पोदीने की हरी चटनी, Pudine ki chutney,
- Nisha Madhulika |
- 6,86,309 times read
पोदीने की चटनी (Pudina ki chatney) उत्तरी भारत में ज्यादा खाई जाती है. समोसे, कचौड़ी, पकोड़े के साथ और खाने के साथ खाते हे. पोदीना चटनी आप कच्चे आम की खटाई या दही के साथ बना सकते है, पोदीना चटनी (Pudine ki Chutney) खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. आईये आज पोदीने की चटनी (Pudine ki chatney) बनाते हैं
Read - Pudine ki chutney In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for podina ki chutney
- पोदीना के पत्ते - एक कप
- हरी मिर्च 2-3
- दही या कच्चे आम के टुकड़े - आधा कप
- भुना हुआ जीरा आधी छोटी चम्मच
- काला नमक - आधा छोटी चम्मच
- नमक स्वादानुसार( आधा छोटी चम्मच)
विधि - How to make podina ki chutney
पोदीने के पत्ते अच्छी तरह साफ करके धो लीजिये, हरी मिर्च के डंठल तोड़कर धोइये और टुकड़े कर लीजिये.
पोदीने के पत्ते, हरी मिर्च, नमक, भुना हुआ जीरा और दही मिलाकर बारीक पीस लीजिये.
अगर आप इस चटनी को कच्चे आम की खटाई के साथ बना रहे हैं तब एक कच्चे आम को छील कर टुकड़े बना लीजिये और ये आम के टुकड़े, पोदीना, हरी मिर्च, भुना जीरा और नमक सभी को मिलाकर बारीक पीस लीजिये, चटनी को प्याले में निकाल लीजिये.
स्वादिष्ट पोदीना चटनी (podine ki chatni) तैयार है. ये पोदीना चटनी आप लन्च या डिनर या फिर समोसे कचौरी किसी के साथ परोसिये और खाइये. पोदीना की चटनी को आप अपने फ्रिज में रखकर एक सप्ताह तक प्रयोग में ला सकते हैं.
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Very simple recipe thanks
Jajanika jena जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Thand ke mousam me kachachaa aam kha se laye
Pk sinha जी, आप को ये किसी बड़े ग्रोसरी स्टोर पर ही मिल पाएंगे.
اوه سس نعناتون بسیار عالیه.پیشنهاد میکنم شماهم سایت های ما رو ببینید و سس و غذا های ما را هم بپزید و امتحان کنید.
Aap es mai palak bhi dal saktye ho or Capsicum should be ginger is most effective things for flavour.. .
निशा: कुलदीप जी, सुझाव के लिये बहुत बहुत धन्यवाद.
Nice chatni hair. I like very much. Thanks.
निशा: अशोक जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
I like it so much
निशा: निमिशा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Thanku!! i love it..
निशा:वाद. श्रुति जी, बहुत बहुत धन्यबाद
Pudine ke patte pus le mixi me to o kali kyu pad jati hai hari hi rahe to khate waqt accha lagta hai per i kali pad jati hai kyu ?
निशा: मीनाक्षी जी, यह काले नही होते, पीसने के बाद डार्क ग्रीन कलर के हो जाते हैं.