रेड सॉस पास्ता - Red Sauce Pasta Recipe - Easy and Quick Pasta in Red Sauce
- Nisha Madhulika |
- 2,33,966 times read
युवा वर्ग और बच्चों की खास पसंद रेड सॉस पास्ता काफी स्वादिष्ट और बेहतरीन व्यंजन है. सुबह या शाम के नाश्ते के लिए यह एकदम परफेक्ट रेसिपी है. आप चाहे तो इसे बच्चों के टिफिन में भी पैक कर सकते हैं.
Read - Red Sauce Pasta Recipe - Easy and Quick Pasta in Red Sauce Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Red Sauce Pasta Recipe
- पास्ता - 2 कप (160 ग्राम)
- टमाटर - 4 (400 ग्राम)
- टमैटो सॉस - 1/4 कप
- तेल - 2 से 3 टेबल स्पून
- शिमला मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
- तुलसी पत्ती (बेसिल लीव्स) - 8 से 10
- अदरक का पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
- काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
- चिल्ली फ्लेक्स - 1/4 छोटी चम्मच
- अॉरिगेनो - 1/2 छोटी चम्मच
- नमक - 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
- मॉजेरीला चीज़ - गार्निश करने के लिए
विधि - How to make Easy and Quick Pasta in Red Sauce
रेड सॉस पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता और टमाटर को अलग-अलग उबाल लीजिए. पास्ता को उबालने के लिए एक भगोने में 5 से 6 कप पानी डालिए और गैस जलाकर रख दीजिए. पानी में 2 छोटे चम्मच तेल और 1/2 छोटी चम्मच नमक डालकर उबलने दीजिए. (पानी में उबाल आने के बाद ही पास्ता डाला जायेगा.)
एक दूसरे बरतन में टमाटर उबालने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी डाल लीजिए और गैस पर उबलने रख दीजिए. (पानी की मात्रा इतनी होना चाहिए कि टमाटर इसमें अच्छे से डूब सकें.) पानी में उबाल आते ही, टमाटर के ऊपरी हिस्से पर चाकू से क्रॉस कट लगाइए और पानी में डाल दीजिए. (टमाटर पर हल्का सा ही कट लगाएं ताकि टमाटर की ऊपरी परत ही कटे.) इसी प्रकार सभी टमाटर पर एक-एक करके क्रॉस कट लगाइए और पानी में डाल दीजिए. टमाटर को 7 से 8 मिनिट के लिए हल्की सी परत उतरने तक उबाल लीजिए.
टमाटर को उबलने रखने के बाद, पास्ता के पानी को चैक कर लीजिए. पानी में अच्छे से उबाल आ रहा है, इसमें पास्ता डाल दीजिए. पास्ता को नरम होने तक उबलने दीजिए और बीच-बीच में चमचे से चला लीजिए ताकि ये भगोने के तले पर न लगे.
फिर, टमाटर चैक कर लीजिए. 7 से 8 मिनिट उबलने के बाद, टमाटर की परत अलग होने लगी है. गैस बंद कर दीजिए और टमाटर को पानी में से निकालकर एक प्लेट में ठंडा होने रख दीजिए.
इसके बाद, पास्ता को भी चैक कर लीजिए. इसे चैक करने के लिए, पास्ता के टुकड़े को चमचे में रखकर हाथ से दबाकर देख लीजिए. अगर यह दब रहा है तो पास्ता उबल कर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए. 10 मिनिट में पास्ता उबल कर तैयार हो गया है.
पास्ता को पानी में से निकालने के लिए, इसे बरतन में रखी एक छलनी में डाल दीजिए. पास्ता को जल्दी ठंडा और अलग-अलग करने के लिए ऊपर से थोड़ा ठंडा पानी डाल दीजिए. इन्हें थोड़ी देर ठंडा होने रख दीजिए.
जब टमाटर हल्के गरम रह जाएं तभी इन्हें छील कर डंठल हटा दीजिए और बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लीजिए. कटे हुए टमाटर को मिक्सर जार में डालिए और बारीक पीस कर पेस्ट तैयार कर लीजिए.
रेड सॉस बनाइए
रेड सॉस बनाने के लिए, एक पैन को गैस पर गरम कीजिए और 1 टेबल स्पून तेल डाल लीजिए. तेल के गरम होते ही, इसमें अदरक का पेस्ट और शिमला मिर्च डालकर थोड़ी देर भून लीजिए. शिमला मिर्च के हल्का से भुनने के बाद, पैन में टमाटर का पेस्ट डाल दीजिए और गैस को मध्यम आंच पर कर लीजिए. फिर, तुलसी के पत्ते तोड़कर डाल दीजिए और साथ ही चिल्ली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर, अॉरिगेनो और नमक डालकर 5-6 मिनिट पका लीजिए.
5 मिनिट बाद, ग्रेवी अच्छे से पककर गाढ़ी हो गई है. अब इसमें टमैटो सॉस डालकर मिक्स कर लीजिए, पास़्ता के लिए रेड सॉस पक कर तैयार है.
उबले हुए पास्ता को तैयार रेड सॉस में डाल दीजिए और मिक्स करते हुए 1 से 2 मिनिट पका लीजिए. 2 मिनिट बाद पास्ता बनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए और पास्ता को एक प्लेट में निकाल लीजिए.
स्वाद से भरपूर मसालेदार रेड सॉस पास्ता को ऊपर से थोड़े से मॉजेरीला चीज़ के साथ गार्निश कीजिए और गरमागरम सर्व कीजिए.
सुझाव
- पास्ता को हमेशा चैक करते हुए ही उबालें, पास्ता हल्का सा भी ज्यादा उबल जाने पर खुलने या टूटने लगता है.
- आप किसी भी प्रकार के पास्ता से रेड सॉस पास्ता तैयार कर सकते हैं.
- आप प्याज लहसुन खाना पसंद करते हैं तो तेल में सबसे पहले 4 से 5 कटी हुई लहसुन की कलियां और 1 बारीक कटा हुआ प्याज डालकर गुलाबी होने तक भून लीजिए. इसके बाद दी गई विधि अनुसार पास्ता तैयार कर लीजिए.
- मॉजेरीला चीज़ के अलावा क्रीम से भी पास्ता गार्निश किया जा सकता है.
- 2 लोगों के लिए पर्याप्त
Red Sauce Pasta Recipe - Easy and Quick Pasta in Red Sauce
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Nice mam but y origano kya hota h use kaise banaya hamare yaha y nahi multi h bazar m
Nice I loved your recipes so good
बहुत बहुत धन्यवाद Akash Bhau Sane
बहुत बहुत धन्यवाद Akash Bhau Sane
Very nice recipe ....it helps me in making my day special.
नरेन्द्र जी, मुझे खुशी है की आपको मेरी रेसिपी पसंद आई. अपने अनुभव हमारे साथ बांटने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
वाव गुड रेसिपी मज़ा आ गया खा के
मोहित जी, अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
I like your receipes mam
प्रीती जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.