टमाटर का अचार | Instant Tomato Pickle | Tomato Pachadi Recipe

टमाटर की चटनी, सब्जी, सलाद इत्यादि तो आए दिन बनाकर खाते ही रहते होंगे, लेकिन टमाटर का स्वाद आपको लंबे समय तक लेना हो, वो भी हर बार मेहनत किए बिना तो फटाफट से यह टमाटर का अचार बनाकर रख लीजिए और जब चाहे, तब निकालकर इसके स्वाद का आनंद उठाइए. 

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Tomato Pachadi Recipe

  • टमाटर - 5 (500 ग्राम) 
  • सरसों का तेल - ½ कप से थोड़ा ज्यादा (125 ग्राम) 
  • नमक - 2.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसार 
  • लाल मिर्च पाउडर - 3 छोटी चम्मच 
  • हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
  • इमली का पल्प - 2 टेबल स्पून 
  • लाल मिर्च - 4-5 
  • मेथी दाना - 1 छोटी चम्मच 
  • जीरा - 1 छोटी चम्मच 
  • काली सरसों के दाने - 2 छोटी चम्मच 
  • हींग - 1 पिंच 

विधि - How to make Instant Tomato Pickle

टमाटर को अच्छे से धोकर पानी सूखने तक सुखाकर ले लीजिए. टमाटर के ऊपर का भाग हल्का सा हटाकर टमाटरों को मोटा-मोटा काट लीजिए. 

टमाटर को पकाने के लिए पैन में 2 छोटी चम्मच तेल डालकर गरम होने के लिए गैस पर रख दीजिए. तेल गरम होने पर टमाटर को तेल में डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए. पैन को ढककर टमाटरों को 5 मिनिट तक मध्यम आंच पर पूरी तरह से नरम होने तक पका लीजिए. 

5 मिनिट बाद पैन पर से ढक्कन हटाकर टमाटरों को चैक कीजिए. टमाटरों को अच्छे से चला देने के बाद इनको फिर से 5 मिनिट के लिए मध्यम आंच पर पकने दीजिए. 

बाद में, पैन पर से ढक्कन हटाकर दोबारा टमाटरों को चैक कीजिए और अच्छे से चला दीजिए. टमाटर को फिर से 5 मिनिट के लिए मध्यम आंच पर पकने दीजिए और बाद में चैक कर लीजिए. टमाटर पूरी तरह से नरम होने तक पकाना है.  

लगभग 15 मिनिट में टमाटर पककर तैयार हैं. इनको बिना ढके तेज आंच पर ही थोड़ा सा कलछी से मैश करते हुए पकाएं, ताकि इनसे निकला जूस सूख जाए. 

टमाटर के अच्छे से मैश हो जाने के बाद, इसमें इमली का पल्प मिलाकर 1-2 मिनिट पका लीजिए. टमाटर पककर तैयार हैं, गैस बंद कर दीजिए. लगभग 17-18 मिनिट में टमाटर अच्छे से पककर तैयार हैं. टमाटर को थोड़ा ठंडा होने दीजिए और फिर .इनको हल्का दरदरा पीस लीजिए. 

अचार बनाने के लिए, कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर, इसमें सरसों के दाने, मेथी के दाने और जीरा डालकर मसालों को धीमी आंच पर हल्का सा भून लीजिए. इसमें सूखी लाल मिर्च को काटकर और हींग डाल दीजिए. फिर, इसमें इमली का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छे से चलाकर मिक्स करते हुए थोड़ी देर पका लीजिए.

टमाटर का अचार तैयार है, गैस बंद कर दीजिए और अचार को प्याले में निकाल लीजिए. अचार को पूरी तरह से ठंडा होने के बाद किसी भी कांच या प्लास्टिक के कंटेनर में भरकर रख सकते हैं. अचार को फ्रिज से बाहर रखकर 1 माह तक और फ्रिज में रखकर तीन महीने तक उपयोग में ला सकते हैं. 

सुझाव 

  • अगर आप इमली का पल्प न डालना चाहें तो इमली को डालकर भी मिक्स कर सकते हैं. 
  • यदि आप लहसुन पसंद करते हैं तो इसमें आप 6-7 लहसुन की कलियां क्रश करके मसाले के साथ डालकर भून लें. 
  • इसी तरह से करी पत्ते भी डाल सकते हैं. 15-20 करी पत्तों को मसाले के साथ भूनकर मिला लें. 
  • अचार की साफ सफाई का ध्यान रखें. अचार को जब भी खाने के लिए निकालें तो साफ सूखे चम्मच का उपयोग करें. अचार में किसी भी प्रकार की नमी नहीं जानी चाहिए. ऎसा करने से अचार लम्बे समय तक चलता है. 

Instant Tomato Pickle | टमाटर का अचार | Tomato Pachadi Recipe

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं