चोकलेट चिप आइसक्रीम - Chocolate Chip Ice Cream
- Nisha Madhulika |
- 6,34,609 times read
ठंडी मुलायम आइसक्रीम और नन्हे नन्हे चोकलेट के टुकडे जो आपकी आइसक्रीम के स्वाद को और भी अधिक बढ़ा देंगे. घर की बनी प्राकृतिक चोकलेट चिप आइसक्रीम (Chocolate Chip Ice Cream) का स्वाद कुछ और ही होता है.
Read this recipe in English - Chocolate Chip Ice Cream
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Chocolate Chip Ice Cream
- फुल क्रीम मिल्क - 2 1/2 कप (500 ग्राम)
- बनीला कस्टर्ड पाउडर - 2 टेबल स्पून
- क्रीम - 1 कप ( 200 ग्राम)
- चीनी - 3/4 कप (150 ग्राम)
- चोकलेट - 1/4 कप (कद्दूकस की हुई)
विधि - How to make Chocolate Chip Ice Cream
कस्टर्ड को आधा कप दूध में गुठलियां खतम होने तक घोल लीजिये, किसी बर्तन में दूध और कस्टर्ड पाउडर मिला हुआ दूध मिलाकरा उबालने के लिये रखिये, दूध में उबाल आने के बाद 5-6 मिनिट चमचे से चलाते हुये पकाइये, चीनी डाल कर मिला लीजिये.
चोकलेट चिप आइसक्रीम (Chocolate Chip Ice Cream) के लिये कस्टर्ड दूध का मिश्रण तैयार है. मिश्रण को नार्मल तापमान पर आने के बाद, चोकलेट चिप आइसक्रीम (Chocolate Chip Ice Cream) के लिये कस्टर्ड एकदम ठंडा होना चाहिये.
ठंडे कस्टर्ड में क्रीम को व्हिप करके मिलायें और 1 बड़ी चम्मच चाकलेट के टुकड़े डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
फैटे हुये मिश्रण में बचे हुये सारे चाकलेट के टुकड़े मिला दीजिये और एअर टाइट कन्टेनर में मिश्रण को डालकर, आइसक्रीम जमने के लिये फ्रीजर में रख दीजिये, 1- 1 1/2 घंटे के बाद जब आइसक्रीम हल्की सी जम जाय तब, कन्टेनर को फ्रीजर से निकालिये, चमचे या बीटर से आइसक्रीम थोड़ा सा फैट दीजिये (इस तरह आइसक्रीम में एअर बबल आ जाते है वह नरम जमती है).
4-6 घंटे में आइसक्रीम जम कर तैयार हो जाती है.
कन्टेनर से चौकलेट चिप आइसक्रीम निकाल कर परोसिये और खाइये.
सुझाव
- यदि आपकी चोकलेट चिप आइसक्रीम (Chocolate Chip Ice Cream) अधिक समय फ्रीजर में रहने के कारण सख्त हो जाये तो इसे परोसने से पहले फ्रीजर से निकाल कर 20 मिनट के लिये फ्रिज में रख दीजिये, जिससे यह मुलायम हो जायेगी.
- चोकलेट चिप आइसक्रीम (Chocolate Chip Ice Cream) के लिये कस्टर्ड बनाते समय इसमें पोदीने की नरम पत्तिया कूट कर मिलाकर आप पोदीना फ्लेवर की चोकलेट चिप आइसक्रीम (Mint-Chocolate Chip Ice Cream) भी बना सकते हैं.
Chocolate Chip Ice Cream video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Agar sugar jyada ho jae to kya Karen pls reply mam
गीतांजली जी, थोडा़ दूध अलग से उबाल कर इसमें मिक्स करके फिर से जमा दीजिए.
Hello mam ye custerd powder kya hoya hai aye Kagan se milta hai?
निशा: पूजा जी, कस्टर्ड पाउडर स्टार्च होता है जिसमें फ्लेवर मिले रहते हैं. इसे आप इसी नाम से किसी भी ग्रोसरी स्टोर से ले सकती हैं.
Hloo mam kya ae recipe hame whatsapp pr bhi mil sakti hai kyaa……………Aa recipe ka koi whatapp grup ho aap ka.....
Ooo.. Wow.... When the match will not be held, I will tell Sakshi to make this.
निशा: महेन्द्र जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Mam Maine aap NE jaise ice cream ke recipe batayi h Maine waise hi ice cream banayi h par woh bikul jam hi nhi rhi h
निशा: दिव्या जी, गर्मियों के मौसम में आइसक्रीम जमने में समय अधिक लग जाता है. बार-बार फ्रिज को खोलने से भी उसकी कुलिंग पर असर पड़ता है. इसलिए आइसक्रीम जमने में थोडा़ अधिक समय लग जाता है.
Mari icecream m ice aajati h kyu?
निशा: पायल जी, आइसक्रीम को एअर-टाइट कन्टेनर में भरकर ना रखा जाए, तो इस पर आइस क्रिस्टल जम जाते हैं.
Yammiiiiiiiii
निशा: ज्योती जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
it,s very sweet and yamiiiiiiiii.ice cream.
निशा: सलमान जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Nisha ji mene suna hai ki ice crem me Gsm n ek dusra power bhi dalte hai jesse ice crem bajar jesi banti hai.kya aap ne jo ingerdients btaye hai wo kaph hai.
निशा: नीलिमा जी, घर मे आइसक्रीम को बिना इनके बना सकते हैं, और आप चाहें तो जीएमएस. और सीएमसी. पाउडर डालकर भी बना सकती हैं.