इडली ढोकला - Idli Dhokla Recipe - South Indian Idli Dhokla Recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,57,503 times read
इडली ढोकला दिखने में इडली जैसा होता है लेकिन इसका स्वाद ढोकला से एकदम अलग होता है. इसे कभी भी तुरत फुरत बना कर परोसा जा सकता है.
Read - Idli Dhokla Recipe - South Indian Idli Dhokla Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Idli Dhokla Recipe
- बेसन - 1 कप (150 ग्राम)
- सूजी - 1/2 कप (75 ग्राम)
- दही - 3/4 कप
- हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
- ताजा नारियल - 2 टेबल स्पून (कद्दूकस किया हुआ)
- हरा धनिया - 1-2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- तेल - 3-4 टेबल स्पून
- राई - 1/2 छोटी चम्मच
- करी पत्ता - 15-20
- चीनी - 3 छोटी चम्मच
- ईनो साल्ट - 3/4 छोटी चम्मच
- नमक - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
- अदरक का पेस्ट - 1/2 छोटी चम्मच
- नीबू - 1
विधि - How to make South Indian Idli Dhokla Recipe
किसी बड़े प्याले में बेसन को छान कर ले लीजिए. बेसन में सूजी और दही डालकर मिला लीजिए, पानी डालकर गाढा़ घोल तैयार कर लीजिए. घोल में नमक, अदरक का पेस्ट और 2 चम्मच नींबू का रस डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिये. 2 छोटे चम्मच चीनी, 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर डाल कर मिला लीजिए.
बेसन के घोल को 10 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये ताकि बैटर फूल कर सैट हो जाएगा.
बर्तन जिसमें आप ढोकला बनाना चाहते हैं, 2 कप पानी डालिये और गैस फ्लेम पर गरम होने के लिये रख दीजिये,
इडली स्टैन्ड निकालिये साफ कीजिये, और खानों में तेल लगाकर चिकना कीजिये.
बैटर में ईनो फ्रूट सॉल्ट डाल कर उसे अच्छी तरह मिलने तक मिला लीजिए और चमचे से इडली स्टैन्ड के खानों में बराबर बराबर मिश्रण भरिये, सारे खाने भर कर इन्हें इडली स्टैन्ड में लगा लीजिये. इडली पकने के लिये स्टैन्ड को पानी भरे बर्तन में रखिये. बरतन का ढक्कन बन्द कर दीजिये.
गैस मीडियम से अधिक रखें, ताकि पानी में उबाल हमेशा बना रहे. बैटर को 15 मिनिट तक भाप में पकाएं. इसके बाद इसे चैक कीजिए, इसे चैक करने के लिए पके हुये ढोकला में चाकू की नोक गढ़ा कर देखिये, मिश्रण चाकू की नोक से नहीं चिपकता है. इडली ढोकला बनकर तैयार है.
गैस बन्द कर दीजिये, ढोकला का स्टैंड बर्तन से निकालिये, ठंडा कीजिये और चाकू को किनारे पर चला कर किनारे से ढोकला अलग कीजिये और प्लेट में निकाल लीजिए.
तड़का लगायें
छोटी कढ़ाई में 2-3 छोटे चम्मच तेल डालिये, तेल गरम होने के बाद, राई डालिये, राई तड़कने के बाद करी पत्ता डाल दिजिए और हल्का सा तलिये, अब इसमें आधा कप पानी डाल दीजिये, नमक और चीनी भी डाल दीजिये. उबाल आने पर गैस बन्द कर दीजिये, इस तड़के को चम्मच से इडली ढोकले के ऊपर डालिये. हरा धनियां और कद्दूकस किये हुये नारियल को ऊपर से डाल कर सजाइये. इडली ढोकला को टमैटो सॉस, हरे धनिये की चटनी, नारियल की चटनी या अपनी मनपसंद चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव
ढोकला का बैटर बहुत ज्यादा पतला या बहुत ज्यादा गाढा़ नहीं होना चाहिए.
ईनो साल्ट डालने के बाद, मिश्रण को ज्यादा देर तक चमचे से फैंटना नही है. क्योंकि ज्यादा देर चलाते रहेंगे तो, एअर बबल निकल जाने के कारण ढोकला पर्याप्त नहीं फूलेगा.
- 12 इडली ढोकला बनाने के लिये
- समय - 30 मिनिट
Idli Dhokla Recipe - South Indian Idli Dhokla Recipe
Tags
Categories
- Snacks Recipes
- Indian Regional Recipes
- South Indian Recipes
- Featured Recipe
- Dhokla Recipes
- Idli Recipes
Please rate this recipe:
Love u. U r just like mummy, jab kuch nahi samajh aata hai to I just login and get the answers. Thankyou.
his ha ji Kya eno ki jaga soda ya baking powder bhi dal skate hain
anu जी, उपयोग कर सकते हैं.
VERY NICE I LOVE YOU...
दीपा जी, आपके इस प्यार और सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
Very tasty
निशा: प्रतिमा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Nisha ji apki Abhi receive bahut badhiya hoti Hai. Kya AP bachho k liye kuch healthy, testy aur jaldi banane wali receive Bata skti hai
निशा: अर्पिता जी, मेरी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर ऎसी बहुत सी रेसिपी दी हुई हैं आप उन्हें देख सकती हैं. धन्यवाद.
I like all ur recipes..Will try Idly dhokla
निशा: रेनू जी, आप ये रेसिपी बनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए धन्यवाद.
Ma'am, I always have a problem with dhoklas. I made this idli dhokla exactly as per your instructions, but it was not very spongy. I took care of all your points, still it was not spongy.
निशा: माधवी जी, ढोकला का बैटर बहुत ज्यादा पतला या बहुत ज्यादा गाढा़ नहीं होना चाहिए. बैटर को 10 मिनिट ढककर ज़रूर रखें, ताकि बैटर फूल जाए. ईनो साल्ट डालने के बाद, मिश्रण को ज्यादा देर तक चमचे से फैंटना नही है. क्योंकि ज्यादा देर चलाते रहेंगे तो, एअर बबल निकल जाने के कारण ढोकला पर्याप्त नहीं फूलेगा और स्पंजी नही बनेगा. अगली बार ढोकला बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें, आप बहुत अच्छा ढोकला बनायेंगे.
HARE KRISHN. VERY NICE &GOOD DISHThank you! !!!!!
निशा: रामगोविन जी, बहुत बहुत धन्यवाद.