दाल पकवान – Dal Pakwan Recipe – Sindhi Dal Pakwan
- Nisha Madhulika |
- 4,39,863 times read
दाल पकवान (Dal Pakwan) की दाल चने की दाल से बनाई जाती है, और पकवान मैदा की करारी पूरी की तरह होते है. दाल पकवान (Dal Pakwan) आप किसी भी छुट्टी के दिन सुबह के नाश्ते में बनाइये सभी को बहुत पसन्द आयेंगे,
दाल पकवान हमने पहली बार अपने भोपाल प्रवास के दौरान सिन्धी परिचित परिवार में खाये थे. उस दौरान हमारे घर में दाल पकवान ही नहीं मूंगफली की पट्टी, चने की दाल की पट्टी बनने लगे थे. दाल पकवान बनाना बड़ा आसान है, इसको बनाने में समय भी कम ही लगता है. आइये दाल पकवान बनायें.
Read this recipe in English - Dal Pakwan Recipe – Sindhi Dal Pakwan
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Sindhi Dal Pakwan Recipe
पकवान बनाने के लिये आटा लगाने के लिये
- मैदा - 200 ग्राम (2 कप)
- तेल - 50 ग्राम (1/4 कप )
- नमक - 3/4 छोटी चम्मच
- जीरा या अजवायन - 1/4 छोटी चम्मच
- तेल - तलने के लिये
दाल बनाने के लिये
- चने की दाल - 200 ग्राम ( 1 कप )
- तेल या घी - 2 - 4 टेबल स्पून
- टमाटर - 2 - 3 मीडियम आकार के
- हरी मिर्च - 1-2
- अदरक - 1- 2 इंच लम्बा टुकड़ा
- हींग - 2 पिंच
- जीरा - आधा छोटी चम्मच
- हल्दी पाउदर - आधा छोटी चम्मच
- धनियां पाउडर - 1 1/2 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच
- नमक - स्वादानुसार या एक छोटी चम्मच
- गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
- हरा धनियां - एक टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
विधि - How to make Sindhi Dal Pakwan
दाल बना लीजिये
चने की दाल साफ कीजिये, धोइये और 2 घंटे के लिये पानी में भिगा दीजिये.
कुकर में भिगी हुई दाल, 1 1/2 - 2 कप पानी, आधा नमक और आधी हल्दी पाउडर डालिये, कुकर बन्द कीजिये और एक सीटी आने के बाद 3-4 मिनिट तक दाल को पकने दीजिये, गैस फ्लेम बन्द कर दीजिये. कुकर खुलने तक दाल के लिये मसाला तैयार कर लीजिये.
टमाटर धोइये बड़ा बड़ा काट लीजिये, हरी मिर्च धोइये, डंठल तोड़िये, अदरक छीलिये और धो लीजिये. टमाटर, हरी मिर्च और आधा अदरक पीस लीजिये, बचे हुये अदरक को पतला पतला काट लीजिये.
कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये, हींग और जीरा डालकर तड़काइये, क्रमश: हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, टमाटर, मिर्च का पेस्ट और कटे हुये अदरक डालिये, मसाले को तब तक भूनिये जब तक कि वह दानेदार न हो जाय या मसाले के ऊपर तेल तैरने लगे.
कुकर खोलिये, भुने मसाले में दाल मिला दीजिये, अगर आवश्यकता हो तो पानी और लाल मिर्च डाल कर मिलाइये, दाल को 2 मिनिट ढककर, धीमी आग पर पकाइये, उबाल आने पर देखिये दाल एक सार हो गई है फ्लेम बन्द कर दीजिये दाल में गरम मसाला और हरा धनियां मिला दीजिये. दाल तैयार हो गई है, और अब पकवान तैयार कर लेते हैं
पकवान बनाइये
मैदा को किसी बर्तन में छान कर निकालिये, मैदा में तेल, जीरा और नमक डाल कर हाथ से अच्छी तरह मिला लीजिये, पानी से पूरी के आटे से थोड़ा सा सख्त आटा गूथिये ( आटा ज्यादा सख्त और ज्यादा नरम नहीं होना चाहिये). गुथे हुये आटे को आधा घंटे के लिये ढककर रख दीजिये.
आटे को तोड़कर छोटी छोटी लोइयां बना लीजिये. एक लोई उठाइये, गोल 6 - 7 इंच के आकार में पूरी बेलिये, चाकू से इस पूरी में 8 -10 जगह दबा कर निशान डाल दीजिये ताकि यह पूरी फूले नही और खस्ता भी बने.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, पूरी गरम तेल में डालिये और मीडियम आग पर हल्का ब्राउन खस्ता होने तक तलिये, एक एक करके सारी पूरी तल कर निकालिये और किसी प्लेट में नैपकिन पेपर बिछा कर रखिये, लीजिये ये पकवान तैयार हैं, गरमा गरमा दाल और ये खस्ता पकवान परोसिये और खाइये.
दाल को और अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिये, दाल में चाट मसाला और हरा धनियां डाल कर पकवान के साथ परोसिये.
Dal Pakwan Recipe – Sindhi Dal Pakwan Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
टिप्पणीchana daal ki Koi aur daal le skte hai kya
आप अपने स्वादानुसार दाल में बदलाव कर सकते हैं.
निशा जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपकी वजह से हमें घर पर अच्छा खाना मिलने लगा हैं।
अरविंद जी, रेसिपी पसंद करने एवं आपके प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
upar di hui recipe mein kitane logon ka khana banta hai
निशा: मनीष जी, इतनी रेसिपी परिवार के 3-4 सदस्यों के लिए पर्याप्त रहेगी.
Thanku so much
निशा: रिचा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
HelloMain aapki bahut saari recipes follow karti hoon.Kal maine daal pakwaan banaya tha.Pakwaan ko isi tarike se banaya.lekin patla belne par bhi pakwan to maida ki papdi jaise bani .Maine bar bar patli karke tali lekin aisi nahi bani.Aap jaan sake to please meri galti bataye.Thanku
निशा: रिचा जी, अगर पकवान अधिक पतला बन रहा है तो बेलते समय उसे थोड़ा मोटा बेल सकते हैं, और आटा यदि अधिक सख्त है तो अगली बार थोड़ा सा आटा सोफ्ट तैयार करें.
दाल पकवानरेसिबि हिन्दी मे
निशा: नारद जी, ये रेसिपी हिन्दी में ही दी हुई है आप इसे देख सकते हैं.
नमस्कार
निशा जी,मैं और मेरे पति जब भी कुछ स्पेशियल व्यंजन बनाना हो तब हमेशा आपकी इस साइट से ही व्यंजन देखकर बनाते है,इसके लिए आपका धन्यवाद,साथ ही दाल पकवान की रेसिपी के लिए भी धन्यवाद,
निशा: जसोदा जी, मेरी रेसिपी को पसंद करने और उसे बनाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Bhut badiya ji
निशा: करण जी, धन्यवाद.