कस्टर्ड पाउडर से बना हलवा । Custard Powder Halwa Recipe | Custard Halwa Recipe
- Nisha Madhulika |
- 45,328 times read
कस्टर्ड पाउडर से बना फ्रूट कस्टर्ड तो आपने बहुत ही बार खाया होगा, लेकिन कस्टर्ड पाउडर से बना हलवा के बारे में शायद ही आप ने सुना होगा तो इसी लिए आज हम आप के लिए लाए है कस्टर्ड हलवा जो खाने में बेहद स्वादिष्ट और हैल्दी है। इसी के साथ ये बनाने में बहुत ही आसान है और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाता है।
आवश्यक सामग्री
- चीनी- 2 कप (450 ग्राम)
- वनीला कस्टर्ड पाउडर- 1 कप (100 ग्राम)
- घी- ½ कप (100 ग्राम)
- काजू- 2-3 बड़ी चम्मच
- इलायची- ½ छोटी चम्मच
- बादाम के टुकड़े- 2-3 बड़ी चम्मच
विधि
कस्टर्ड हलवा बनाने के लिए 1 कप वनीला कस्टर्ड पाउडर ले कर उसमें 1 कप पानी डज्ञल कर चिकना घोल बना कर तैयार कर लीजिए।
हलवे के लिए चाशनी बनाने के लिए एक पैन में 2 कप चीनी और 2 कप पानी डाल कर चीनी के पानी में घुलने तक पका लीजिए। चीनी में पानी के घुल जाने पर आंच को धीमा कर दीजिए। अब चाशनी को चलाते हुए कस्टर्ड पाउडर के घोल को थोड़ा-थोड़ा डाल दीजिए। अब आंच को मिडियम कर के घोल के गाढ़ा होने तक चलाते हुए पका लीजिए।
घोल के हल्का गाढ़ा हो जाने पर इसमें थोड़ा-थोड़ा घी डाल कर चलाते हुए पका लीजिए। हलवे के अच्छा गाढ़ा हो जाने पर आंच को धीमा कर दीजिए। अब इसमें 2-3 बड़ी चम्मच काजू और 1/2 छोटी चम्मच इलायची के बीज डाल कर मिलाते हुए पका लीजिए।
अब एक प्लेट में घी लगा कर उसे चिकना कर लीजिए। सभी चीजों के अच्छे से मिल जाने पर हलवे को चिकनी की हुई प्लेट में निकाल लीजिए। अब हलवे के ऊपर थोड़े से बादाम के टुकड़े डाल दीजिए आैर इसे 1 घंटे के लिए सेट हाने के लिए छोड़ दीजिए।
एक घंटे बाद हलवे के सैट हो जाने पर चाकू से अपने पसंदीदा आकार में काट कर एक प्लेट में निकाल लीजिए। कस्टर्ड हलवा बन कर तैयार है। इस हलवे को चलाते हुए पकाने में लगभग 30 मिनट का समय लगा है। आप इसे फ्रिज में रख कर 15 दिन तक खा सकते है।
कस्टर्ड पाउडर से बना हलवा । Custard Powder Halwa Recipe | Custard Halwa Recipe
Tags
- Halwa recipe
- street style poha
- soya namkeen
- Custard Powder Halwa
- Custard Halwa
- कस्टर्ड पाउडर
- कस्टर्ड पाउडर से बना हलवा
Categories
Please rate this recipe:
https://zithromaxeth.com/
how much is zithromax https://zithromaxdot.com/
plaquenil medicine https://hydroxychloroquinesulfatex.com/
buy cialis usa https://cialiswithdapoxetine.com/# - cialis support 365
what is hydroxychloroquine sulfate https://chloroquinendi.com/
cialis coupon https://cialiswithdapoxetine.com/# - cialis online
buy cialis online https://cialiswithdapoxetine.com/# - cialis price
cialis tablets https://cialiswithdapoxetine.com/# - cialis tablets