देशी घी - How to make Ghee at home? | Clarified Butter
- Nisha Madhulika |
- 74,750 times read
घर का बना देशी घी मिलावट रहित, स्वादिष्ट और सुगंधित होता है. आइए आज घर पर तैयार मक्खन से देशी घी बनाएं.
Read - How to make Ghee at home? | Clarified Butter Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Clarified Butter
- मक्खन
विधि - How to make Ghee at home?
घी बनाने के लिए मक्खन को पैन में डालकर गरम कीजिए. मक्खन को गरम करने के दौरान प्रत्येक 2 मिनिट में मक्खन को चला लीजिए ताकि मक्खन कड़ाही में लग ना जाए.
मक्खन के पिघलने के बाद, मक्खन को थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए तब तक पकाइए जब तक कि मिल्क सोलिड्स और घी अलग-अलग ना दिखाई देने लगे. इस दौरान गैस धीमी और मीडियम रखिए.
घी पर नजर रखते हुए हर 2 मिनिट में चलाते रहिए. क्लियर घी और मिल्क सोलिड्स के अलग होने के बाद, गैस बंद कर दीजिए और इसे ठंडा होने दीजिए.
जैसे ही घी ठंडा हो जाएं, वैसे ही इसे स्टील की बारीक छलनी से किसी बर्तन में छान लीजिए. छलनी में बचे मिल्क सोलिड्स को मावा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें चीनी और भुना हुआ बेसन मिलाकर बर्फी जमा सकते हैं या फिर अपनी पसंद की मावा की कोई भी मिठाई बना लीजिए. तैयार घी को तो आप दाल, रोटी, सब्जी, पूरी, परांठे किसी में भी उपयोग कर सकते हैं.
सुझाव
- ज्यादा तेज गैस पर घी नीचे से जल सकता है और साथ ही उफनकर बाहर भी गिर सकता है. इसलिए आंच को मध्यम धीमी ही रखें.
- मलाई को फ्रीजर में रखने से उसका स्वाद जैसा का तैसा रहता है और इस कारण मिल्क सोलिड्स यानिकि मावा का स्वाद भी ठीक होता है.
- अगर घी बनाते समय इसे लगातार न चलाएं तो यही मावा कड़ाही के तले पर जाकर बैठ जाता है और जल जाता है.
How to make Ghee at home? | Clarified Butter
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Agr ghee jal jay to kya krna cahiye jal jane ke baad smael aati h
Ghee jal jae to kya kare
Priyanka , जी, क्या घी में जलने की स्मैल आ रही है, तो इसे सही करना मुश्किल है.
agr ghee ka color dark ho jaye to use theek kaise krenge????
निशा: मन्नू जी, घी अधिक पक जाने के कारण डार्क हो जाता है, इसके कलर को चेन्ज नहीं किया जा सकता है.
wooohhh Mam,,,, Nice Idea.......
Hamare gaou se ghee bn kr aaya he pr usme smell aa rhi he ajeeb si kya kre
निशा: अविनाश जी, घी को गरम करके उसमें जो मठ्ठा है उसे जला दें, क्लीयल घी छान कर रख लें, घी बहुत लम्बे समय तक अच्छा रहता है.
Nice Receipes. Thanx Nisha G
निशा: संजय जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Dear Nisha Ji,Ghee ko jayada din store karne k liye usme kya daal k rakhna chahiye..
निशा: मोनिका जी, घी में कुछ डालने की आवश्यकता नहीं है आप यह घी साल भर तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
Your recipe very nice.
निशा: अनिल जी, बहुत बहुत धन्यवाद.