जिमीकंद की चटनी - Yam Chutney Recipe
- Nisha Madhulika |
- 1,90,621 times read
जिमीकन्द की चटनी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है, फाइबर से भरपूर तासीर में गरम जिमीकन्द की चटनी सर्दी के मौसम में बनाकर फ्रिज में रखकर महिने भर तक उपयोग की जा सकती है.
Read - Yam Chutney Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Elephant Yam Chutney
- जिमीकंद - 250 ग्राम
- सरसों का तेल - 2-3 टेबल स्पून
- हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- अजवायन - ¼ छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - ½ छोटी चम्मच
- हींग - 2 पिंच
- अदरक - 1 छोटी चम्मच (पेस्ट)
- नमक - 2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
- नींबू - 1 रस निकाल लीजिये.
विधि - How to make Suran Chutney
जिमीकंद को छीलकर छोटे-छोटे टुकडों में काट लीजिए. अच्छी तरह धोकर कुकर में उबाल लीजिए. 1 सीटी आने पर गैस धीमी कर दीजिए और धीमी आंच पर 2 मिनिट ओर उबलने दीजिए. प्रेशर खतम होने पर जिमीकंद को कुकर से निकाल कर छलनी में रख लीजिये.
जिमीकन्द से सारा पानी निकलने और जिमीकंद को ठंडा होने के बाद प्याले में निकाल कर मैशर की मदद से अच्छी तरह से मैश कर लीजिए. इसमें तेल, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर, अजवायन, अदरक का पेस्ट, हींग और नींबू का रस डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए.\
जिमीकंद की चटनी तैयार है. चटनी को अभी भी खाया जा सकता है, लेकिन इसका असली स्वाद 3 दिन के बाद मिलेगा, जब सारे मसाले इसमें अच्छे से जज़्ब हो जायेंगे. चटनी को 2-3 दिन के लिए धूप में रख दीजिए और अगर धूप न हो तो आप इसे कमरे में ही रखे रहने दीजिए.
चटनी को कन्टेनर में भरकर रख लीजिये. 10-12 दिन तक इस चटनी का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप इसे फ्रिज में रखते हैं तो 2-3 महीनों तक इसे उपयोग में ला सकते हैं. जिमीकंद की चटनी को चपाती, परांठे या पूरी किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव:
चटनी में हींग की जगह 10 -12 लहसन की कली बारीक काट कर या कूट कर बारीक करके डाला जा सकता है.
जिस कन्टेनर में चटनी भर कर रख रहें हैं, उसे उबलते पानी से धोइये और धूप में सुखा लीजिये.
Yam Chutney, Suran Chutney Recipe Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Hlo nishaji please ap Hume suran ki sabji ki resipi bataiye?
Nisha ji, kya chatni me oil use karna must (jaruri) h. Jimikad ki koi fat free/ healthy recipe bhi bataye plaese.
सुरभी जी, सुझाव के लिए धन्यवाद मैं इसे जल्द ही बनाने की कोशिश करुंगी.
hello to meet so happiness but me yam chutney make it so me sell
Nisha Ji Dhanyabad aaj maine first time Rawa Bada banaya kafi achha bna. mujhe aap se ye puchhana tha ki jimikand ko Oal v kahte hai kya . ye mujhe kaise milega .
jimikand ko bina tale banane se kya jibh nhi fategi
निशा: रामबाबू जी, इसे उबाल कर, उसका पानी निकाल देने से उसकी खुजली कम हो जाती है, और अचार में मसाले नीबू तेल के साथ ये बिलकुल खतम हो जाती है, बहुत अच्छी चटनी लगती है. जाता है.
Agar jimikand me haldi powder ki jgah pe past achha lagega swad khrab nahi hoga na....
Nishaji ,maine yam chutney banayi per 1 din mein hi usmein bhusi (stale) hui smell aane lagi.....ab kya karen?
Thanx mam its very nice
Kya jamikand ki sabji bhi bana sakte h.