पनीर टिक्का (Tawa Paneer Tikka Recipe)

Tawa Paneer Tikka Recipe
शाम के समय जब की कभी आपका मन कुछ स्पेशल खाने को हो तो आप क्या बनाते हैं? मुझे तो पनीर टिक्का (Panir Tikka) बहुत पसन्द है.

लेकिन इसके लिये तन्दूर वगैरह में बनाने का झंझट न कर सीधे इसे तवे के ऊपर सेक लेना अधिक सुविधा जनक लगता है.  तो आज बनाते है पनीर टिक्का ( Tava Paneer Tikka) लेकिन तवे के ऊपर.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Tawa Paneer Tikka

  • पनीर - 250 ग्राम
  • दही - 100 ग्राम (आधा कप)
  • नमक - स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)
  • काली मिर्च - आधा छोटी चम्मच
  • मक्खन या घी- 2 टेबल स्पून
  • जीरा पाउडर  - 1/2 छोटी चम्मच
  • अदरक - 1/2 इंच  (पेस्ट बना लीजिये)
  • शिमला मिर्च - 1
  • टमाटर - 2-3
  • चाट मसाला  - 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर (यदि आप चाहें) - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
  • हरा धनियां - 2 टेबिल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • नीबू - 1 चार टुकड़ों में काट ले

paneer_tikka_2_509507843.jpg

विधि - How to make Tawa Paneer Tikka

पनीर को बड़े चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये.

दही को फैट कर, नमक, काली मिर्च और आधा अदरक का पेस्ट मिला लीजिये.  पनीर के टुकड़े दही में डाल कर मिलाइये आधा घंटे के लिये ढककर रख दीजिये.

दही से पनीर के टुकड़े निकालिये, प्लेट में लगाइये 1-2 घंटे के लिये फ्रिज में रख दीजिये.

शिमला मिर्च धोइये, बीज निकाल कर, लम्बे पतले टुकड़े काट लीजिये.  टमाटर, धोइये और गोल पतले काट लीजिये.

नानस्टिक कढ़ाई या तवे में मक्खन डाल कर गरम कीजिये, पनीर के 6-7 टुकड़े गरम मक्खन में डाल कर दोंनो तरफ, हल्के ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये , टिक्का सेकते समय आग धीमी रखें.  सारे पनीर के टुकड़े इसी तरह सेक कर प्लेट में निकाल कर रख लीजिये.

गैस धीमी कर लीजिये, कढ़ाई में जो मक्खन बचा है, उसमें जीरा पाउडर, अदरक पेस्ट, डाल कर चमचे से चलाइये.  इस मसाले में शिमला मिर्च डालिये चमचे से चलाइये और 1 मिनिट ढककर पकाइये, अब टमाटर, पनीर के तले हुये टुकड़े, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल कर सभी को अच्छी तरह मिला कर आधा या एक मिनिट तक चलाइये.

पनीर टिक्का तैयार है. पनीर टिक्का प्लेट में लगाइये, हरा धनियां  और नीबू से सजाइये,  परोसिये और खाइये.

चार सदस्यों के लिये,
समय - 20 मिनिट

Tawa Paneer Tikka Recipe video

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 01 January, 2020 12:41:58 AM Bharat dhakulkar

    जो रेसिपी चाहिए थी वो मिल गयी. थ्यांक यु.

  2. 22 May, 2019 12:48:27 PM पुष्कर सालवी

    No.1

    • 23 May, 2019 07:32:29 AM NishaMadhulika

      thanks you पुष्कर सालवी

  3. 10 May, 2019 07:46:04 AM हिमांशी

    मेरे पास लोहे का तवा है तो मै लोहे तवे मे पनीर टिक्का बना सकती हूँ ?

    • 15 May, 2019 06:06:25 AM NishaMadhulika

      Yes हिमांशी

  4. 18 September, 2018 02:59:34 AM Sunita

    Waa badiya test raha

    • 18 September, 2018 04:50:02 AM NishaMadhulika

      Sunita जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  5. 18 August, 2017 10:34:02 PM ASHOK KUMAR SAMAL

    exilent recipe please aap mujay vaj or non vaj dono recipe email par bhaj sakta hay