पफ पेस्ट्री – Puff Pastry Recipe – Homemade Puff Pastry Recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,84,029 times read
घर में बनी पफ पेस्ट्री (Homemade Puff Pastry) बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं. शाम के समय गरमा गरम चाय के साथ ये पेस्ट्री आपको बड़ी अच्छी लगेंगी.
यदि आपके आस पास पफ पेस्ट्री उपलब्ध हो तो बाजार से इन्हें ला सकते हैं या फिर आसानी से घर पर ही पफ पेस्ट्री शीट्स बना सकते हैं. यदि घर पर पफ पेस्ट्री शीट्स बना रहे हैं तो अधिक पफ पेस्ट्री शीट्स बना कर फ्रिज में रख लीजिये और आवश्यकतानुसार उपयोग करते रहिये. घर पर पफ पेस्ट्री शीट्स बनाने की विधि यहां है.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Puff Pastry
- पफ पेस्ट्री शीट्स
- अन्दर भरने के लिये आलू मटर, पनीर या मेवा के टुकडे
विधि - How to make Puff Pastry
पफ पेस्ट्री आप मनचाही भरावन भरकर बना सकते हैं.
- आलू मटर की पेस्ट्री के लिये - उबले आलू और मटर को नमक, हरीमिर्च, अमचूर और गरम मसाला डाल कर थोड़े से तेल में फ्राई कर लीजिये.
- पनीर की पेस्ट्री के लिये - पनीर के बड़े टुकड़े को चाट मसाले से लपेट कर या पनीर के छोटे छोटे टुकड़े करके चाट मसाला मिला कर पेस्ट्री के अन्दर भर सकते हैं.
- मेवा की पेस्ट्री के लिये - काजू किसमिस काट कर भरते हैं.
यदि पफ पेस्ट्री शीट्स आपने फ्रीज की हुई हैं तो आप इन्हें आठ दस घंटे पहले फ्रीजर से बाहर निकाल कर रख दीजिये या फिर आप इन्हें तुरत फुरत माइक्रोवेब में डिफ्रोस्ट भी करके प्रयोग कर सकते हैं.
पफ पेस्ट्री शीट्स लीजिये और अपना मन पसन्द मिश्रण (आलू मटर का) या पनीर का या मेवे का कुछ भी भरिये और किनारों से पानी लगाकर चिपका लीजिये. सारे पेस्ट्री भर कर तैयार कर लीजिये और बेकिंग ट्रे में लगाकर बेक करने रखिये.
ओवन को 230 सेग्रे. पर पहले से गरम कीजिये, ओवन के अच्छी तरह गरम होने के बाद पेस्ट्री की ट्रे ओवन में लगाइये और 20 मिनिट के लिये ओवन सैट कर दीजिये.
20 मिनिट के बाद पेस्ट्री को पलटिये और ओवन को फिर से 10 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये. अब ओवन को 160 सेग्रे. तापमान पर सैट कीजिये और पेस्ट्री को कुरकूरी करने के लिये 10-12 मिनिट के लिये लगा दीजिये. सुनहरी सुनहरी कुरकुरी पेस्ट्री तेयार है.
पेस्ट्री के अन्दर आलू या पनीर है तब तो आपको ये पेस्ट्री जल्दी ही खतम करनी होगीं. मेवा वाली पेस्ट्री आप 4-5 दिन रख कर खा सकते हैं.
Puff Pastry Sheets Recipe video
Tags
Categories
Please rate this recipe:
बेकरी फैन बनाने का तरीका
No Devendra , Thanks for suggestion
Hello mam mere pass samsung hot blast oven hai khari banane ke liye koun se modpar karna hai aur kitne minit rakhna hai
Freezer mein rakhna hai ya fridge mein rakhna hai
निशा: इसे फ्रिज में ही रखना है.
I'm very happy & exited to learn pastry sheet from ur blog... Waiting to learn something new also.. What type of micro oven r u using for the pastry sheet... May I contact with you in whatsup.
निशा: सुजाता जी, बहुत बहुत धन्यवाद, आप किसी भी ओवन में पेस्ट्री शीट को यूज करके डिश बना सकते हैं.
mam maine meva pastry banaya tha lekin wo to biscuit jaisa ban gaya usko leyar q nahi aaya meri kya galti hui hai please muje jawab dijiye aur pastry sheet ko deep freezer me rakhana ya fir freez me rakhana cahiye reply please
निशा: साईं जी, पफ पेस्ट्री को बेलते समय फ्रिज में रख कर पूरा समय का ध्यान रखना होता है, बेक करते समय भी पहले ओवन पूरी तरह गरम हो, तापमान पर्याप्त हो, इनमें से कोई भी कारण हो सकता है कि पफ पेस्ट्री अच्छी तरीके से न बनें, उसमें लेयर्स न बनें. पेस्ट्री शीट को डीप फ्रीज में रखना है.
Hello mamMam, hmm issko Normal microwave mein bna sakte hain
निशा: नेहा जी, इसे नार्मल माइक्रोवेव में नहीं बना सकते हैं.
Can I make it in microwave oven??
निशा: प्रियंका जी. माइक्रोवेव के कन्वेक्सन मोड पर पफ पेस्ट्री बना लीजिये.
kya hum khari ko pressure cooker m bana sakte hai .aur kaise?
please reply ma'm