रेडी मिक्स से बने गुलाब जामुन । Gulab Jamun with instant mix
- Nisha Madhulika |
- 33,867 times read
रेडी मिक्स गुलाब जामुन झटपट से बनायें और इसके स्वाद का मजा उठाएं.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Gulab Jamun with instant mix
रेडी मिक्स गुलाब जामुन - 1 पैकट (175 ग्राम)
चीनी- 3 कप (800 ग्राम)
इलायची - 4
घी - तलने के लिए
विधि - How to make Gulab Jamun with instant mix
गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले रेडी मिक्स को प्याले में निकाल लीजिए और थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए नरम आटे जैसा गूंथ लीजिए. हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर डो को अच्छे से मसल लीजिए. इतना डो लगाने में आधा कप से भी कम पानी का उपयोग हुआ है. डो को ढक कर 10 मिनिट के लिए रख दीजिए यह सैट होकर तैयार हो जाएगा.
चाशनी बना लीजिये
किसी बर्तन में चीनी और 3 कप पानी डाल दीजिये और चाशनी को चीनी घुलने तक पकने दीजिये, अब चाशनी को चैक कीजिये, चाशनी के घोल से 1-2 बूंद प्लेट में टपकायें. अंगूठे और अंगुली के बीच चिपका कर देख लीजिए, चाशनी उंगली और अंगूठे के बीच चिपकनी चाहिये, चाशनी में तार देखना आवश्यक नहीं है, बस चाशनी में शहद जैसा चिपचिपापन आ जाना चाहिए. चाशनी बनकर तैयार है इसमें इलायची डाल कर मिक्स कीजिए और चाशनी को और 2-3 मिनिट उबाल लीजिए. चाशनी बन कर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए. चाशनी को उतार कर जाली स्टैंड पर रख दीजिए.
गुलाब जामुन बनाइये
10 मिनिट बाद डो सैट होकर तैयार है. हाथ पर थोड़ा सा घी लगा कर इसे मसल लीजिए. अब इस डो से छोटे छोटे टुकड़े तोड़ लीजिए. अब एक टुकड़ा उठाएं इसे हाथों की सहायता से अच्छे से गोल करके प्लेट में रख दीजिए और इसी तरह से सारे आटे से गोले बनाकर तैयर कर लीजिए.
कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये, हल्के गरम घी में गोलों को तलने के डालिये, कलछी से घी को उछालते हुये गुलाब जामुन के ऊपर डालिये, गुलाब जामुन को अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक तलिये, गुलाब जामुन अच्छी तरह गोल्डन ब्राउन तल कर तैयार होता हैं. गुलाब जामुन को प्लेट में निकाल लीजिए. गुलाब जामुन को हल्की गरम चाशनी में डाल दीजिए. एक बार के गुलाब जामुन तलने में 8-9 मिनिट का समय लग जाता है. इसी तरह सारे डो से गोले तल कर चाशनी में डाल कर डुबा दीजिये. इतने मिश्रण से 25 गुलाब जामुन बन कर तैयार हो जाते हैं.
गुलाब जामुन को चाशनी में 1 घंटे के लिए डूबे रहने दीजिए ताकि गुलाब जामुन मीठा रस सोखकर मीठे और स्वादिष्ट हो जायें. स्वादिष्ट गुलाब जामुन को चाशनी में अच्छे से सोक हो जाने के बाद परोसिये और खाइये. आपको इनका स्वाद बहुत पसंद आएगा.
सुझाव
- घी के बदले रिफाइंड तेल में भी गुलाब जामुन तल सकते हैं.
- मिश्रण को अच्छे से मसल-मसल कर चिकना डो बना कर तैयार करें. गुलाब जामुन का गोला जब बनाएं तो ध्यान रखें की उसमें क्रेक नहीं दिखाई दे एकदम चिकना गोल बन कर तैयार होना चाहिए.
- गुलाब जामुन को तलते समय, घी हल्का गरम होना चाहिये, और गैस भी हल्की होनी चाहिए.
गुलाब जामुन रेडी मिक्स से झटपट बनायें । Gulab Jamun with instant mix
Tags
- Recipe for Kids
- North Indian Recipes
- festival recipe
- soya namkeen
- Deep Fry Snacks
- instant recipe Gulab jamun
- sweet dish deewali recipe
- jamun recipe ready-mix recipe
Categories
- Deep Fry Snacks Recipes
- Festival Recipes
- Featured Recipe
- Deepawali Sweets
- Indian Festival Recipes
- Gulab Jamun Recipe
- Desserts Recipe
Please rate this recipe: