गुलाब जामुन - Gulab Jamun recipe - Gulab Jamun Recipe with Khoya or mawa - Holi Special
- Nisha Madhulika |
- 3,48,092 times read
किसी भी त्यौहार या पार्टी में मिठास भर देने वाले सभी के पसंदीदा गुलाब जामुन की रेसिपी.
Read - Gulab Jamun Recipe with Khoya or mawa - Holi Special In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Gulab Jamun Recipe with Khoya or mawa
- नरम मावा (धाप)- 1.5 कप (300 ग्राम)
- पनीर- ½ कप (100 ग्राम)
- मैदा- ½ कप से ज्यादा (70 ग्राम)
- चीनी- 3.5 कप (800 ग्राम)
- इलाइची- ½ छोटी चम्मच (दरदरी कुटी हुई)
- काजू- 7 से 8 (बारीक कटे हुए)
- बादाम- 7 से 8 (बारीक कटे हुए)
- घी- तलने के लिए
विधि - How to make Gulab Jamun
चाशनी तैयार कीजिए
किसी बर्तन में चीनी और 2 कप पानी डालकर मिला दीजिए. चीनी को पानी में पूरी तरह से घुलने के बाद और 2 से 3 मिनिट धीमी आंच पर पकने दीजिए.
गुलाब जामुन का मिश्रण तैयार कीजिए
एकदम नरम मावा (धाप) और पनीर को एक प्लेट में रख लीजिए. पनीर को पहले तोड़कर क्रम्बल कर लीजिए और इसे हथेलियों से बिल्कुल नरम होने तक मसलते रहिए. इसके बाद पनीर में मावा डालकर मसल-मसलकर मिक्स कर लीजिए. इसमें ½ कप मैदा डालकर अच्छे से मिला लीजिए और एकदम चिकना मिश्रण तैयार कर लीजिए.
चाशनी चैक कीजिए
एक प्याली में चाशनी की 1 से 2 बूंदे गिरा लीजिए और ठंडा होने दीजिए. फिर, ठंडी हुई चाशनी में उंगली डिप करके उंगली और अंगूठे में चिपका कर देखिए, इसमें कोई तार न बन रहा हो या फिर छोटा सा तार बन रहा हो लेकिन चाशनी शहद की तरह चिपक रही हो, तो गुलाब जामुन के लिए चाशनी तैयार है. चाशनी के बर्तन को उतार कर जाली स्टेन्ड पर रख दीजिए.
गुलाब जामुन तलने के लिए, एक कढ़ाही में पर्याप्त मात्रा में घी डालकर गरम होने रख दीजिए. इसी बीच डोह भी चैक कर लीजिए. थोड़ा सा डोह हाथों में लीजिए और गोल-गोल बॉल बना लीजिए. गोला एकदम चिकना तैयार होना चाहिए, तभी डोह गुलाब जामुन के लिए उपयुक्त रहता है.
स्टफिंग तैयार कीजिए
एक प्याली में काजू, बादाम और इलाइची पाउडर मिक्स कर लीजिए. इसमें थोड़ा सा (एक छोटी चम्मच) मावा डोह मिला लीजिए. स्टफिंग तैयार है.
घी चैक कीजिए
घी के गरम होने पर थोड़ा सा डोह घी में डालकर चैक कर लीजिए. डोह अच्छे से तल रहा है, घी गरम हो गया है. गैस धीमी कर दीजिए और डोह को निकालकर हटा दीजिए. इसके बाद, ट्रायल के लिए बनाए हुए बिना स्टफिंग के गुलाब जामुन को घी में तलकर चैक कर लीजिए. घी में गुलाब जामुन फटना नही चाहिए और बुलबुले की तरह फूलना भी नही चाहिए. अगर ऎसा हो रहा है, तो डोह ज्यादा नरम तैयार हुआ है. इस गुलाब जामुन को निकाल लीजिए.
डोह में 1 टेबल स्पून (10 से 12 ग्राम) मैदा डाल लीजिए और अच्छे से मसल-मसल कर मिक्स कर लीजिए. इस डोह से एक गोला बनाकर मध्यम गरम घी में डालिए और धीमी आंच पर तलकर चैक कर लीजिए. गुलाब जामुन अच्छे से सिक रहा है, कही से फूल नही रहा है, डोह एकदम परफेक्ट है. गुलाब जामुन ब्राउन होने के बाद निकालकर चाशनी में डाल दीजिए. चाशनी को ढककर ही रखिए ताकि ये जल्दी से ठंडी न हो जाए.
गुलाब जामुन स्टफ कीजिए
डोह को छोटे-छोटे टुकड़ों या लोइयों में बांट लीजिए. एक लोई उठाइए और उंगलियों से दबाते हुए बढ़ाकर हल्का सा चपटा कर लीजिए. इसमें थोड़ा सा स्टफिंग रखिए और इसे अच्छे से बंद कर दीजिए. फिर, हाथों से रोल करते हुए गोल गुलाब जामुन बनाकर रख लीजिए. इसी प्रकार एक-एक करके सारे डोह से गुलाब जामुन तैयार कर लीजिए.
गुलाब जामुन तलिए
घी में 4 गुलाब जामुन तलने के लिए डाल दीजिए. इन्हें तलते समय ध्यान रखिए कि कलछी को सीधे गुलाब जामुन पर रखकर न चलाएं. कलछी से सिर्फ घी को चलाएं, गुलाब जामुन अपने आप घूम जाएंगे. गुलाब जामुन को हल्का सा ब्राउन होने के बाद सीधे कलछी से घुमाकर तल सकते हैं और गुलाब जामुन को गोल्डन ब्राउन होने तक इसी तरह कलछी से घुमाते हुए तलिए.
गुलाब जामुन तल जाने के बाद, इन्हें निकालकर चाशनी में डाल दीजिए. गुलाब जामुन कढ़ाही से निकालते समय कलछी पर थोड़ी देर रखिए ताकि अतिरिक्त घी कढ़ाही में ही वापस चला जाए. एक बार के गुलाब जामुन तलने में तकरीबन 10 मिनिट लग जाते हैं. सभी गुलाब जामुन इसी प्रकार भरकर, तलकर और चाशनी में डालकर बना लीजिए. गुलाब जामुन को चाशनी में चमचे से डुबो दीजिए और इन्हें 3 से 4 घंटे तक चाशनी सोखने के लिए रख दीजिए.
3 से 4 घंटे में गुलाब जामुन चाशनी को अपने अंदर सोखकर, मीठे होकर तैयार हो जाएंगे, लेकिन ये दूसरे दिन खाने में ज्यादा मज़ेदार लगेंगे. सबके मनपसंद गुलाब जामुन को गरम-गरम किसी भी समय सर्व कीजिए और चाव से खाइए.
सुझाव
- डोह को मसल-मसल कर एकदम चिकना तैयार करें
- इस बात का खास ध्यान रखें कि गुलाब जामुन के गोले कही से भी कट-फट न रहे हों. गोले बिल्कुल चिकने तैयार होने चाहिए.
- गुलाब जामुन तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में घी लीजिए. इतना घी लें कि गुलाब जामुन घी में अच्छे से डूब जाए.
- आप घी की जगह रिफाइन्ड तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- पहले एक गुलाब जामुन बनाकर घी में तलकर चैक कर लीजिए. अगर यह फट रहा हो, तो डोह में थोड़ा सा मैदा और मिलाकर फिर से चिकना डोह तैयार कर लीजिए.
- अगर गुलाब जामुन चाशनी में डालने के बाद सिकुड़ रहे हो, तो चाशनी थोड़ी सी गाढ़ी है. इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं, हल्का सा गरम करें और फिर गुलाब जामुन तलकर इसमें डालें.
- चीनी थोड़ी सी भी गंदी लगे, तो इसकी चाशनी बनाते समय, इसमें 2 से 3 टेबल स्पून दूध डाल दीजिए. चाशनी के उबलते समय चाशनी के ऊपर जो भी झाग बने, उसे चमचे से निकाल कर हटा दीजिए. चाशनी साफ बनकर तैयार हो जाएगी.
- एक बार घी के अच्छे से गरम होने के बाद, गैस धीमी कर दें और गुलाब जामुन को मध्यम गरम घी में धीमी आंच पर ही तलिए.
- आप स्टफिंग के बिना भी गुलाब जामुन बना सकते हैं लेकिन स्टफ्ड गुलाब जामुन का स्वाद ज़्यादा बेहतर होता है.
- गुलाब जामुन को ज्यादा गरम या ठंडी चाशनी में न डालें. इनके लिए, चाशनी हल्की गरम होनी चाहिए.
Gulab Jamun recipe - Gulab Jamun Recipe with Khoya or mawa - Holi Special
Tags
Categories
- Sweet Recipes
- Traditional Sweet Recipes
- Festival Recipes
- Featured Recipe
- Holi Recipes
- Gulab Jamun Recipe
Please rate this recipe:
Mam gulab jamun banake usko chashni me dala, jab humne khaya to mawa andar se kaccha sa hai.. isko sudharne ke lie kya kar sakte hain
Mam mere gulab jamun me andr chasni nhi chdi to kya kru jo chasni chd jaye
maida jyada ho aur gulab jamun phatne lage toh kya kare...
I made the gulab jamun as per your receipee but they became very soft ,on frying, so I added little maida and I kneaded again, masal masal ke chikna banaya ,lekin gulab jamun taste mein achhe thein per unka shape firm nahi tha. Where did I go wrong, pl reply. Regards and thanks Smt Samant
Mam gulab jamun bina stuffing ke ander se tight reh jaate hai.kyu plz iska solution bataye
Mam jab baking soda use krta hu to gulab jamun bahoot hi soft ho jaata or agar nhi use krta to gulab jamun anndar hard rah jaata h
Sambhav sharma , गुलाब जामुन के मिश्रण को अगर मसल-मसलकर चिकना तैयार ना किया जाए या इसमें मैदा अधिक मात्रा में मिला दीजिए, तब ऎसा हो सकता है. इससे गुलाबजामुन सख्त बनते है और चाशनी उनके अंदर नही जा पाती और ये फीके रह जाते हैं. अगली बार आप जब भी गुलाब जामुन बनाए, तो मैदा थोड़ा कम डालिए और गुलाब जामुन के मिश्रण को मसल-मसलकर नरम तैयार कीजिए. एक गुलाब जामुन घी में तलकर चैक कीजिए, यह सही बने तब बाकी गुलाब जामुन भी बना लीजिए.
मैडम अगर मैं बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करती हूं तो मेरे गुलाब जामुन में कोई दिक्कत नहीं होगी?
Prateek जी, उपयोग कर सकते हैं.