मखनी मुरुक्कू | Butter murukku recipe | Easy Butter Murukku

बटर मुरुक्कू को आप घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं, आपको इस नमकीन का स्वाद बहुत पसंद आएगा.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Butter murukku recipe

चावल का आटा - 1 कप (170 ग्राम)

बेसन - ¾ कप (90 ग्राम)

बटर - ¼ कप (50 ग्राम)

हींग - ½ पिंच

जीरा - 1.5 छोटी चम्मच

नमक - ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार

तेल - तलने के लिए

विधि - How to make Butter murukku recipe

¼ कप बेसन को पैन में डाल कर गैस पर रखें और लगातार चलाते हुए भून लीजिए. 3 मिनिट लगातार चलाते हुए भून लेने के बाद बेसन में से अच्छी खुशबू आ रही है  बेसन भून कर तैयार है इसे प्याले में निकाल लीजिए.

अब इस भूने बेसन में बचा हुआ ½ कप बेसन भी डाल दीजिए साथ में चावल का आटा भी डाल दीजिए कर मिक्स कर दीजिए.

इस आटे को गूंथने में गरम पानी का उपयोग करना है. इसके लिए गैस पर बर्तन रखें इसमें 1 कप पानी डालें और साथ में इसी पानी में मक्खन, हींग, जीरा, नमक डाल कर पानी को गरम कर लीजिए. पानी के गरम होने पर इसमें मक्खन पूरी तरह से मेल्ट हो जाने पर इसे गैस से उतार कर नीचे रख लीजिए. अब इस पानी को आटे में थोड़ा थोड़ा डालते हुए नरम आटा गूंथ लीजिए.

butter murukku

हाथ पर थोड़ा तेल डाल कर आटे को अच्छे से मिलाते हुए मसलते हुए चिकना कर लीजिए. मुरुक्कू बनाने के लिए आटा तैयार है.

तेल को गैस पर गरम होने के लिए रखें. मुरुक्कू बनाने के लिए सेव बनाने वाली मशीन लीजिए और इसमें जाली लगाकर फिक्स कर लीजिए. हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर थोड़ा सा आटा निकालकर लंबाई में करके मशीन में डाल दीजिए. पिस्टन को लगा दीजिए. मुरुक्कू बनाने के लिए मशीन तैयार है.

तेल गरम होने पर थोड़ा सा आटा डालकर देख लीजिए कि तेल गरम है या नही. आटा सिक कर ऊपर आ रहा है तो हमारा तेल अच्छा गरम है. मुरुक्कू तलने के लिए तेल अच्छा गरम होना चाहिए और गैस मीडियम चाहिए. अब गरम तेल में मशीन से मुरुक्कू डाल दीजिए और मुरुक्कू  को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए.

butter murukku recipe

बटर मुरुक्कू अच्छे से गोल्डन ब्राउन सिक जाने पर मुरुक्कू को कलछी से उठाते हुए कढ़ाही के किनारे पर रोकिए ताकि इसमें से अतिरिक्त तेल कढ़ाही में ही वापस चला जाए और मुरुक्कू निकालकर प्लेट में रख लीजिए. सारे मिश्रण से मुरुक्कू इसी तरह मशीन में भरकर - तलकर तैयार कर लीजिए.

एक बार के बटर मुरुक्कू तलने में 3-4 मिनिट लग जाते हैं.

क्रंची टेस्टी बटर मुरुक्कू नमकीन बनकर तैयार हैं. इन्हें पूरी तरह से ठंडा होने के बाद किसी भी एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रख लीजिए और पूरे 2 महीने भर तक तक खाते रहिए.


सुझाव

  • भूने चने से आटा बना कर ले सकते हैं या सत्तू भी ले सकते हैं
  • नमकीन मक्खन या बिना नमक वाला मक्खन को भी ले सकते हैं.
  • मुरुक्कू बनाने के लिए सभी सामग्री को नाप कर लीजिए.
  • मुरुक्कू के लिए जो आटा गूंथे उसे न बहुत ज्यादा सख्त रखें और न बहुत ज्यादा नरम हो.

Butter murukku recipe | एकदम कुरकुरे मखनी मुरुक्कू | Easy Butter Murukku

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं