तिल आटे की बर्फी - Til Atta Barfi Recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,80,690 times read
सर्दी के मौसम में तिल से बनी चीजें सभी को पसंद आतीं हैं. तिल से तिल के लड्डू, तिल की बर्फी, तिल की चिक्की आदि बनाई जातीं है. इसी सीरीज में आज हम तिल और आटे की बर्फी बनाने जा रहे हैं.
Read - Til Atta Barfi Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Til Atta Barfi
- तिल - 1 कप (130 ग्राम)
- गेहूं का आटा - 1 कप (150 ग्राम)
- चीनी - 1 कप (250 ग्राम)
- देशी घी - 1/2 कप से थोड़ा कम (100 ग्राम)
- काजू - 10-12
- बादाम - 10-12
- इलायची पाउडर - ½ छोटी चम्मच
विधि - How to make Til Atta Barfi
पैन को आग पर रख कर गरम कीजिये, तिल डालिये और मीडियम आग पर तिल को लगातार चलाते हुए हल्का सा कलर चेंज होने और तिल के फूलने तक भून लीजिए. भूने हुए तिल को प्याले में निकल लीजिए.
कढ़ाई में घी डालकर इसमें आटा डालकर मीडियम फ्लेम पर, लगातार चलाते हुये अच्छी महक आने तक, हल्का ब्राउन होने तक और आटे से घी अलग होने तक भून लीजिये. भूने आटे को अलग प्याले में निकाल कर रख लीजिये.
काजू और बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए.
चाशनी बनाएं
पैन में चीनी और आधा कप पानी डाल दीजिये और चाशनी को चीनी घुलने तक पकने दीजिये, चाशनी के घोल से 1-2 बूंद प्लेट में टपकायें. अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देख लीजिए, चाशनी उंगली और अंगूठे के बीच चिपकनी चाहिये, चाशनी मे अच्छा लम्बा तार बन रहा हो तो चाशनी बनकर के तैयार है. गैस धीमी कर दीजिए और चाशनी में भूना आटा, भूने तिल, कटे हुए काजू-बादाम और कुटी हुई इलायची भी डाल दीजिए और अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए.
मिश्रण को प्याली में टपका के देख लीजिए, अगर वह जम रहा है तो हमारा मिश्रण बनकर के तैयार है. किसी प्लेट में थोड़ा घी डालकर चिकना कीजिये, बर्फी का मिश्रण प्लेट में डालिये और कलछी से एक जैसा फैला दीजिये, बर्फी के ऊपर कतरे हुये काजू और बादाम डालकर, चम्मच से दबा दीजिये. बर्फी को जमने रख दीजिये.
जमी हुई तिल आटे की बर्फी को अपने मनपसन्द टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिये. बहुत ही स्वादिष्ट बर्फी बन कर तैयार है, तिल आटे की बर्फी को पूरी तरह से ठंडा होने के बाद एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और 1 महीने तक खाते रहिये.
सुझाव
- तिल को हल्के ब्राउन होने और हल्के से फूलने तक भून लीजिये. तिल को ज्यादा मत भूनिये वे स्वाद में कड़वे हो जाते हैं.
- आटे को लगातार चलाते हुए भूनना है.
- चाशनी को जमने वाली कंसिस्टेंसी तक पकाना होता है. चीनी की आधा मात्रा में पानी डालने से चाशनी बहुत जल्द, चीनी घुलने के बाद 1-2 मिनट में ही बन कर तैयार हो जाती है.
Sesame seeds Wheat flour burfi recipe Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Please edit amount of ghee as its written 3 cup
निशा: विभा जी, धन्यवाद हमने इसे ठीक कर लिया है.
Good cocking
निशा: अनिल जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Ghi jyada ho iski vajah se barfI jyda naram ho gai or uske pice nai ho rahe to thik kese kare ?Please reply jaldi karna mam
निशा: रश्मि जी, आप इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दीजिए ये सैट हो जाएगी उसके बाद इसे आप अपने मनपसंद आकार में काट सकते हैं.
I made this sweet now and it has come out amazing. I just can't stop eating. Can we use gud instead of sugar. If yes then tell the quantity of gud should be used.
निशा: अमृ्ता जी, हां, आप चीनी की जगह गुड़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. चीनी की मात्रा के बराबर ही गुड़ ले लीजिए.
can we use gud ..on sugar..
निशा: अर्चना जी, हां आप गुड़ इस्तेमाल कर सकती हैं.
Hello Nisha Ji, Meri aate ki barfi thik se jam nahi rahi hai mai usake liye kya karu taki wo jyada mithi b na ho or jam b jaye
thoda ni lea saktea yea sara saman
aunty bht tasty bani atta burfi....thank u aunty....mujhe phele kahana banane mei bilkul interest nahi...bs ek din main ne apki website se ek recipe bani bht tasty bani...mera interest bhad gya or main ne bht sari recipes bani.....aap bht ache se or easy tarah se sikha dete ho sb chze.....u r great aunty....
निशा: पायल जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Agar mai til ki jagah halim use kar sakti hun kya.
निशा: वर्षा जी, ये तिल आटे की बर्फी है तिल से ही बनेगी.
Nisha ji thank you....1st time bnayi mene barfi very testy.. ....
निशा: प्रवेश जी, बहुत बहुत धन्यवाद.