उरद की दाल की मसाला बड़ी - Urad Dal badi – Masala Urad Dal Vadi Recipe - Urad Dal Mangodi
- Nisha Madhulika |
- 3,63,765 times read
उरद दाल की मसाले वाली बड़ी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है, ये बड़ी बाजार मे बनी हुई तैयार मिलती है, लेकिन घर में बनी जैसी बड़ी का स्वाद कहां?
गर्मियों की कड़ी धूप का फायदा उठाना हो तो आप घर में मूंग दाल बड़ी (Moond Dal Badi) और उरद दाल की मसाले वाली ((Urad Dal badi) बड़िया बनाईये. उरद दाल की मसाले वाली बड़ी बनाने के लिये हम धुली उरद की दाल या छिलका उरद दाल कोई भी ले सकते हैं. यदि छिलका वाली उरद की दाल लेने पर उसे हमको धो कर छिलका उतारना पड़ेगा. आइये शुरू करते हैं उरद की दाल की ये बड़ी बनाना.
Read - Urad Dal badi – Masala Urad Dal Vadi Recipe
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Urad Dal Badi
- उरद की धुली दाल - 1 कप ( 200 ग्राम)
- धनिया साबुत - 1 टेबल स्पून
- सौंफ साबुत - 1 टेबल स्पून
- लाल मिर्च - 2
- काली मिर्च - 8 से 10
- हींग -1 पिंच
विधि - How to make Urad Dal Badi
उरद की दाल को अच्छी तरह साफ कीजिये, धोइये, और पीने के पानी में 4-5 घंटे के लिये भिगो दीजिये.
धनियां, सोंफ, काली मिर्च साफ कीजिये और दरदरा (मोटा मोटा) पीस लीजिये.
भीगी हुई दाल से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये, उरद की दाल को बिना पानी डाले मिक्सर से दरदरी पीस लीजिये.
पिसी हुई दाल को किसी बड़े बरतन में निकालिये और सारे मसाले और दाल को चमचे से ये हाथ से खूब फैटिये, आवश्यकता हो तो 2-3 टेबल स्पून पानी मिलाया जा सकता है.
थालियों को तेल लगाकर चिकना कर लीजिये, हाथ से दाल उठाइये और आप अपने पसन्द के आकार की बड़िया बनाकर तेल लगी थालियों में रखिये, थोड़ी थोड़ी दूर पर बड़ियां तोड़ते जाइये, सारी थाली को बड़ियों से भर लीजिये.
सारी बड़ियां इसी तरह बनाकर थालियां तैयार कर लीजिये. ये बड़ी से भरी थालियां धूप में ले जाकर रख दीजिये. बड़ी सुखाने के लिये साफ जगह चुनिये.
छोटे साइज की बड़ी को तोड़ने में अधिक समय लगता है लेकिन यह जल्दी सूखतीं है और बड़ी की सब्जी बनाने में अधिक सुविधा जनक होती है.
उरद दाल की मसाले वाली (Urad Dal Bodi) बड़ी आप जल्दी सुबह बना लेंगे तो ज्यादा अच्छा है, एक ही दिन में सूख कर तैयार हो जायेंगी. सूखी हुई बड़ियों को थाली से निकालिये, सारी बड़ियों को एक दिन की धूप और दिखा दीजिये.
उरद की दाल की मसाले वाली बड़ी (Urad Dal Masala Badi) तैयार हैं, बड़ी साफ सूखे एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये, 6 महिने और इससे भी अधिक समय तक रख कर आप ये बड़ियां बना कर खा सकेंगे.
Urad Dal badi – Masala Urad Dal Vadi Recipe in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
9306064692
बनी हुई बडी की कैसे बनाये
Urad dal badi me khatapan ke liye kya dalu
Anya sharma ,वैसे तो इसे ऎसे ही बनाते हैं लेकिन अगर आप इसमें थोडी़ खटास चाहती हैं तो इसमें अमूचर का उपयोग भी कर सकती हैं.
Nisha ji aap ka aap ka bahoot bahoot dhanyawad, Bachpan me dadi aur chachi bua log badi ki puri tayaari raat bahr usko dhak ke rakhti thi ki usme thodha kahameer uth jaay, Subah charpai ulti kar us per dalti thi , sukhne me 4 / 5 din lagte the kyo ki yeh sab sardi ke mousam me hota tha, Mai kai saalo se ghar se bahar rahta hu BADI PAYAZ KI SABZI BESAN ki rorti ka apna hi zayka hai. Ghar se kabhi kabhi aa jaati hai bhabhiyo ki kirpa agar ho gai to. Lekin jab se maine aapki recepie dekhi aur try bhi kiya hu, tab se badi ke liye Bhabhiyo ki kirpa ki zarurat nahi padi AAPKA BAHOOT BAHOOT SHUKRIYA.
Nasar Jafri जी, मुझे खुशी है की रेसिपी आपको पसंद आई. अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Urad ki badya fatne k baad bhi hard ho rahi hai ,ise mulayam karne ka tarika btaye plzz.hame ek saath 5k.g.banani hoti hai
निशा: रितु जी, दाल को बिना पानी मिलाये हल्का दरदरा पीसिये. ये दाल आप जितना फैट लेंगी उतनी ही बड़ी मुलायम हो बनेंगी.
Nisha mam namste Kya hum badi ko ovanMein Sukha sakte ha
निशा: राजन जी, वड़ी को ओवन के वजाय पंखे की हवा में सुखायें तो ज्यादा अच्छा है.
Thanku mam apki sari recipes bahut hi aasan or achhi hoti hai ap ese hi btate rahiye or hum bnate rahenge ...
निशा: सुमन जी, मेरे काम को पसंद करने और सराहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
meri bdi dhup jyada na aane ke karan ache se sukh nhi payi to kese sukhaye plz btaye
निशा: निधि जी, बड़ियों को सुखाने के लिये धूप आवश्यक है लेकिन आप इन्हें पंखे की हवा में कपड़े पर फैला कर सुखा सकते हैं.