चीज़ चिल्ली टोस्ट Cheese Chilli Toast Recipe
- Nisha Madhulika |
- 5,834 times read
कभी-कभी पेट भरा होने पर भी कुछ चटपटा खाने का मन होता है, कुछ ऐसा जो जल्दी बन जाए और जिसमें ज़्यादा मेहनत भी न लगे. या फिर कुछ ऐसा जो सुबह के नाश्ते के लिए आसानी से बन जाए. कुछ ऐसा ही आज हम बनाने जा रहे हैं जो झटपट बन जाएगा, चीज़ चिल्ली टोस्ट.
चीज़ चिल्ली टोस्ट के लिए आवश्यक सामग्री Ingredients to make Cheese Chilli Toast
मक्खन Butter - 2-3 बड़े चम्मच
हरी मिर्च Green Chilli - 1 कटी हुई
शिमला मिर्च Green Capsicum- 1 कटी हुई
लाल शिमला मिर्च Red Capsicum- 1 कटी हुई
हरा धनिया Coriander Leaves - 1 छोटा चम्मच
ब्रेड स्लाइस Bread Slice- 4
मोज़रेला चीज़ Mozzarella Cheese- 1 कप (ग्रेटेड)
चिल्ली फ्लेक्स Chilli Flakes- 1 छोटा चम्मच
चीज़ चिल्ली टोस्ट बनाने की विधि Steps to make Cheese Chilli Toast
एक छोटे बाउल में 2-3 चम्मच बटर, 1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, 1 चम्मच बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, 1 चम्मच बारीक कटी हुई लाल शिमला मिर्च (अगर लाल शिमला मिर्च न हो तो स्किप कर सकते हैं) और 1 छोटा चम्मच हरा धनिया डाल कर मिश्रण को मिलाएं. अगर अनसाल्टेड बटर ले रहे हैं तो उसमें स्वाद अनुसार नमक ज़रूर मिला लें.
अब 4 ब्रेड स्लाइस को पेन में एक तरफ से हल्का सा सेकिए. याद रखिए ब्रेड ज़्यादा न सिके और बस एक साइड से ही सेकें. अगर ब्रेड को एक साइड से सेक कर लेते हैं तो चीज़ चिल्ली टोस्ट और क्रिस्पी बनते हैं. अब स्लाइसेस को एक प्लेट में रख कर सेके हुए साइड पर बनाया हुए बटर मिश्रण लगाइए. मिश्रण लगाने के बाद इस पर मोज़रेला चीज़ डाल कर फैलाइए. याद रखिए ब्रेड के किनारों पर बहुत ज़्यादा चीज़ न भरें क्योंकी चीज़ मेल्ट होकर फैलता है. इसके बाद डालें थोड़े से चिल्ली फ्लेक्स, अपनी पसंद से थोड़े कम या ज़्यादा डाल सकते हैं.
अब पेन में 1 चम्मच बटर डाल कर ब्रेड को रखिए और ढक कर सेकिए. 5 मिनट तक धीमी आंच पर सेकने के बाद जब चीज़ अच्छे से पिघल जाए इसे निकाल लीजिए. चीज़ चिल्ली टोस्ट बन कर तैयार हो जाएगा, इसी तरह बाकी की ब्रेड स्लाइस भी सेक लीजिए. बीच से काट कर या वैसे ही केचप के साथ स्वादिष्ट चीज़ चिल्ली टोस्ट का आनंद लीजिए.
सुझाव Suggestions
जब पहली बार ब्रेड को सेकें तो उन्हें हल्का सेकें.
लाल शिमला मिसर्च स्किप भी कर सकते हैं.
अगर अनसाल्टेड बटर ले रहे हैं तो स्वाद अनुसार नमक मिश्रण में मिला लें.
ब्रेड कितनी भी ले सकते हैं.
मोज़रेला चीज़ ग्रेटेड न हो तो प्रोसेस्ड चीज़ भी ले सकते हैं.
चीज़ चिल्ली टोस्ट Cheese Chilli Toast Recipe
Tags
- Recipe for Kids
- North Indian Recipes
- Bread Recipe
- breakfast recipe
- til chawal ladoo
- toast
- snacks
- Cheese Toast
- Chilli Toast
Categories
- Special
- Zero Oil Recipe
- Snacks Recipes
- Recipe for Kids
- North Indian Recipes
- Indian Regional Recipes
- School Tiffin Recipe
- Namkeen Snacks Recipe
- Bread Recipe
- Featured Recipe
- Less Oil Snack
- Starter Recipes
- Street Food Recipes
- Latest Recipe
Please rate this recipe: