तवा पुलाव - Tawa Pulao Recipe - Mumbai Style Tava Pulav
- Nisha Madhulika |
- 2,26,500 times read
तवा पुलाव मुंबई का स्ट्रीट फूड है, बहुत ही स्वादिष्ट होता है और बहुत पसन्द किया जाता है, इसे घर में आसानी से बना सकते हैं.
Read - Tawa Pulao Recipe - Mumbai Style Tava Pulav Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Tawa Pulao Recipe
- चावल - 1 कप (200 ग्राम) पके हुए
- टमाटर - 400 ग्राम (बारीक कटे हुए)
- उबले आलू - 2 (300 ग्राम)
- शिमला मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
- हरी मटर - 1 कप
- मक्खन - 2-3 टेबल स्पून (50-60 ग्राम)
- हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- अदरक पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
- लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
- पाव भाजी मसाला - 2 छोटी चम्मच
- नमक - 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि - How to make Mumbai Style Tava Pulav
तवा पुलाव बनाने के लिए पैन गरम कीजिए. पैन में 2-3 टेबल स्पून बटर डालकर मेल्ट होने दीजिए. बटर के मेल्ट होने पर अदरक का पेस्ट, बारीक कटी हरी मिर्च और हल्दी पाउडर डालकर मसाले को थोडा़ सा भून लीजिए.
मसाला भून जाने पर इसमें बारीक कटे हुए टमाटर डाल कर भूनें. टमाटरों को ढककर 2-3 मिनिट पका लीजिए. तब तक उबले हुए आलू को छील कर छोटा छोटा काट लीजिए.
टमाटरों को चैक कीजिए, टमाटर पक चुके हैं, टमाटरों को थोडा़ सा मैश कर लीजिए. अब शिमला मिर्च और मटर के दाने डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिए. सब्जी को ढककर 2 मिनिट पका लीजिए ताकि शिमला मिर्च और मटर नरम होकर तैयार हो जाएं.
सब्जी को चैक कीजिए, मटर नरम होकर तैयार हैं, सब्जी को हल्का सा मैश कर लीजिए. सब्जी में लाल मिर्च पाउडर, पाव भाजी मसाला, नमक और थोडा़ सा हरा धनिया डालकर सभी चीजों को मैश करते हुए मिला लीजिए.
सब्जी में ½ कप पानी डालकर मिला दीजिए . सब्जी को थोडा़ सा और मैश कर लीजिए. अब आलू डालकर मिलाते हुए मैश कीजिए.
सब्जी बनकर तैयार है, इसमें चावल डालकर अच्छे से मिला दीजिए. सब्जी और चावल को अच्छे से मिलने तक पका लीजिए. तवा पुलाव बनकर तैयार है. इसे प्लेट में निकाल लीजिए.
गरमा गरम स्वादिष्ट तवा पुलाव को हरे धनिये से सजाएं. तवा पुलाव को दही या रायते के साथ परोसिये और खाईये
- 3-4 सदस्यों के लिए
- समय - 35 मिनिट
Tawa Pulao Recipe - Mumbai Style Tava Pulav
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Madam ji namaste apki batai recipe meny try ki bahut ache lagi thankyou
Rajendra Singh lunthi , You are most welcome
Nisha ji aapki tawa pulaw recipe bohot achhi thi sabko bohot pasand aai
बहुत बहुत धन्यवाद Manju Gautam
Thanks by these I had have my dinner and my family members were also liked it
SP KATYARMAL जी, अपने अनुभव हमारे साथ साझा करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Apki recipe bahut asan Hoti h Nisha jiKal Mene dam aalu banaya Bahut delicious thaThanks
निशा: विद्या जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
NISHA JISAT SHREE AKAL JIMAM AAPKISARI RECIPY HI ACHI HAI. BUT MAINE TAWAPULAW BANAYE BOHAT HI SWAD BNE JI THANKYOU JI.
निशा: राजवंत जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
I liked your tava pulao recipe
निशा: शीबा जी, धन्यवाद.
thank you ; it was nice
निशा: महेश जी, आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद.