  4. 11 January, 2017 06:16:22 AM Kalpana

    Thanks mam Aapki sari recipes bhut taste or easy method to take
    निशा: कल्पना जी, धन्यवाद.

  5. 19 October, 2016 08:14:26 PM पुस्पा कुमारी

    अचार को प्लास्टिक के बरतन मे रख सकते है
    निशा: पुस्पा जी, बिल्कुल रख सकते हैं.

  6. 15 August, 2016 11:02:10 PM Rani

    मैडम क्या विनेगर की जगह हम नींबू प्रयोग में ला सकते है ?
    निशा: रानी जी, कर सकते हैं.

  7. 10 March, 2016 09:30:02 PM Mrs.diksha rahul thakre

    my faverait racipes
    निशा: दीक्षा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  8. 10 November, 2015 09:38:42 PM poonam gupta

    Hello MamYour all recipes is very tasty and easy method to makeThank u very much.
    निशा: पूनम जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद.