पिज़्ज़ा सॉस - Pizza Sauce Recipe | Homemade Pizza Sauce
- Nisha Madhulika |
- 84,797 times read
घर पर बनी पिज़्ज़ा सॉस ताजा और स्वादिष्ट होने के साथ-साथ प्रिजर्वेटिव रहित भी होती है़. आइए देखें इसकी आसान और झटपट रेसिपी.
Read - Pizza Sauce Recipe | Homemade Pizza Sauce Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Homemade Pizza Sauce
- टमाटर- 7 (500 ग्राम)
- अॉलिव अॉयल- 4 टेबल स्पून
- काली मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
- सौंफ पाउडर- ½ छोटी चम्मच
- तुलसी की पत्ती- 10 से 12
- चीनी- 2 छोटी चम्मच
- नमक- ½ छोटी चम्मच
विधि - How to make Pizza Sauce
टमाटर उबालने के लिए एक बर्तन में 3 से 4 कप पानी डालकर उबलने रख दीजिए. पानी में उबाल आनेे के बाद, प्रत्येक टमाटर में हल्का सा क्रास कट लगाकर पानी में डाल दीजिए और टमाटर को पानी में फिर से उबाल आने के 2 मिनिट बाद तक पकने दीजिए.
फिर, एक टमाटर को निकालकर चैक कीजिए. टमाटर में हल्का सा क्रेक नजर आए, तो ये उबल गए हैं. टमाटर को पानी से बाहर निकाल लीजिए और इन्हें हल्का सा ठंडा होने दीजिए. इसके बाद, टमाटर की परत हाथ से ही उतार दीजिए. यह बहुत ही आसानी से निकल आती है.
इसके बाद, उबले हुए 4 टमाटर को बड़े-बड़े टुकड़ों में काटकर मिक्सर में डालकर बारीक पीस लीजिए और बाकी को बारीक-बारीक काट लीजिए.
पैन में तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर कटे हुए टमाटर और पिसे हुए टमाटर डाल दीजिए. साथ ही नमक, काली मिर्च पाउडर, सौंफ पाउडर और चीनी डालकर मिक्स कर दीजिए और सॉस को गाढ़ा होने तक पका लीजिए. सॉस के हल्का गाढ़ा होने के बाद, इसमें तुलसी के पत्ते भी बारीक काटकर डाल दीजिए और सॉस को बिल्कुल गाढ़ा होने तक लगातार चलाते हुए पका लीजिए.
सॉस के गाढ़ा और चिकना दिखने के साथ ही पिज़्ज़ा सॉस तैयार है. इसे प्याले में निकाल लीजिए. घर पर बनी पिज़्ज़ा सॉस का इस्तेमाल पिज़्ज़ा, मैकरोनी, पास्ता आदि में कीजिए.
सुझाव
- टमाटर में क्रास कट बहुत हल्का सा लगाए, सिर्फ टमाटर की परत में ही कट के निशान हो, अंदर तक यह ना कटे.
- आपको प्याज वाली सॉस पसंद है, तो 1 प्याज को बारीक काट लीजिए और तेल गरम होने के बाद प्याज डालकर हल्का गुलाबी होने तक भून लीजिए. फिर, बाकी सॉस उपरोक्त विधि के अनुसार बना लीजिए.
Pizza Sauce Recipe | Homemade Pizza Sauce
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Sis
lajabab racipe
मुझे खुशी है की आपको मेरी रेसिपी पसंद आई, बहुत बहुत धन्यवाद आपका.
Namste Nisha jiMuje aapki help chahiye humne kankroli Rajasthan me ek restaurant open Kiya hai Shri annpurana restaurant.Mem muje apne restaurant k liye ek special sabji k liye suggestion chahiye tha.Mene aapki site se sikhkar bahut sari dishes banai Hai Jo ki garwale ya Milne wale sbko bahut pasand aati Hai. Thanks to you Mem. Plz help me Muje khane ka aur bnane is bahut shok Hai .
Aap Kuch b sikhati hai bahut accha se sikhti hai
निशा: यास्मिन जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Mam, we can use rice brand oil instead of olive oil. please give reply soon.Regards.
निशा: दिनेश जी, आप अपनी पसंद अनुसार तेल उपयोग में ला सकते हैं.
thanx for this now i have not to wait for eating pizza
Very happy
निशा: रावत जी, धन्यवाद.
Hello nisha ji ek question h ki hum ghr pr bne pizza sauce ko kb tk use kr skte h
निशा: प्रिया जी, इसे फ्रिज में रखकर 2-3 दिन तक यूज कर सकते हैं.
Thnk u nisha ji for this recepie....I will try this definitely
निशा: प्रिया जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद.