पिज्जा पोकेट्स - Cheese Pizza Pockets Recipe
- Nisha Madhulika |
- 1,76,787 times read
मोजेरीला चीज और स्वीट कार्न भर कर बनाये गये, पिज़्ज़ा पैक बच्चों बच्चों को बहुत ज्यादा पसन्द आते हैं. इन्हैं बच्चों को टिफिन में रख सकते हैं या शाम को हल्की फुल्की भूख में बनाकर खा सकते है.
Read - Cheese Pizza Pockets Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Cheese Pizza Packet
आटा लगाने के लिए
- मैदा - 2 कप
- ओलिव आईल - 2 टेबल स्पून
- ड्राई एक्टिव यीस्ट - 1 छोटी चम्मच
- चीनी - 1 छोटी चम्मच
- नमक - ½ छोटी चम्मच
पिज्जा स्टफिंग के लिए
- मोजेरीला चीज़ - कद्दूकस की हुई
- पिज्जा सॉस - ¼ कप
- बीन्स - ¼ कप (बारीक कटी हुई)
- शिमला मिर्च -1 (लम्बाई में पतली-पतली कटी हुई)
- स्वीट कॉर्न - ¼ कप
- बंद गोभी - ½ कप
- काली मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
- नमक - ¼ छोटी चम्मच
- ओलिव आईल - 1 छोटी चम्मच
विधि - How to make Homemade Pizza pockets
मैदा को बडे़ प्याले में निकाल लीजिये, इसमें चीनी, नमक, ड्राई एक्क्टिव यीस्ट और ओलिव ओइल मिलाइये. सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए.
आटा लगाने के बाद, आटे को 5-6 मिनट तक मसल मसल कर एकदम चिकना होने तक गूंथिये. इतना आटा गूंथने में लगभग तीन चौथाई कप पानी लग जाता है.
आटे में तेल लगाकर, 2-3 घंटे के लिये ढककर गरम जगह पर रख दीजिये, इतनी देर में आटा फूल कर दुगना हो जाता है, फूले हुये आटे को पंच करते हुये हल्का सा मसल लीजिए. पिज्जा पैक बनाने के लिये आटा तैयार है, इस आटे की 3-4 लोई बनाकर तैयार कर लीजिये.
स्टफिंग बनाएं - पैन में तेल डालकर गरम करें अब इसमें फ्रैंच बीन्स डालकर 1 मिनिट के लिए भून लीजिए अब इसमें कॉर्न के दाने, शिमला मिर्च, बंद गोभी, काली मिर्च और नमक डालकर लगातार चलाते हुए 1 मिनिट के लिए भून लीजिए. सब्जियां भून कर तैयार हैं. गैस बंद कर दीजिए.
1 लोई उठाएं गोल करें और बोर्ड पर थोडा़ सा मैदा छिड़क कर इस पर लोई रख कर ¼ सेंटीमीटर की मोटाई में बेलकर तैयार कर लीजिए.
इसके ऊपर पिज्जा सॉस की पतली सी लेयर बिछा लीजिए. अब आधे पिज्जा पर तैयार स्टफिंग डाल दीजिए और मोजेरीला चीज़ को कद्दूकस करके इस पर डालिये, अब इसे बंद कर दीजिए और किनारों को दबा दीजिए ताकि स्टफिंग बाहर न निकल पाए. बेकिंग ट्रे पर रख दीजिए और इसी तरह से बाकी दोनों लोई से भी इसी प्रकार का पिज्जा पैक तैयार कर लीजिए. अब इन पिज्जा पैक को आधे घंटे के लिए ढककर के रख दीजिए इसके बाद इन्हैं बेक कीजिए.
ओवन को 180 डि.से. पर प्री हीट कर लीजिए. पिज्जा ट्रे को ओवन में रखिये, ओवन को 180 डि.से. पर 10 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये, 10 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कीजिये, पिज्जा को पलट कर 5 मि. इसी तापमान पर फिर से बेक कीजिये, चैक कीजिये, पिज्जा पैक बनकर के तैयार है.
स्वादिष्ट पिज्जा पैक को टमैटो सॉस या कसूंदी के साथ परोसें आपको इनका स्वाद बेहद पसंद आएगा.
सुझाव:
- अगर आप एक्टिव ड्राई यीस्ट डाल रहें हैं, तब यीस्ट को अलग प्याली में 2-3 टेबल स्पून पानी और चीनी के साथ ढककर 10 मिनट के लिये रख दीजिये, पानी में बुलबुले दिखाई देने लगते हैं, अब इस पानी को आटे में डालकर आटा लगायें.
- स्टफिंग में अपनी पसन्द के अनुसार सब्जियां गाजर, मशरूम फूल जो चाहें डाल सकते हैं.
Cheese Pizza Packet Recipe Video in Hindi
Tags
- homemade pizza pockets
- make pizza pockets
- pizza pockets recipe kids
- cook pizza pockets
- homemade pizza pockets recipe
- stuffed pizza pockets recipe
Categories
Please rate this recipe:
hello Nisha Mam I'm Big Fan of your recipe. your recipes are so easy and simple to cook. This Pizza packets are also looking very tempting.
Nice recepi
निशा: प्रिया जी, धन्यवाद.
we cannot make dis dish without micro-oven nd any pizza cannot be made without microoven
निशा: दीपा जी, पिज्जा को सादा ओवन या माइक्रोवेव के कन्वेक्सन मोड पर बनाया जाता है, लेकिन आप पिज्जा तवे पर भी बना सकते हैं, तवे पर भी पिज्जा अच्छा बनता है.
Sakshi on 22 June, 2016 20:19:04 PMHello Nisha ji meri aapse ek request thi pls mujhe ye bataiye ki aapne jis oven mai ye Pocket pizza bake kiya hai ye oven konsi company ka hai or kitne ltr ka hai mujhe aisa hi oven chahiye pls meri help kijiye or oven Ko kitni der preheat karna hota hai or har dish ke liye sab mai same preheat hota hai kya Nisha ji pls reply kijiye na mai wait kar rahi hu aapke reply ka pls reply kijiye
निशा: साक्षी जी, आप अपनी पसंद अनुसार जो ओवन लेना चाहती हैं ले सकती हैं- ओवन को 180 डि.से. पर प्री हीट कर लीजिए. पिज्जा ट्रे को ओवन में रखिये, ओवन को 180 डि.से. पर 10 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये, 10 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कीजिये, पिज्जा को पलट कर 5 मि. इसी तापमान पर फिर से बेक कीजिये, चैक कीजिये, अच्छे पिज्जा पैक बनकर तैयार होंगे.
Hello Nisha ji meri aapse ek request thi pls mujhe ye bataiye ki aapne jis oven mai ye Pocket pizza bake kiya hai ye oven konsi company ka hai or kitne ltr ka hai mujhe aisa hi oven chahiye pls meri help kijiye or oven Ko kitni der preheat karna hota hai or har dish ke liye sab mai same preheat hota hai
Calazone pocket me paneer ko fry karke stuff kare to aur tasty banegi.
Aunty..hm pizza pack ko tawa par bana sakte h kya? Agar ha to kaise..plz rply
निशा: प्रीती जी, ये रेसिपी तो ओवन के लिये है, तवे पर पिज्जा परांठा बनायें,बहुत अच्छे बनते हैं, रेसिपी वेबसाइट और मेरे चैनल पर उपलब्ध है.
Hello mam me ye French bins k bare me janna chahti hu ise Hindi me Kya kahte h taki me dukan se khrid SKU plz reply me mam me ye recipes bhi bnanaa chahugi Jo aap ne bnai h
निशा: फ्रेंच बीन्स को हरी फली के नाम से जाना जाता है. आप रेसिपी बनाईये और अपने अनुभव मेरे साथ जरूर शेयर कीजिएगा.
Nisha ji dry active yest kya hota hai???
Can u hel me???
Hello Ma'am, U are our households favourite name. Have tried many of ur recipes. Just one query as these days doctors keep suggesting of lesser use of All purpose flour (maida) in the dishes can I replace it with Atta in this recipe with a little more yeast to make a healthier version of Pizza? Also will RST of the process remain the same?
निशा: अरुनधति जी, आप पिज्जा को आटे से बना सकती हैं, बिलकुल इसी तरह से, थोड़े अलग टेक्स्चर और अलग स्वाद में हैल्दी पिज्जा बन कर तैयार हो जायेगा.