वरकी लच्छा चूर चूर परांठा । Warqi Paratha | Varki Laccha Choor Choor Paratha
- Nisha Madhulika |
- 34,910 times read
81 लेयर से तैयार वरकी लच्छा चूर चूर परांठा , खाने में तो स्वादिष्ट और कुरकुरा है ही, दिखने में भी लगे शानदार.
Read- Warqi Paratha | Varki Laccha Choor Choor Paratha
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Varki Laccha Choor Choor Paratha
- मैदा - 1 कप (150 ग्राम)
- गेहूं का आटा - 1 कप (150 ग्राम)
- घी - 3-4 टेबल स्पून
- अजवायन - ½ छोटी चम्मच
- नमक - ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि - How to make Warqi Paratha
आटे को किसी बर्तन में निकालिय. साथ में ही मैदा डालकर मिक्स कर दीजिए. आटे में नमक, अजवायन और 2 छोटी चम्मच घी डालकर मिला लीजिये. आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एकदम नरम आटा गूंथकर तैयार कर लीजिये (आटा गूंथने के लिये 1 कप पानी की मात्रा का उपयोग हुआ है जिसमें से 1 टेबल स्पून पानी बच गया है). गूथे हुये आटे को ढककर 20-25 मिनिट के लिये रखिये, आटा फूलकर सैट हो जायेगा.
20 मिनिट बाद आटे के सैट होने पर, हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर आटे को मसल लीजिए. गुंथे हुये आटे से थोड़ा सा आटा निकालिये और गोल लोई बना लीजिये (लोई को आप अपनी पसंद अनुसार छोटा या बड़ा जैसे चाहें बना सकते हैं). लोई को सूखे आटे में लपेटकर 10-12 इंच के व्यास में गोल, पतला परांठा बेल लीजिये, बेले हुये परांठे पर थोड़ा सा घी लगाकर चारों ओर फैला दीजिए. परांठे को तीन भाग करते हुए मोड़िए. पहले थोड़ा सा मोड़कर उसके ऊपर घी लगाकर फैलाएं. फिर दूसरे भाग को मोडे़ और पहले के ऊपर रखकर फिर इस पर भी घी लगाकर फैला दीजिए और फिर से इसे फोल्ड करके घी लगइए और दूसरे भाग को फोल्ड करते हुए चौकोर लोई तैयार कर लीजिए. (परांठे को फोल्ड करने का तरीका आप हमारे विडियो में देख सकते हैं).
लोई को फिर से सूखे आटे (परोथन ) में लपेटकर दोबारा चौकोर पतला परांठा बेल लीजिये. परांठे के ऊपर घी लगाकर फैला दीजिए और परांठे को फिर से पहले के जैसे तीन भाग में मोड़ लीजिए. परांठे पर थोड़ा सा घी लगाकर इसे फिर से तीन भाग में फोल्ड कर लीजिए. चौकोर लोई बनकर तैयार है.
लोई को फिर से सूखे आटे (परोथन ) में लपेटकर चौकोर पतला परांठा बेलकर तैयार कर लीजिए. इस तरीके से 81 लेयर वाला परांठा तैयार है.
परांठा सिकने के लिए तवे को गरम कीजिये. थोड़ा घी डालकर चारों ओर फैलाइये. परांठे को तवे पर डालिये, परांठे को मीडियम आंच पर सिकने दीजिए. परांठे के ऊपर की सतह का कलर डार्क होने पर परांठे को पलट दीजिये, और निचली सतह सिकने पर परांठे की ऊपर की सतह पर घी डालकर परांठे के ऊपर फैलाइये. परांठे को पलटिये और दूसरी सतह पर भी घी डालकर फैलाइये. परांठे को दोनों ओर से ब्राउन चित्त्ती आने तक सेकिये. सिका परांठा तवे से उतारकर प्लेट पर रखी प्याली के ऊपर या नैपकिन पेपर बिछी प्लेट पर रखिये. सारे परांठे इसी प्रकार सेककर तैयार कर लीजिए. इतने आटे से 6 परांठे बनकर तैयार हो जाते हैं.
गरमागरम वरकी लच्छा चूर चूर परांठा बनकर तैयार है. परांठे के साथ दही, आलू टमाटर की सब्जी, मटर आलू की सब्जी, मटर पनीर की सब्जी या अपनी मनपसंद सब्जी परोसिये और खाइये.
सुझाव
- परांठे के आटे में तेल भी मिला सकते हैं.
- परांठे को सिर्फ आप गेंहू के आटे या केवल मैदा से भी बना सकते हैं.
Warqi Paratha | वरकी लच्छा चूर चूर परांठा । Varki Laccha Choor Choor Paratha
Tags
- warqi paratha
- multi layered paratha
- choor choor lachcha paratha
- crisp and soft lachcha paratha
- warqi paratha choor choor
- varki paratha
Categories
- Recipe for Kids
- Poori, Naan and Paratha
- Paratha Recipe
- Indian Regional Recipes
- School Tiffin Recipe
- Featured Recipe
Please rate this recipe:
वरकी लच्छाचूरचूरपराठे की िविधि बहुतपंसदआई पराठा मोटा होना चाहिए या पतला
साधना जी, आप जैसा बनाना चाहें इसे बना सकते हैं.
nyc recipe
श्वेता जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
so yummy aap jo bhi banate hai hum roj dhekte hai banate hai bahut tasty banta hai thank u so much mam
शिल्पा जी, आपके इस प्यारे से कमेन्ट के लिए और अपने अनुभव हमारे साथ बांटने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. आप इसी तरह हमारे साथ बनी रहें.
Aap bhut aache se bolti h , mamAapki voice bhut hi sweet hAapki sb recipe bhut aachi or easy hoti h
निशा: रेनू जी, आपके इस प्यारे से कमेन्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
HI mam,itani sunder recipy ke liye very very thanksmam bina maida dale ye paratha itane layers se accha hoga kya hum jyada maida pasant nahi karate sirf gehu ki ate se accha hoga kya mai karana chahati hu
निशा: मोहिनी जी, इसे गेहूं के आटे से भी बना सकते हैं.
Hell Nisha Aunty, Kaisi hai aap? Is parathe ko banane mein to kaafi samay lag jayega. kuch kam layers mein bana skte h kya ise. Itna time to subah nashte mein dena mushkil ho jayega.
निशा: अंशुल जी, आप चाहें तो कम लेयर का भी परांठा बना सकते हैं.
Thank you ma'am for wonderful recipe. It must be delicious and my kids gonna love it. Can I serve it with jam and can pack it in their lunch too?
निशा: रिचा जी, आप इन्हें बच्चों को लंच के लिए भी दे सकती हैं.