भिन्डी नारियल मसाला - Bhindi Coconut Masala Recipe


दक्षिण भारतीय स्वाद से सराबोर कच्चे नारियल के साथ बनी भिन्डी नारियल मसाला फ्राय (Bhindi Nariyal Masala Recipe) उनको भी पसंद आती है जो भिन्डी को पसंद नहीं करते. इस सूखी सब्जी को आप आफिस या बच्चों के टिफिन में भी रख सकते हैं.

Read: Bhindi Coconut Masala Recipe in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Okra With Coconut Masala

  • भिन्डी - 250 ग्राम
  • कच्चा नारियल - 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ
  • हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  • तेल - 3-4 टेबल स्पून
  • चना दाल - 1 छोटी चम्मच
  • उरद दाल - 1 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च - 1-2 बारीक कटी हुई
  • अमचूर पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • जीरा - 1/4 छोटी चम्मच
  • राई - 1/4 छोटी चम्मच
  • हींग - 1-2 पिंच
  • नमक - 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • अदरक - 1 इंच टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ

विधि How to make Bhindi Coconut Masala

भिन्डी को अच्छी तरह पानी से धोकर छलनी में रख पानी सूखने तक सुखा लीजिये या किसी कपड़े से भिन्डी को पोंछ कर पानी सुखा लीजिये. भिन्डी के दोनों ओर डंठल काट कर निकाल दीजिये, और आधा इंच के गोल टुकड़ों में भिन्ड को काट लीजिये.

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में जीरा, राई और हींग डालिये, जीरा और राई तड़कने पर, चने की दाल और उरद की दाल डालिये, दाल को हल्का ब्राउन भूनने के बाद, हरी मिर्च, अदरक पेस्ट डालिये, मसाले को हल्का सा भूनिये, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डाल कर मसाले को मिक्स करते हुये हल्का सा भूनिये, भिन्डी डालिये, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च और नमक डाल दीजिये, भिन्डी को चलाते हुये तब तक भूनिये जब तक कि भिन्डी के ऊपर मसाले की कोटिंग अच्छी तरह से न आ जाय.


भिन्डी को ढककर 2 मिनिट तक मीडियम आग पर पकने दीजिये. ढक्कन खोलिय, भिन्डी को चला कर चैक कर लीजिये. भिन्डी को फिर से ढककर और 2 मिनिट तक पका लीजिये, खोलिये और भिन्डी को चलाकर चैक कर लीजिये. भिन्डी नरम हो गई हैं. भिन्डी में नारियल डालकर मिला दीजिये और भिन्डी को 1-2 मिनिट तक चलाते हुये खुले ही पका लीजिये, हरा धनियां डाल कर मिला दीजिये.

भिन्डी नारियल तैयार है, भिन्डी नारियल को प्याले में निकाल लीजिये और हरा धनियां ऊपर से डालकर सजाइये, भिन्डी नारियल को चपाती, परांठे, या चावल के साथ साइड डिश के रूप में परोसिये और खाइये.
सुझाव :
भिन्डी को धोकर गीला ही न काटें, कपड़े से पोंछ कर सुखा लीजिये, गीली भिन्डी काट कर बनाने से भिन्डी लसलसी बनती हैं.

Bhindi Coconut Masala Recipe Video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 27 July, 2016 08:41:33 AM shaziya

    hi nisha ji bhindi hamari favorate recipe he. ise nai tareeke se batane ke liy thanks.....
    निशा: शाजि़या जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  2. 22 September, 2014 03:43:37 AM piya

    i realy lyk ur resipies. .thankyou mam.

  3. 15 September, 2014 01:51:57 PM Shivi

    today i made bhindi masala ....delicious..thank you nisha ji...
    निशा: शिवि जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  4. 11 September, 2014 10:12:14 AM Bharat Kansara

    Hello Nishaji,Aapki Recipie Achi Hai

  5. 08 September, 2014 03:28:53 AM Anita Mehta

    Meri Bhindi Ka colour banate samay change ho kar kala par jata h. Isme kya kami reh jati h please guide
    निशा: अनीता जी, कोई खास कमी नहीं है, मसाला ज्यादा भुन जाय या भिन्डी ज्यादा देर तक पकती रहें तो कलर डार्क हो जाता है.

  6. 28 April, 2014 03:05:57 AM rupesh yadav

    nice yaar

  7. 17 April, 2014 02:53:58 AM Renuka

    i like this recipe very much and today i tried also. marvelous!!thank you Mam
    निशा: रेनुका. बहुत बहुत धन्यवाद.

  8. 06 April, 2014 03:06:28 AM Deepika

    Ur recipies r really helping me to learn cooking. Thanx a lot
    निशा: दीपिका, बहुत बहुत धन्यवाद.

  9. 10 January, 2014 02:08:08 AM sonu

    i like ur website thnx wht ever u mrs or miss

  10. 26 November, 2013 06:59:45 AM neeta

    waise toh muze bhendi ki sabji achi nahi lagti pr aapki ye recipie chakne ke baad muze bhindi achi lagne lagi hai thanks for this recipie
    निशा: मीता जी, आपको भी मेरा बहुत बहुत धन्यवाद.