उत्तपम (Uttapam Recipe)

Uttapam Recipe
क्या आप अधिक तेल के खाने से परहेज करते हैं? उत्तपम दाल चावल के मिश्रण और  हरी सब्जियों से भर पूर, कम तेल में बना हुआ बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना है. आईये उत्तपम बनाना शूरू करते हैं.

Read - Uttapam Recipe In English 

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Uttapam Recipe

  • मोटा चावल - 300 ग्राम ( 1.5 कप )
  • उरद की दाल - 100 ग्राम ( 1/2 कप )
  • नमक - स्वादानुसार ( एक छोटी चम्मच )
  • खाने का सोडा - आधा छोटी चम्मच
  • टमाटर -2-3  मध्यम आकार
  • राई - 2 छोटी चम्मच
  • तेल - 2-3 टेबल स्पून

विधि - How to make Uttapam Recipe

दाल चावल को साफ करें, और धो कर 4-5 घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये.

भीगी हुईuttapam_recipe_2_503681722.jpg दाल को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये, और किसी बर्तन में निकाल लीजिये, चावल को हल्का दरदरा पीस कर दाल वाले बर्तन में निकाल लीजिये और पेस्ट में नमक और खाना सोडा डाल कर, अच्छी तरह मिला दीजिये. मिश्रण इतना गाढ़ा रहना चाहिये कि वह चमचे से गिराने पर धार बना कर न गिरे. अब इस मिश्रण को खमीर उठानेके लिये ढक कर रख दीजिये (गरमी के दिनों में खमीर 12 घंटों में तैयार हो जाता है, और सर्दियों के दिनों में खमीर 24 घंटों में तैयार होता है).

मिश्रण पहले से फूल कर दुगना हो गया है, मिश्रण को चमचे से चला दीजिये, उत्तपम बनाने के लिये मिश्रण तैयार है. बिलकुल इसी तरह दोसा और इडली बनाने के लिये भी मिश्रण तैयार किया जाता है.

टमाटर को छोटा छोटा काट लीजिये.

नान स्टिक तवा गरम कीजिये, तवे पर 1 छोटी चम्मच तेल डालिये, 2 पिंच राई डाल दीजिये. राई के तड़कने के बाद, मिश्रण से 2 चमचा मिश्रण लेकर, तवे पर डालिये और मिश्रण को 5- 6 इंच के व्यास में मोटा गोल फैलाइये, ऊपर की ओर 2 टेबल स्पून टमाटर डाल दीजिये, और चमच से हल्का सा दबा दीजिये ताकि वे चिपक जाय़, अब चम्मच से थोड़ा तेल उत्तपम के चारों ओर डालें, थोड़ा सा तेल उसके ऊपर भी डाल दीजिये. धीमी गैस पर किसी प्लेट से उत्तपम को ढककर सिकने नीचे की सतह हल्की ब्राउन होने तक सिकने दीजिये. लगभग 2 या 3 मिनिट में उत्तपम की निचली सतह सिक कर ब्राउन हो जाती है. उत्तपम को कलछी की सहायता से पलटिये, और ढककर धीमी आग पर दूसरी सतह को 2 मिनिट तक हल्की ब्राउन होने तक सेक लीजिये. आपका उत्तपम खाने के लिये तैयार है. सारे उत्तपम इसी तरह से बनाने हैं.

गरमा गरम उत्तपम, मूंगफली, नारियल की चटनी, हरे धनिये की चटनी या सांबर के साथ परोसिये और खाइये.

यदि आप प्याज खाना पसन्द करते हैं, तब 2 प्याज छोटी छोटी काट लीजिये, और टमाटर के साथ प्याज मिक्स कर लीजिये, और उत्तपम के ऊपर प्याज और टमाटर की परत फैला कर,  उपरोक्त विधि से उत्तपम सेक कर तैयार कर लीजिये.

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 28 March, 2019 07:53:17 AM sangeeta juneja

    mam which tawa is best for dosa

    • 29 March, 2019 02:47:45 AM NishaMadhulika

      sangeeta juneja जी, डोसा बनाने के लिए नॉन स्टिक तवा अच्छा रहता है. पर आप चाहें तो नार्मल तवे पर भी इसे आसानी से बना सकते हैं.

  2. 21 December, 2018 06:24:28 AM Vishal

    नमस्कार
    निशाजी, आप इसका विडियो अपलोड कर सकते हो? प्लीज़. अच्छी अच्छी रेसिपीज के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आपका दिन शुभ हो.

  3. 11 May, 2017 03:15:14 PM deepali

    Thank u for advice :)
    निशा: दीपाली जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  4. 09 May, 2017 05:26:07 PM deepali

    Batter platne pr wo bikhr jata h.. batter bikhre nhi usk liy plz kuch tips dijiye
    निशा: दीपाली, उत्तपम को निचली सतह पर अच्छी तरह सिकने दीजिये और अब सावधानी से पलटिये, थोड़ी सी प्रेक्टिस से ये सब चीजें आसान हो जाती हैं.

  5. 08 May, 2017 03:34:35 PM deepali

    Uttapam ka ghol jyda patla ho jaye to kya kare
    निशा: दीपाली जी, उत्तपम के पेस्ट में सूजी मिलाकर उसे गाढ़ा करके उत्तपम बना सकते हें.

  6. 26 January, 2017 04:31:17 AM Anita gupta

    Your recipe are too good
    निशा: अनिता जी, धन्यवाद.

  7. 16 December, 2016 07:06:23 AM surjit buswala

    Nisha ji aap meri sahayta kijiye,me logon ko saste me khilana chahta noon,koi aisa itam ho Jo me garibon ko bhi khila saku,kyonki aaj bhi kam paison ki vajah se bahut she log Khan's nahi kha paate.
    निशा: सुरजीत जी, कढ़ी-चावल या मटर के छोले-चावल या सब्जी-परांठा या पोहे आदि चीजों कम कीमत में बनाई जा सकती हैं.

  8. 29 October, 2016 05:50:14 AM Mamta

    Kiya bina non stiki tawa Ke uttpam ban sakta hai.
    निशा: ममता जी हां अवश्य बन सकते हैं, तवे को अच्छा गरम करें, तेल लगायें, और कम गैस पर 2-3 मिनिट तक गरम होने दीजिये, तवे का तापमान मीडियम होने पर आलू काटें और एकस्ट्रा तेल पोंछ दें, तवे पर दोसा फैलायें, आग मीडियम हाई करें और दोसे को नीचे से अच्छा गोल्डन ब्राउन तक सिकने दें, पलट दें. या पहले तवे पर 3-4 परांठे बना लें और अब दोसे बनायें दोसे तवे से नहीं चिपकेंगे.

  9. 24 September, 2016 03:52:12 AM Rekha shrestha

    is uttapam made by rice flower?