वेज कटलेट | Vegetable Cutlets Recipe

Vegetable Cutlets

शाम के समय आपको किसी एसे स्नेक्स की जरूरत होती है जो झटपट बन जाय और स्वादिष्ट भी हो. आज शाम वेज कटलेट (Veg Cutlet) बना कर देखिये.

Read - Vegetable Cutlets Recipe In English 

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Vegetable Cutlets

  • आलू- 250 से 300 ग्राम (4 मीडियम आकार के)
  • शिमला मिर्च - 1 (बारीक कटा हुआ)
  • फूलगोभी - 1/2 कप (बारीक कटा हुआ)
  • बंदगोभी - 1/2 कप (बारीक कटा हुआ)
  • गाजर - 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • मैदा - 2 टेबल स्पून 
  • काली मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच से कम
  • अमचूर पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • अदरक - 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस‌ किया हुआ) या 1 छोटी चम्मच पेस्ट
  • हरी मिर्च - 1-2 (बारीक कटी हुई)
  • नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुस‌ार
  • लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच से कम
  • हरा धनिया - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • ब्रेड स्लाइस - 6
  • तेल - कटलेट्स तलने के लिए

विधि - How to make Vegetable Cutlets

आलू छील लीजिये. छिले हुये आलू को हाथ से बारीक तोड़ लीजिये.

 ब्रैड को तोड़कर मिक्सर जार में डालकर पीसकर चूरा बना लीजिए. 

बारीक तोड़े हुए आलू में गाजर, फूलगोभी, बंदगोभी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, धनिया पाउडर, अमचूर, लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए. साथ ही 1/4 छोटी चम्मच नमक मैदा के घोल में डालने के लिए बचाकर बाकी नमक इसमें डाल दीजिए. 3 ब्रेड का चूरा इस मिश्रण में डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए. इसमें हरा धनिया भी डालकर मिक्स कर दीजिए. मिश्रण तैयार है. 

मैदा का घोल बनाने के लिए मैदा में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गुठलियां खत्म होने तक पतला घोल बना लीजिए. इसमें तकरीबन 1/4 कप पानी डल जाएगा.  घोल में काली मिर्च और बचा हुआ नमक डालकर मिला दीजिये. 

पिठ्ठी से उंगलियों की सहायता से थोड़ी सी पिठ्ठी निकालिये, हाथ से दबाकर, गोल या ओवल आकार देकर कटलेट तैयार कीजिये, इस कटलेट को मैदा के घोल में डुबाकर निकालिये और फिर ब्रेड के चूरा में अच्छी तरह लपेटिये. सारे कटलेट इसी तरह बनाकर तैयार करके, प्लेट में रख लीजिये.

कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिये. तेल गरम हुआ है या नही इसे चैक करने के लिए जरा सा कटलेट का टुकड़ा डालकर देखिए, तेल गरम है तो यह जल्दी से ऊपर उठकर आ जाता है.  गरम तेल में  3-4 कटलेट एक एक करके डालिये और तलिये. जब कटलेट दोनों ओर से ब्राउन हो जाय तो, प्लेट में पेपर टावल बिछा कर तले हुये कटलेट कढ़ाही से निकाल कर उस पर रखिये. सारे कटलेट इसी तरह तैयार कर लीजिये.

गरमा गरम कुरकुरे वेज कटलेट तैयार हैं. वेज कटलेट हरे धनिये की चटनी या टमेटो सास के साथ परोसिये और खाइये.

सुझाव

  • आप चाहे तो आलू को तोड़ने की जगह कद्दूकस भी कर सकते हैं. 
  • आप अपनी पसंद के अनुसार सब्जियां डाल सकते हैं. जो सब्जी पसंद हो, उसे ज्यादा डाल सकते हैं और जो नापसंद हो, तो हटा भी सकते हैं. 
  • आप चाहे तो ब्रेड का चूरा बनाने के बदले ब्रेड को पानी में भिगोकर निचोड़कर भी मिश्रण में मिला सकते हैं. 
  • ब्रेड का चूरा मिश्रण को बाइन्ड करने के लिए डाला जाता है. इससे कटलेट्स तलने पर फटते नही है. 
  • वेज कटलेट्स को कम गरम तेल में ना डालें, यह फट सकते हैं या फिर ज्यादा तेल सोख सकते हैं. 
  • आप अधिक तेल खाना नहीं चाहते हो तो कटलेट्स को शैलो फ्राय भी कर सकते है. इसके लिए तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर कटलेट्स को उस पर लगा दें, तेल को चारों तरफ फैला दें और धीमी आग पर दोनों ओर से ब्राउन होने तक सेक लीजिए.

Vegetable Cutlets Recipe

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 19 July, 2018 06:31:41 PM rashmi

    Bahut hi achi n easy recepie... but nisha ji kya hum maida ki jagah besan k ghol mein coating kar sakte hain

    • 20 July, 2018 05:40:08 AM NishaMadhulika

      rashmi , कर सकते हैं लेकिन इससे इसके स्वाद में अंतर होगा.

  2. 25 August, 2017 04:48:00 AM Naved Mirza

    Nisha ma'am kya aapka koi APP Play store me hai kya.agar na hoto plz Aap ek Recipe App Creat kare.

  3. 22 August, 2017 01:10:18 AM Nidhi

    Nisha man kya hum cutlet pahele din bana kar fridge mai rakh sakte hai aur next day fry kar sakte hai
    निशा: निधि जी, कर सकते हैं.

  4. 31 May, 2017 05:00:58 PM zeni

    apki recipe bahut achcha or saral hoti he Jo ki mughe bahut pasand...me apko hmesha pholo Karna chahugi..☺thenx..
    निशा: आपके सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

  5. 04 May, 2017 02:54:10 AM bhawna

    Nisha ji ... thanku so much .. veg cutlet ki recipe likhne k lye.. Ye Maine bnaya or ye bahut hi achche bane...Aap itne achche tarike se recipe btati h ki wo banana aasan ho jata h... Maine ab tk aapki btayi jitni v recipe try ki h wo sab achche bane h.. thnx again
    निशा: भावना जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.

  6. 02 May, 2017 07:20:30 PM krishna

    Pls tell me kya hum is bina amchoor powder ke bna skte h reply pls
    निशा: कृष्णा जी, बिलकुल बना सकते हैं.

  7. 05 April, 2017 09:04:02 PM Vandana

    Big fan your
    निशा: वंदना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  8. 07 February, 2017 04:13:58 AM Manta pathak

    Very easy method as well as very Tasty
    निशा: ममता जी, धन्यवाद.

  9. 30 January, 2017 12:47:43 AM Sara

    Ma'am isse talne k liye sarso ka tel use hota h ya refined oil
    निशा: सारा जी आप दोनों में से किसी भी तेल का उपयोग कर सकते हैं.