पाइनएपल को प्रिजर्व करें - How to preserve Pineapple - Sweetened Pineapple Preserve
- Nisha Madhulika |
- 37,197 times read
पाइनएपल को प्रिजर्व करें और जब मन करे तब बनाएं अनानास रायता, अनानास हलवा, पाइनएपल आइसक्रीम आदि.
Read - How to preserve Pineapple - Sweetened Pineapple Preserve
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Sweetened Pineapple Preserve
- अनानास - 900 ग्राम
- चीनी - 1 कप (250 ग्राम)
विधि - How to preserve Pineapple
पाइनएपल प्रिजर्व तैयार करने के लिए सबसे पहले अनानास को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटना होता है.(छिले हुए अनानास के बड़े-बड़े कटे हुए टुकड़े बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं.) अनानास के किनारे वाले हिस्सों को बारीक काट लीजिए और बीच वाले सख्त हिस्से को अलग कर लीजिए.
अनानास के सख्त वाले छोटे टुकड़ों को मिक्सर जार में डालिए और पीसकर बारीक पेस्ट तैयार कर लीजिए.
पैन में पिसे हुए अनानास को डालिए और इसे गैस जलाकर रख दीजिए. अब पैन में बारीक कटे अनानास और चीनी डाल दीजिए. इसे कलछी से चलाते हुए एकदम गाढ़ा और रंग बदलने तक लगभग 5 मिनिट तक पका लीजिए.
5 मिनिट बाद, चीनी के पिघलने से अनानास पतला हो गया है. इसको थोड़ी देर गाढ़ा होने तक पका लीजिए.
10 मिनिट में अनानास थोड़ा गाढ़ा हो गया है और पक भी गया है. साथ ही इसका रंग भी बदल चुका है. अनानास को अधिक गाढ़ा करने की जरूरत नही है. अनानास पककर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए.
अनानास को कलछी से चलाते हुए हल्का ठंडा कर लीजिए. थोड़ा ठंडा होने के बाद, इसे एक डिब्बे में पलट लीजिए और पूरी तरह से ठंडा होने के लिए खुला ही रखे रहिए
अनानास के अच्छे से ठंडे होने के बाद ढक्कन लगा दीजिए और फ्रीजर में रख दीजिए.
पाइनएपल प्रिजर्व से अनानास से बनने वाले व्यंजन बनाइये या फिर आइसक्रीम के ऊपर गार्निश कर के सर्व कीजिए और मजे से खाइए. पाइनएपल प्रिजर्व का स्वाद बिलकुल ताजे अनानास जैसा होता है. इसे फ्रीजर में रखकर 6 से 8 माह तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
सुझाव
- फ्रीजर में रखे कन्टेनर से जरूरतानुसार पाइनएपल प्रिजर्व निकालिए और कन्टेनर को तुरंत बंद कर उसी समय फ्रीजर में रख दीजिए.
- पाइनएपल प्रिजर्व से अनन्नास का रायता, अनन्नास का हलवा और अनन्नास का शर्बत इत्यादि बना सकते हैं.
How to preserve Pineapple - पाइनएपल को प्रिजर्व करें - Sweetened Pineapple Preserve
Tags
- pineapple preserve
- how to preserve pineapple
- sweetened pineapple preserve
- ways to preserve pineapple
Categories
Please rate this recipe:
Thank you Nisha Ji for such a wonderful recipe.
निशा: विक्की जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Potato smiley ki recipe video plz
निशा: अंजली जी, मै जल्द ही इसे बनाने की कोशिश करूंगी.
Oats ki idli recipe video plz
निशा: शीला जी, मै जल्द ही इसे बनाने की कोशिश करूंगी.
Oats ka uttapam recipe video plz
निशा: रमा जी, मै जल्द ही इसे बनाने की कोशिश करूंगी.
Strawberry ko kais preserve Karien yeh bhi batayien plz
निशा: राधिका जी, मै जल्द ही इसे बनाने की कोशिश करूंगी.