फ्रूट कस्टर्ड - Fruit Custard Recipe
- Nisha Madhulika |
- 10,18,716 times read
फ्रूट कस्टर्ड एकदम आसानी से बनाया जाने वाला स्वादिष्ट और पौष्टिक डिजर्ट है. चाहे इसे किसी खास अवसर पर बनाईये या घर में जब भी कुछ फल बच जायें, तब बना लीजिये.
Read - Fruit Custard Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Mixed Fruit Custard
- अंगूर - 200 ग्राम
- अनार - 1
- आम - 1
- सेव - 1
- क्रीम - 1 कप (200 ग्राम)
- चीनी - 3/4 कप (150 ग्राम)
- वनीला कस्टर्ड - 1/4 कप से थोड़ा सा अधिक
- दूध - 1 लीटर (फुल क्रीम)
विधि - How to Make Fruit Custard ?
किसी बर्तन में दूध को उबलने के लिये रख दीजिये, 3/4 कप ठंडा दूध बचा लीजिये. बचे हुये ठंडे दूध में कस्टर्ड पाउडर डालकर अच्छी तरह तब तक घोलिये कि कस्टर्ड की गुठलियां खतम हो जायं. दूध में उबाल आने के 4-5 मिनिट तक दूध को उबलने के बाद, कस्टर्ड घोल डालते जाइये, और दूध को चमचे से चलाते जाइये, सारा कस्टर्ड घोल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिये. चीनी भी डाल दीजिये. कस्टर्ड को दूध के साथ लगातार चलाते हुये, 7-8 मिनिट तक गाढ़ा होने तक पका लीजिये.
क्रीम को मथ कर व्हिप कर लीजिये.
फ्रूट आम और सेब को छील कर छोटे छोटे टुकड़े में काट कर तैयार कर लीजिये, अनार को छील कर दाने निकाल लीजिये. अंगूर को डंठल से तोड़कर अलग कर लीजिये.
पके हुये कस्टर्ड को ठंडा होने के बाद उसमें, तैयार कटे फ्रूट और क्रीम डालकर मिला दीजिये. तैयार फ्रूट कस्टर्ड को 2-3 घंटे के लिये फ्रिज में रख दीजिये. ठंडा होने के बाद फ्रूट कस्टर्ड का स्वाद बहुत अच्छा हो जाता है.
ठंडा ठंडा स्वादिष्ट कस्टर्ड लन्च या डिनर किसी भी खाने के बाद, या आपका कुछ ठंडा मीठा खाने का मन हो परोसिये और खाइये.
सुझाव:
फ्रूट कस्टर्ड के लिये फल अपनी मन पसन्द के अनुसार ले सकते हैं, जो फल आपको पसन्द न हों या नहीं मिल रहे हैं, उन्हैं छोड़ा जा सकता है. तरबूज फ्रूट कस्टर्ड में नहीं डाले क्यों कि इसमें बहुत अधिक जूस होने के कारण ये फ्रूट कस्टर्ड को पतला कर देता है.
7 -8 सदस्यों के लिये
समय - 40 मिनिट
Fruit Custard Recipe Video in Hindi
Tags
- Mixed Fruit Custard
- Custard Fruit Salad with milk
- Fresh Fruit Salad with Creamy Custard
- fruit custard recipe
- fruit custard pudding recipe
- fruit custard recipe in hindi
Categories
Please rate this recipe:
Mam agar fruit custard thoda jal jaye toh custard se male hue taste ko htane ke liye kya kre his se custard ke jalne ka taste khatam ho jaye
agar vanilla custard na ho th
pragati, Aap koi bhi custard powder use kr skte hai
very nice
thanks you umar
Mam mera custard kadwa ho gya h..aisa q hua
Rupali जी, कस्टर्ड को भी टेस्ट करके देख सकते हैं, एसा भी हो सकता है, कि किसी फल का स्वाद भी कड़वा हो सकता है.
Hello Mam. Mere waha Cream Na mil Paati.. kya bina cream k bhi custord banaya ja sakta hai, ya uski jagah kuch aur add kar sakte hai.maine pichli bar banaya tha to usme doodh se nikli malai use ki thi but thanda hone k baad use khane me gale me jam jata hai.. 9792290140
Sarfaraj Siddiquu जी, आप इसे बिना क्रीम के भी बना सकते हैं.