नारियल मिल्क पाउडर की बर्फी - Coconut Barfi Recipe using Milk Powder - Nariyal Barfi Recipe Milk Powder Burfi wali
- Nisha Madhulika |
- 84,044 times read
फटाफट और आसानी से तैयार होने वाली, उम्दा स्वाद की नारियल मिल्क पाउडर की बर्फी किसी भी खास मौके के लिए.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Nariyal Barfi Recipe Milk Powder Burfi wali
मिल्क पाउडर - 1 कप (135 ग्राम)
नारियल चूरा - 1 कप (80 ग्राम)
चीनी पाउडर - ¾ कप (125 ग्राम)
दूध - ¾ कप
इलायची - 6-7
पिस्ते-10-12
मक्खन - 1/4 कप (55 ग्राम) (बिना नमक वाला)
विधि - How to make Coconut Barfi Recipe using Milk Powder
प्रत्येक पिस्ते को पतले-पतले टुकड़ों में काट लीजिए. इलायची को छीलकर कूटकर बारीक पाउडर बना लीजिए.
पैन में मक्खन डालकर पिघला लीजिए. मक्खन पिघलने पर दूध डालिये और गैस धीमी करके इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए. इसके बाद, इसमें धीरे-धीरे मिल्क पाउडर डालिये और लगातार चलाते हुए मिक्स कीजिये. मिश्रण को गुठलियां समाप्त होने तक फेंट लीजिए. मिल्क पाउडर और दूध का मिश्रण नरम हो गया है. इसमें चीनी पाउडर डालकर इसे मसलते हुये पकाएं ताकि इसकी कंसिसटेन्सी गाढ़ी हो जाए. मिश्रण के गाढ़ा होने पर इसमें नारियल का चूरा और इलायची पाउडर डाल दीजिए. सारी चीजों अच्छे से मिक्स करते हुए और लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं.. गैस को धीमा कर दीजिए.मिश्रण के गाढा़ और चिकना होने पर. बरफी के लिए मिश्रण बनकर तैयार हैं. गैस बंद कर दीजिए.
बर्फी बनाने के लिए प्लेट में चारों तरफ घी लगाकर चिकना कर लीजिए. मिश्रण को घी लगी प्लेट में निकाल लीजिए और चम्मच से चारों ओर एक सा फैला दीजिए. इसके ऊपर कटे हुये पिस्ते डालकर चम्मच से दबा दीजिए. बर्फी को 1 घंटे के लिए सैट होने के लिए फ्रिज में रख दीजिए.बाद में, प्लेट को फ्रिज से बाहर निकाल लीजिए. बर्फी सैट होकर तैयार है. बर्फी को चाकू की मदद से चौकोर या अपने मनपसंद आकार के टुकड़ों में काट लीजिए. बर्फी की प्लेट को गैस पर रखकर हल्का सा गरम कर लीजिए, ताकि बर्फी आसानी से प्लेट से निकल आए. बर्फी के टुकड़ों को प्लेट में निकाल कर रख लीजिए.
मिल्क पाउडर नारियल बर्फी बनकर तैयार है. बर्फी को आप फ्रिज में रख कर 1 सप्ताह तक खा सकते हैं. नारियल की बर्फी को आप व्रत में भी बना सकते हैं.
सुझाव
आप चाहे तो दूध में मिल्क पाउडर मिलाते समय गैस कर दें और इनके मिक्स होने के बाद अॉन कर लें.
Coconut Barfi Recipe using Milk Powder - Nariyal Barfi Recipe Milk Powder Burfi wali
Tags
- Burfi recipe
- nariyal barfi
- coconut barfi using milk powder
- milk powder nariyal barfi
- instant nariyal burfi
- quick coconut barfi
- nariyal milk powder barfi
Categories
Please rate this recipe:
Aap ki recipe video muje bohut atcha lagta he ,aur itna atchi tarah samjate he aap. Muje kuch bhi recipe banane ho to me aap ki recipe video me diract search karta hu ki ye recipe he ki nehi. Love you maam
mam, Ye power to meetha hi hota h to isme chini ki zarurat hogi kya, please tell.
Dinesh Kumari जी, कुछ मिल्क पाउडर कम मिठास वाले होते हैं तो उनमें अलग से मीठा डालने की अश्यकता पड़ती है.
निशा जी क्या बटर के जगह घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी रेसिपीज बहुत अच्छी होती हैं।
संजना जी, घी का उपयोग कर सकते हैं.
Madam nariyal pani vala lena h ya sukha amul ka butter l sakte h Kya
Bhavana kachhava जी, सूखा ही लेना है.
very very tasty delicious dishes.
बहुत बहुत धन्यवाद RITU SAXENA