चावल के मुलायम मसाला परांठे Gluten Free Rice Flour Masala Paratha Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,158 times read
नाश्ते में कुछ अलग खाने के लिए आज हम बनाने जा रहे हैं चावल के आटे के मसाला परांठे. इन्हें बनाना बहुत ही आसान होता है. साथ ही ये ग्लूटन मुक्त भी होते हैं, तो ये सेहत के लिए भी काफी फायेदेमंद होते हैं. इन्हें बनाने की सामग्री आपकी रसोई में ही मौजूद है. तो ये स्वादिष्ट परांठे बानाएं और नाशते में आज कुछ अलग और चटपटा सा स्वाद लें.
चावल के मसाला परांठे के लिए आवश्यक सामग्री Ingredients for Rice Flour Masala Paratha
चावल का आटा - Rice Flour - 1 कप (160 ग्राम)
जीरा - Cumin Seeds - ½ छोटी चम्मच
तेल - Oil - 1 छोटी चम्मच
नमक - Salt - ½ छोटी चम्मच से थोड़ा कम
नारियल का बुरादा - Desiccated Coconut - 1 बड़े चम्मच
अदरक - Ginger - 1 छोटी चम्मच, ग्रेट की हुई
हरी मिर्च - Green Chilli - 1 छोटी चम्मच, बरीक कटी हुई
हरा धनिया - Coriander Leaves - 1-2 बड़े चम्मच
डो बनाने की विधि Process of making dough
पतीले में 1 कप पानी, ½ छोटी चम्मच से थोड़ा कम नमक, ¼ छोटी चम्मच जीरा और 1 छोटी चम्मच तेल डालिए. अब इसे ढक कर पानी में उबाल आने दीजिए. उबाल आने पर फ्लेम बंद कर इसमें 1 कप (160 ग्राम) चावल का आटा डाल कर मिलाएं. फिर इसे ढक कर 5 मिनट के लिए रख दीजिए.
समय पूरा होने पर इसे बाउल में निकाल कर चम्मच से मैश कीजिए. फिर इसमें 1 बड़े चम्मच नारियल का बुरादा, 1 छोटी चम्मच ग्रेट की हुई अदरक, 1 छोटी चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च और 1-2 बड़े चम्मच हरा धनिया डालिए. अब इन्हें अच्छे से मिलाएं, फिर हाथ में थोड़ा सा तेल लेकर एक सॉफ्ट डो गूंधिए. गूंध लेने पर इसे 15-20 मिनट के लिए ढक कर रख दीजिए.
परांठे बनाने की विधि Process of making Paratha
हाथ में थोड़ा तेल लेकर डो को अच्छे से मसलिए. फिर जितना बड़ा या छोटा परांठा बनाना चाहते हों उतना डो तोड़कर लोई बनाएं. गोल करके पेड़ा बना कर इसे दबाएं, फिर सूखे चावल के आटे में लपेट कर थोड़ा पतला बेलिए. याद रखिए हल्के हाथ से बेलना है ताकी ये कोनों से कम फटे.
बेल लेने पर तवा गरम करके इसपर थोड़ा घी डाल कर फैलाएं. फिर परांठे को तवे पर रख कर दोनों तरफ थोड़ा-थोड़ा घी लगा कर सेकिए. इसे दोनों तरफ अच्छी भूरी चित्ती आने तक सेकिए, फिर उतार लीजिए. सभी परांठे इसी तरह बेल कर बनाएं. चावल के मसाला परांठे बनकर तैयार हो जाएँगे. इन्हें हरी चटनी और आचार के साथ परोसिए और इनके स्वाद का आनंद लीजिए.
सुझाव Suggestions
डो बनाने के लिए पानी उबालिए, फिर चावल का आटा मिला कर 5 मिनट के लिए ढक कर रख दीजिए.
परांठे को बहुत ही कम प्रेशर लगाते हुए बेलना है.
चावल के मुलायम मसाला परांठे Gluten Free Rice Flour Masala Paratha Recipe
Tags
- quick recipe
- health recipe
- Easy Recipe
- Breakfast Special
- Rice Flour Masala Paratha
- Gluten Free Paratha
Categories
- Special
- Recipe for Kids
- Paratha Recipe
- Indian Regional Recipes
- School Tiffin Recipe
- Featured Recipe
- Latest Recipe
Please rate this recipe: