पुदीना परांठा - Pudina Paratha recipe

Podina Parantha Recipe

शाम को खाने में परांठा खाना बहुत पसन्द आता है. Podina Parantha बच्चों को बेहद पसंद आता है. छोटे बच्चों को तो इन परांठे (Podina Parantha) के साथ सब्जी की भी आवश्यकता नहीं होती बस परांठा लिया रोल बनाया बच्चे के हाथ में पकड़ा दिया, वे बड़े प्यार से इस परांठे को खाते हैं. आइये आज शाम के खाने में पोदीना के परांठे (Pudina Parhantha) बनायें.

 Read -  Pudina Paratha Recipe In English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Podina Parantha Recipe

  • गेहूं का आटा - 2 कप
  • बेसन - 1/2 कप
  • तेल - 3-4 टेबल स्पून
  • पुदीना के पत्ते - 1 कप (बारीक कटा हुआ)
  • जीरा - 1/2  छोटी चम्मच
  • नमक - 1/2 छोटी चम्मच से थोड़ा ज्यादा या स्वादानुसार

विधि - How to make Podina Parantha Recipe

Podina Leaves Pudina Leavesपुदीना की पत्तियां तोड़कर पानी से 2 बार धोकर पानी सुखा लिया है और पत्तियों को बारीक कतर लिया है.

आटे में बेसन, 2 छोटी चम्मच तेल, नमक, पुदीन के पत्ते डाल दीजिए. साथ ही जीरे को हाथों से थोड़ा सा मसलकर डाल दीजिए. सारी चीजों को मिक्स कर लीजिए और पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये. इतने आटे को गूथने में लगभग 1 कप पानी लगेगा. आटे को ढककर 20 मिनिट के लिये रख दीजिये.

 20 मिनिट बाद आटे के सैट होने पर, हाथ को थोड़े से तेल से चिकना कीजिए और आटे को मसलकर चिकना कर लीजिए. साथ ही तवा गरम होने रख दीजिए.

आटे से थोड़ा सा आटा निकालिये और गोल लोई बनाकर सूखे आटे में लपेटकर चकले पर रखकर 5-6  इंच के व्यास में बेलिये.  बेले गये परांठे पर 1 चम्मच डालकर इस पर चारों तरफ फैला लीजिए , परांठे को अर्धचंद्राकार में मोड़िये. मोड़ी गई ऊपर की सतह पर तेल इसी तरह लगाइये, फिर से एक बार मोड़ दीजिये और इसे तिकोन का आकार दे दीजिए. इस तिकोन को उठाइये, परोथन (सूखा आटा) लगाकर तिकोने आकार में पतला बेल दीजिये. इसे अधिक पतला मत कीजिये.

गरम तवे पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कीजिए और बेला हुआ परांठा तवे पर डालिये. ऊपर की सतह डार्क होते ही पराठा नीचे की ओर से सिक जाता है. इसे पलट दीजिए और नीचे की सतह सिकने के बाद परांठे पर थोड़ा सा तेल डालिए और पलटकर इस ओर भी तेल लगा लीजिए और अब गैस को मीडियम करके परांठे को हल्का दबाव देकर दोनों और गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए. परांठे को तवे से उतार कर किसी प्लेट पर रखी हुई प्याली या फोइल/ नैपकिन पेपर बिछाकर रखिये, इसी तरह सारे परांठे बनाने हैं.

गरमागरम पुदीने परांठे तैयार है, इतने आटे में 7 परांठे बनकर तैयार हो जाते है़. इन स्वादिष्ट परांठों को अपनी मनपसन्द सब्जी, दही, अचार और चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

परांठे यदि तवे से उतर कर खाने वालों की थाली में आयें तो बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं.

Pudina Paratha recipe Video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 12 September, 2017 07:45:28 AM uday Kumar Dey

    Lemon rice recep +what type rice used
    निशा: उदय जी, बासमती चावल इसके लिये अच्छे होते हैं, और रेसिपी को आप मेरे चैनल पर देख सकती हैं.

  2. 31 May, 2017 08:15:00 PM ममता जैन


    निशा जी मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ और आपकी बहुत सारी रेसिपीज़ मैंने ट्राई कर के पार्टीज़ में बनायी हैं . मैं सबको गर्व से बताती हूँ की ये आपकी रेसिपीज़ हैं . आपने मेरा कुकिंग का शौक़ रेवायव कर दिया है. अब pudina पराँठा बनाऊँगी. थैंक्स एक बार फिर
    निशा: ममता जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपके इन प्रशंसा भरे शब्दों और हमारे साथ बने रहने के लिए.

  3. 16 May, 2016 07:07:18 AM Bhavna

    Hello mam, Pls plain parantha ki recipe btaiye aur ye dhang se kese foole and soft Kese rahe...plzz btaiye
    निशा: भावना जी, प्लेन परांठा की रेसिपी मेरे चैनल उपलब्ध है, इसका वीडियो आप देख सकते हैं.

  4. 19 April, 2016 11:55:11 PM subhash parmar

    already taken with........................giloye

  5. 02 December, 2015 03:19:24 AM onaiza parveen

    Its yammy for breakfast..
    निशा: बहुत बहुत धन्यवाद.

  6. 06 April, 2015 11:01:01 AM Nipu roy

    I am very much thankful u .whatever i dont no ur recipe is always help to me. Thank u.

  7. 06 January, 2015 02:21:33 AM Jyoti Tulsiani

    nisha ji, your receipes are very nice..I am great admirer of u. can u please tell me the receipe of cake without microwave. Thanks
    निशा: ज्योति जी, केक को गैस पर कुकर में आसानी से बनाया जा सकता है. कुकर में केक की रेसिपी वेबसाइट और मेरे चैनल पर उपलब्ध है.

  8. 05 December, 2014 03:06:00 AM suman sahu

    thanks mam. you are the best
    निशा: सुमन जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  9. 29 November, 2014 12:28:39 AM snigdha panda

    Hi....the recipe is quite simple and easy to make at home. Wanted to know do we use only the pudina leaves and not the stem or do we use both.
    निशा: आनन्द जी, परांठे के लिये पोदीने के पत्ते ही लेने हैं.

  10. 29 September, 2014 09:20:29 PM pallavi gorule

    thanks nisha jii aap ki recipes bahot achi he. aagr aap diet recipes muje bata de to bahot aacha hoga. diet recipes ki muje bahot jarurat hai.
    निशा: पल्लवी जी मैं कोशिश करूंगी.