मिल्क मठरी । Milk Mathri | Sweet Mathri । How to make Sweet Milk Mathari
- Nisha Madhulika |
- 30,192 times read
नमकीन मठरी तो आप अक्सर चाय के साथ खाते ही रहते होंगे, आज हमारी मीठी-मीठी मिल्क मठरी आजमाइए, यह टेस्टी और क्रिस्पी स्नैक्स आपके साथ-साथ बच्चों को भी खूब भाएगा.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Sweet Mathri
- मैदा - 2 कप (250 ग्राम)
- पाउडर चीनी - ¼ कप (50 ग्राम)
- घी - 3 टेबल स्पून (40 ग्राम)
- दूध - 1 कप
- जायफल - 1
- तिल - 2 छोटी चम्मच
- नमक - ½ पिंच या स्वादानुसार
- घी - तलने के लिए
विधि - How to make Sweet Milk Mathari
किसी बर्तन में मैदा छान कर निकाल लीजिये. मैदा में चीनी, घी, तिल और नमक और कद्दूकस किया हुआ जायफल डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दीजिए और दूध की सहायता से हल्का सख्त आटा गूथ लीजिये. इतना आटा लगाने में आधा कप दूध का उपयोग हुआ है. गुथे हुये आटे को 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये. आटा सैट होकर तैयार हो जाएगा.
गुंथे आटे को हल्का सा मसल लीजिए. आटे से छोटी छोटी लोइयां तोड़ लीजिए. फिर एक लोई उठाएं उसे गोल कीजिए और हथेली की मदद से थोडा़ सा दबाकर पतला करके प्लेट में रख दीजिए. इसी तरह सारी मठरियां बनाकर तैयार कर लीजिए.
कढ़ाही में घी डाल कर गरम कीजिये. मठरी तलने के लिए एकदम हल्का गरम घी होना चाहिए. गैस भी धीमी ही रखें और घी में मठरी डाल दीजिए. मठरी के सिक कर घी के ऊपर आ जाने पर इसे पलट दीजिए और मठरियों को पलट-पलट कर अच्छी गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए. तली हुई मठरी प्लेट में निकाल कर रख लीजिये, सारी मठरियां इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिए. इतने आटे में 40 मठरियां बनकर तैयार हो जाती हैं और 1 बार की मठरी तलने में 15 से 16 मिनिट का समय लग जाता है.
मीठी मठरियां तैयार हो गई है, आप ये मठरियां अभी खाइये और बची हुई मठरियों को पूरी तरह से ठंडा हो जाने पर एअर टाइट कन्टेनर में रख लीजिये. जब भी आपका मन हो कन्टेनर से मठरियां निकालिये और खाइये. ये मठरियां आप 2 महिने तक भी खा सकते हैं.
सुझाव
- मठरी बनाने के लिए चीनी और घी दोनो चीजों को नाप कर ही लीजिए क्योंकि चीनी और घी में से कोई भी ज्यादा होने पर मठरी घी में तलने के लिए डालने पर बिखर जाएगी.
- मठरी के आटे को बहुत ज्यादा सख्त या बहुत ज्यादा नरम नहीं गूंथना है.
- मठरी तलने के लिए घी या तेल हल्का गरम होना चाहिए और गैस भी धीमी ही रखें. मठरी घी में डाल दीजिए और जब मठरी घी के ऊपर तल कर आ जाए तो गैस थोडा़ सा बढा़ दीजिए और मठरी को गोल्डन ब्राउन तल कर तैयार कर लीजिए.
Milk Mathri | Sweet Mathri | मिल्क मठरी । How to make Sweet Milk Mathari
Tags
Categories
- Snacks Recipes
- Recipe for Kids
- Mathri Recipe
- Deep Fry Snacks Recipes
- Featured Recipe
- Sweet Mathri Recipe
Please rate this recipe:
Mam" मठरी में चीनी डालने पर , चीनी पिघलेगी तो मठरी तलते समय खराब नही होगी क्या ??
निशा: श्वेता जी, ऎसा नहीं होगा. आप इसे बनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए.
Nisha you are like a thick friend always with me though I have never talked with you as whenever in need I go to you tube I see your preperations but frankly speaking I am very simple north Indian living in Gurgaon and at times do go wrong as at times Dhokla puffs up nicely and at times I need to consult someone like you. You are doing very well as You, Lt Tarla Dalal & Sanjeev Kapoor are our household names..May God bless you with more expertise.
निशा: विजय जी, मेरे काम को सरहाने और इन प्रशंसा भरे शब्दों के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. आपके यही विचार मुझे हर बार कुछ नया करने का उत्साह देते हैं.
Nisha Aunty ekdum mast meethi mathri lag rahi hai. Muje til pasand nahi hai. Kya uski jagah kuch aur daal sakti hoon.
निशा: नमिता जी, आप चाहें तो तिल के बिना भी इसे बना सकते हैं.