बेसन चूरमा - Rajasthani Besan churma recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,54,038 times read
बाफला या बाटी के साथ चूरमा और चूरमा के लड्डू बहुत पसंद किये जाते हैं. चूरमा अनेको तरह से बनाया जाता है, जैसे बाटी चूरमा, बाजरे का चूरमा, आटे का चूरमा वगैरह. आज हम इसी श्रंखला में पारंपरिक राजस्थानी बेसन का चूरमा बनाने जा रहे हैं.
Read - Rajasthani Besan churma recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Besan Churma
- बेसन - 2 कप (200 ग्राम)
- सूजी - ½ कप (80 ग्राम)
- बुरा - 2 कप से कम (250 ग्राम)
- घी - ¼ कप
- काजू - 20-25
- बादाम - 20-25
- इलायची - 10-12
- घी - बेसन तलने के लिए
विधि - How to make Besan churma ladoo ?
बेसन और सूजी को एक बर्तन में निकाल लीजिये और घी डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये. पानी की सहायता से सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिये, गूंथे आटे को 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये. इतना आटा गूथने में 1/3 कप पानी लगा है.
जब तक आटा सैट होता है, तबतक काजू और बादाम को छोटा-छोटा काट लीजिये, इलाइची को छील कर पाउडर बना लीजिये.
गूंथे हुये आटे से रोटी के बराबर लोई तोड़ लीजिए. इतने आटे से लगभग 10 लोईयां बनाकर तैयार कर लीजिये. एक लोई उठायें और लोई को हाथ से गोल करें और दोनों हथेलियों के बीच में रखें, दबाकर चपटा कर लीजिए, प्लेट में रख लीजिये, सभी लोइयों को इसी प्रकार बनाकर तैयार कर लीजिए. कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये, घी के मीडियम गर्म होने पर इस चपटी लोई को तलने के लिये घी में डाल दीजिये.
4-5 लोइयाँ घी में एक साथ डाल कर मीडियम -धीमी आग पर तलें जब ये चारों ओर से गोल्डन ब्राउन हो जाएं तब प्लेट में निकाल लीजिए. एक बार के गोले तलने में लगभग 6-7 मिनिट तक का समय लग जाता है. इसी तरह सारी लोइयाँ तल कर तैयार कर लीजिए और ठंडा होने दीजिये.
तली हुई लोइयों को खलबट्टे में डालकर के तोड़ कर पीस लें, यदि चूरमा में मोटे टुकड़े हों तो पिसे हुये चूरमे को छलनी में छान लें और ज्यादा मोटे टुकड़ों को फिर से खलबट्टे या मिक्सर की मदद से बारीक पीस लीजिये.
कढ़ाई में 2 - 3 टेबल स्पून घी डालकर हल्का गर्म करें और पीसा चूरमा डाल कर धीमी आग पर लगातार चलाते हुए 5-6 मिनिट के लिए भून लीजिए. जब इसका कलर हल्का ब्राउन हो जाए और सुगन्ध आने लगे तब गैस बंद कर दीजिए. चूरमा को प्याले में निकाल लें और इसमें बूरा, इलाइची पाउडर, बादाम और काजू डालकर अच्छी तरह मिला लिजिये. चूरमा बनकर तैयार है.
चूरमा से लड्डू बनाने के लिए: इसमें थोडा़ सा घी इतना घी कि चूरमा बाइन्ड हो सके, डाल दीजिए . लड्डू बनाने का मिश्रण तैयार है. अब इस मिश्रण से एक मुठ्ठी भर कर निकालिये और दोनो हाथों से दबा कर उसे गोल आकार दीजिये. तैयार लड्डू को प्लेट में रखते जाइये. चूरमा लड्डू बनकर तैयार हैं.
बेसन के चूरमा को पूरी तरह ठंडा़ होने के बाद कन्टेनर में भर कर रख दीजिए और 8-10 दिन तक खाते रहिये.
सुझाव:
चुरमा को कढ़ाई में घी डालकर फिर से भून लिया जाय इससे चूरमा का स्वाद और महक दोंनो बढ़ जाते हैं.
Besan ka churma recipe - Besan churma ladoo recipe
Tags
- rajasthani recipe
- Besan ka churma recipe
- Besan Churma
- churma recipe
- rajasthani churma recipe
- rajasthani laddu recipe
Categories
Please rate this recipe:
Aap bahut hi achhe se btati he u r superb Cook nd apki Sari recipes bahut hi tasty lagti he... Maine kch recipes try ki he bahut achhi bni. ..thank you nishamadhulika jee
निशा: जिया जी, अपना अनुभव शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
I like your recipi
निशा: परी जी, धन्यवाद.
Nice churma ke laddu - Ingredients for Besan Churma
निशा: संजय जी, धन्यवाद.
Awsm recipe.. Thank u so much nishaji..
निशा: अक्षता जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद.
nishaji very nice recipe. but mujhe moti choor ladoo video search kiya tho mila nahi. ple moti choor ladoo video upload kiziye. .........thanku mam.
निशा: श्री जी, वेबसाइट पर बूंदी के लड्डू की रेसिपी उपलब्ध हैं, आप उसे देख सकते हैं, अगर ये बूंदी एकदम बारीक बनायें तब ये लड्डू मोतीचूर के लड्डू कहे जाते हैं, बारीक बूंदी के लिये झावा बारीक छेद वाला लेना होता है.
indana aachar ki recipe batyia lease aur ushme dali gane wale liquid ka name mai aapki fan hu and thanks for recipies
ilike your recipe for chorma laddo
निशा: मोना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Regarding above recipe if you take Suji 400 gms,Besan 200gms and Moong mogar flour 200 gms with boora 600 gms then check the taste and also it should be set as burfi with silver foil .
Katta (Rajsthani) Barfi kaise banate hain?
क़या हम बेसन के चूरमे मे मावा भी मिला सकते है्ं?? यदि हाँ तो कब ।
निशा: रेनू जी हां अवश्य मिला सकते हैं, चूरमा बन जाने पर, भुना हुआ मावा मिलायें.