चावल के पकोड़े (Rice Pakora Recipe)
- Nisha Madhulika |
- 4,78,583 times read
चावल तो हम सभी के घर में रोजाना ही बनाये जाते हैं, चावल के पकोड़े भी बनाकर देखिये ये बहुत स्वादिष्ट बनते हैं. चावल के पकोड़े (Rice Pakoda) बनाने के लिये चावल आप बना लीजिये या फिर आपके पास सुबह के खाने में बने चावल बच गये हैं उनसे ये पकोड़े बना लीजिये, तो आइये आज शाम को चाय के साथ चावल के पकोड़े बनायें.
Read this recipe in English - Rice fritters recipe - Chawal ke pakode
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Rice Pakoda
- बचे हुए/ पके चावल- 1.5 कप
- बेसन- 1 कप
- हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- नमक- ¾ चम्मच या स्वादानुसार
- हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
- अदरक- 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
- तेल- पकौड़े तलने के लिए
विधि - How to make Rice Pakoda
बेसन में पानी डालकर गुठलियां खत्म होने तक मिला लीजिए. बेसन में 1/4 चम्मच नमक, थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से फैंट लीजिए. इस घोल को 5 मिनिट के लिए रख दीजिए.
चावल में नमक, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पाउडर, थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए.
मिश्रण से एक नींबू के बराबर मिश्रण निकालिये, हाथ से दबाकर गोले बनाकर चपटा कर लीजिये, गोल या ओवल कैसा भी जैसा आप चाहें बना कर सारे गोले बनाकर रख लीजिये.
कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिये. तेल में घोल की एक बूंद डालकर चैक कर लीजिए कि तेल गरम हुआ या नही. तेल पर्याप्त गरम है तो यह तुरंत सिककर ऊपर आ जाएगी.
एक चावल का गोल उठाइये और बेसन लपेटकर गरम तेल में डालिये, इसी तरह 4-5 चावल के गोले बेसन लपेटकर एक साथ डालिये और चावल के पकोड़े पलट-पलट कर अच्छे ब्राउन होने तक तल लीजिये. तले हुये पकोड़े प्लेट में नेपकिन पेपर बिछाकर रखिये.
चावल के पकोड़े (Rice Magoda) दूसरी तरीके से बनाइये
बचे हुए चावल को घोल में डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए. गरम तेल में जितने पकोड़े एक बार में तले जा सकें उतने पकोड़े डाल दीजिए और पकोड़ों को पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये. तले हुये पकोड़े प्लेट में नेपकिन पेपर बिछा कर रखिये और सारे पकोड़े इसी तरह तल कर बना लीजिये.
चावल के गरमागरम पकोड़े हरे धनिये की चटनी, चिल्ली सास या टमाटर सास के साथ परोसिये और खाइये.
Rice Pakora Recipe Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
I try it and trust that it's really tasty.THANK YOU so...................................much!!
Manish deewana जी, अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
मैने ये Recipie try करके देखा और मुझे ये बहुत अच्छा लगा! I like it so.................................much!!!!!! #:thanks a lot for share this type of talent:#
बहुत बहुत धन्यवाद मनीषजी
I tried but it all get here and there in oil.i.e.all get broken
पवन जी, बेसन का घोल पतला हो पकोड़ों पर अच्छे से नही लगा हो तो ऎसा हो सकता है.
Thank you so much for giving me such recipe
निशा: भुपेन्द्र जी, मेरी रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Nice recipeThanks
निशा: नाज़ जी, बहुत बहुत धन्यवाद
NYC...I try this recipe and its work..bohot achhese smjhaya h
निशा: माही जी, आप इस रेसिपी को बनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए.
Nice receipe it is
निशा: तबस्सुम जी, धन्यवाद.