मावा मालपुआ | Mawa Malpua Recipe | Malpua Recipe
- Nisha Madhulika |
- 40,566 times read
किसी भी त्यौहार, उत्सव, खास अवसर पर एकदम स्पेशल स्वीट डिश मावा मालपुआ से सभी का मुंह मीठा कराएं.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Mawa Malpua Recipe
मैदा- 1 कप (100 ग्राम)
मावा- 1 कप (200 ग्राम)
चीनी- 1 कप (250 ग्राम)
गुनगुना दूध- 2 कप
इलाइची- 4
पिस्ते- 10 से 12
बादाम- 5 से 6
घी- तलने के लिए
विधि - How to make Mawa Malpua Recipe
बैटर तैयार कीजिए
मावा को कद्दूकस कर लीजिए. फिर, इसे दूध में घोल लीजिए. इसके लिए, मावा को मिक्सर जार में मैदा के साथ डाल दीजिए. साथ ही इसमें ½ कप गुनगुना दूध भी डाल दीजिए और मिक्सी अॉन करके मिक्स कर लीजिए. फिर, थोड़ा सा और दूध डालकर एक बार और मिक्स कर लीजिए. एकदम चिकना घोल बनकर तैयार है.इतना बैटर बनाने में कुल 1.5 कप दूध का उपयोग हुआ है.
बैटर को एक प्याले में निकाल लीजिए और इसे 15 से 20 मिनिट के लिए ऎसे ही रखे रहने दीजिए ताकि यह फूलकर अच्छा हो जाए.
चाशनी बनाइए
एक बर्तन में 1 कप चीनी और एक कप पानी डाल दीजिए और चाशनी को तब तक पकाइए जब तक कि चीनी पानी में घुल न जाए. बीच-बीच में चाशनी को चलाते भी रहें.
बादाम और पिस्तों को पतला पतला काट लीजिए और इलायची को कूटकर पाउडर बना लीजिए.
चाशनी चैक कर लीजिए. एक या दो बूंदे एक प्याली में गिरा लीजिए और ठंडी होने के बाद, इसे उंगली और अंगूठे के बीच में चिपकाकर देखिए. बस, चाशनी चिपकनी चाहिए, मालपुए के लिए कोई तार वाली चाशनी की आवश्यकता नही है. चाशनी बनकर तैयार है. चीनी घुलने के बाद, चाशनी को और 3 मिनिट पका लिया है. गैस बंद कर दीजिए और चाशनी के बर्तन को उतारकर जाली स्टेन्ड पर रख दीजिए. चाशनी में इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर दीजिए.
मालपुए तलिए
20 मिनिट में बैटर भी तैयार हो गया है. मालपुए तलने के लिए पैन में घी गरम कर लीजिए. जरा सा बैटर घी में डालकर चैक कर लीजिए. बैटर सिककर ऊपर आ रहा है, मालपुए तलने के लिए हल्का गरम (मध्यम से भी कम गरम) घी चाहिए. गैस भी धीमी कर लीजिए. मालपुए का बैटर चमचे से भरकर धीरे-धीरे घी में गिराइए और मालपुए तल लीजिए. मालपुओं के ऊपर थोड़ा सा घी उछालकर डाल दीजिए ताकि मालपुए इस ओर से भी सिक जाए. नीचे की ओर से सिकते ही, मालपुओं को दूसरी कल्छी के सहारे पलट दीजिए. मालपुओं को दोनों ओर हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राय कर लीजिए.
दूसरी ओर से गोल्डन ब्राउन होते ही मालपुओं को निकाल लीजिए. मालपुए को निकालते समय दोनों कल्छी के बीच में दबाकर घी निचोड़ दीजिए और इन्हें एक प्लेट में रख दीजिए. सभी मालपुए इसी तरह से तलकर तैयार कर लीजिए.
तले हुए मालपुओं को तैयार चाशनी में डाल दीजिए और चाशनी में 2 से 3 मिनिट तक डुबाकर रखिए. 3 मिनिट बाद, मालपुए चाशनी से निकाल लीजिए और इनमें से अतिरिक्त चाशनी वापस बर्तन में निचोड़ दीजिए. बाकी मालपुए भी चाशनी में डुबो दीजिए. एक बार के मालपुए तलने में 5 से 6 मिनिट लगते हैं.
सभी मालपुओं को चाशनी में डुबोकर तैयार कर लीजिए. मालपुओं को प्लेट में निकाल लीजिए और थोड़े से कतरे हुए बादाम और पिस्तों से गार्निश कर लीजिए. स्वाद और मिठास से भरपूर मावा मालपुए खाने के लिए तैयार हैं.
सुझाव
बैटर बनाते समय ध्यान रखे कि उसमें बिल्कुल भी गुठलियां ना पड़े, बैटर को एकदम चिकना होने तक फैंट लीजिए.
मालपुए अगर गोल पुए जैसे बन रहे हैं और फैलकर पतले नही हो रहे है तो बैटर गाढ़ा है. उसमें थोड़ा दूध या पानी मिलाकर फैंट लें और फिर मालपुए बनाएं, मालपुए पतले फैलकर तैयार हो जाएंगे.
अगर मालपुए सिकने डालते समय किनारों से कटी-फटी शेप आ रही है, तो बैटर पतला है. इसे सही करने के लिए, इसमें थोड़ा मैदा डालकर अच्छी तरह से फैंट लें. इसमें गुठलियां नही होनी चाहिए. फिर, मालपुए बनाएं, एकदम गोल पतले मालपुए तैयार होंगे.
मावा को बारीक तोड़ा भी जा सकता है.
एकदम सारा दूध मिक्सी में डाल देने से घोल में गांठे बन जाती है और बैटर पतला भी हो सकता है. इसलिए दूध थोड़ा थोड़ा करके डाला जाता है.
मालपुओं को एकदम धीमी आग पर हल्के गरम तेल में ही तलें. अगर लगे कि मालपुए थोड़ी देर में सिक रहे हैं, तो आंच को थोड़ा तेज कर लीजिए.
Mawa Malpua Recipe | पारंपरिक राजस्थानी मावा मालपुआ बनाने की विधि । Best Malpua Recipe
Tags
Categories
- Sweet Recipes
- Special
- Traditional Sweet Recipes
- Indian Regional Recipes
- Rajasthani Recipes
- Deep Fry Snacks Recipes
- Navratri Vrat Recipe
- Raksha Bandhan recipes
- Festival Recipes
- Featured Recipe
- Janmashtmi Recipes
- Holi Recipes
- Indian Festival Recipes
- Ganesh Chaturthi Recipes
- Desserts Recipe
Please rate this recipe: