How to type in Hindi-हिन्दी कैसे लिखें?

Cafehindi Unicode Typing Tool

क्या आपको हिन्दी टायपिंग में दिक्कत आती है? आज इन्टरनेट पर अनेकों साफ्टवेयर उपलब्ध है. मैं हिन्दी में कैफे हिन्दी टाईपिंग टूल (Cafe Hindi Typing Tool) का प्रयोग करती हूं. आप भी इसे उपयोग कर सकते हैं.

मुझे इस ब्लाग पर अनेकों कमेन्ट यह जानने के लिये आते हैं कि हिन्दी में कैसे टायप करें (How to type in Hindi) या How can i type in HINDI without having a hindi key-board? ?

हिन्दी में टायपिंग कैसे करें?

कैफेहिन्दी टायपिंग टूल से हिन्दी में टायपिंग करना एकदम आसान है. यदि आप टायपिंग नहीं जानते तो इसका हिन्दीपैड (HindiPad) ले आउट यानी ट्रांसलिट्रेशन (Translietration) चुनकर सीधे टायप कर सकते ह. इसमें हिन्दुस्तान लिखने के लिये आपको hindustaan और कैफे हिन्दी टाईपिंग टूल (Cafe Hindi Typing Tool) इसे हिन्दी में लिखता रहेगा. आप इसके जरिये बिना रुके अच्छी खासी स्पीड से टायप कर सकते हैं.

cafehindi_layout_332382157.jpgकैफेहिन्दी टायप टूल में कई कीबोर्ड लेआउट हैं
क्या आप कृतिदेव (Krutidev) या रेमिंग्टन हिन्दी टायपिंग (Remington Hindi Typing) के अभ्यस्त हैं?
यदि आप कृतिदेव फोन्ट्स में टायपिंग करते रहे हैं तो कैफे हिन्दी टाईपिंग टूल (Cafe Hindi Typing Tool) से आप कृतिदेव टायपिंग स्टाइल चुनकर अपनी पुरानी आदत से ही टायपिंग कर सकते हैं.

इसके अलावा कैफेहिन्दी टाईपिंग टूल (Cafe Hindi Typing Tool) में इंस्क्रिप्ट और शुषा (Shusha) पद्धति से भी टायपिंग कर सकते हैं.

इस सॉफ्टवेयर की कीमत को लेकर आप चिंतित नहीं हों क्योंकि यह आपके लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है. यह विभिन्न वेबसाईटों से मुफ्त उपलब्ध है. आप इसे निम्न लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसका साइज सिर्फ 205 केबी है.

Download CafeHindi typing Tool.

इसे चलाने के लिए आपके कम्प्यूटर में नेट फ्रेमवर्क2 (Net framework2) होना आवश्यक है. यदि आपके कम्प्यूटर में नेट फ्रेमवर्क2 (Net framework2) नहीं है तो इसे यहां से डाउनलोड कर लीजिये.

कैफेहिन्दी टायपिंग टूल (Cafe Hindi Typing Tool)  आपको पब्लिकसॉफ्ट और हमारी साइट https://nishamadhulika.com की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा हैं

तो फिर जल्दी से हिन्दी में लिखना शुरू कीजिये.

फोन्ट परिवर्तक

यदि आपके कृतिदेव या किसी अन्य फोन्ट में लिखा मैटर हो और आप इसे यूनीकोड में बदलना चाहते हों तो इस लिंक पर क्लिक करके फोन्ट अपने फोन्ट के मैटर को यूनीकोड में बदल सकते हैं.

https://indinator.com/Converter.aspx

  • Type in Hindi Devanagri Unicode Keyboard
    How to type in Hindi
    Typing in Hindi has never been easier
    free hindi type software

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 23 February, 2018 12:15:12 AM Giriraj

    kaise karen

  2. 17 February, 2018 03:43:20 AM Krishna

    How to type in kruti dev 10 '' सिर्फ़ '' word?

  3. 30 January, 2018 05:07:50 PM सन्तोष सिंह

    मैं इससे पीडीऍफ़ फाइल पर सही टाइप कर सकता हूँ? या नहीं. या कोई अन्य तरीका है. जिससे पीडीऍफ़ फाइल पर हिंदी सही तरीके से टाइप कर सकूं? ms Hindi indic टूल से टाइप करता हूँ तो कई शब्द खराब हो जाते है.

  4. 02 October, 2017 02:38:48 AM rama kant gourha

    कृप्या मेरी समस्या का समाधान किजिये...मैने अब तक देवनागरी लीपी में ही हिन्दी टाइप की है...परन्तु अब कुरती देव10 में टाइप करने को कहा जा रहा है..मै जब भी कुरती देव 10 में अभ्यास करने जाता हूं...देवनागरी पर मेरे उंगलिया चली जाती है...नौकरी का डर है ..मुझे आपके सुझाव का बेसबरी से इंतजार रहेगा कृप्या मेरा मार्ग-दर्शन करे ...
    निशा: रामा जी, आप परेशान न हों थोड़े ही दिन की प्रेक्टिस से आप कृ्ति देव में भी अच्छी तरह काम कर सकेंगे.

  5. 15 September, 2017 09:44:40 PM Jaspal Singh

    is also a very good utility to convert English to any Indian languages automatically.

  6. 03 August, 2017 07:41:36 AM Sajenlutchumanah

    Illumining!

  7. 17 July, 2017 10:15:46 PM ANKESH KUMAR

    Facebook on Karne par easy type Hindi keyboard se Hindi nhi likhata hai

  8. 04 July, 2017 04:26:52 PM bhupendra pratap

    mangal font se rashtra kaise likhe plz jara bataye koi

  9. 21 June, 2017 06:30:21 PM vijendra

    % devlys me konse code se ayega

  10. 19 June, 2017 04:08:32 PM Pankaj Raj

    Hindi likhna. Nahi aat. Hai kya kar