ब्रोकली फ्राइ (Broccoli Fry)
- Nisha Madhulika |
- 3,42,866 times read
ब्रोकली भारत में भी बड़े पैमाने पर उगायी जाने लगी है. इस वर्ष उत्तरांचल में इसे बड़े पैमाने पर उगाये जाने की योजना है. इसका सीधा साधा अर्थ है कि आने वाले समय में यह हमें और भी सस्ती मिलने लगेगी.
ब्रोकली स्वास्थ्य के लिये बहुत ही उपयोगी सब्जी है. यह एन्टी कैन्सर, एन्टी आक्सीडैन्ट होती है, विटामिन C और आइरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसमें मिनरल्स एवं इन्सुलिन पाया जात है जो ब्लड सुगर को सामान्य करने में मदद करता है. इसे भारतीय स्वादानुसार एकदम साधारण तरीके से बनाया जा सकता है. आईये आज ब्रोकली (Broccoli Fry) बनायें.
Read : Broccoli Fry in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Broccoli Fry
- ब्रोकली - 250 ग्राम
- मक्खन - 1 टेबल स्पून
- अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
- हरी मिर्च - 1
- काली मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से भी कम
- जीरा - आधा छोटी चम्मच
- नमक - स्वादानुसार ( आधा छोटी चम्मच)
- नीबू - आधा
- हरा धनियां - 1 टेबिल स्पून ( बारीक कटा हुआ )
विधि - How to make Broccoli Fry
ब्रोकली की कलियों को काट कर अलग अलग कर लीजिये. उसके डंठल की ऊपर की परत छील कर हटा दीजिये तथा डंठल को 1 इंच लम्बे टुकड़ों में काट लीजिये. ब्रोकली के टुकड़ों को साफ पानी से धो लीजिये.
एक बर्तन में इतना पानी डाल कर गरम करें कि उसमें ब्रोकली के सारे टुकडे डूब जायं. जब पानी में उबाल आ जाय तब ब्रोकली के टुकड़े पानी में डाल दें और 5 -6 मिनिट तक ढक कर उबलने दें. ब्रोकली का हरा रंग हल्का हो जायेगा और वह हल्का नरम हो जायेगा.
ब्रोकली के टुकड़ों को चलनी में डालें और पानी निकाल दें.
कढ़ाई में मक्खन डाल कर गरम करें. जीरा डाल दें. जीरा भुनने पर हरी मिर्च और अदरक डालकर चमचे से चला दें. अब ब्रोकली के टुकड़े, काली मिर्च और नमक डाल कर कर 2-3 मिनिट तक चमचे से चलाकर सब्जी को भूनें. सब्जी में अगर पानी है तो उसको खतम होने तक सब्जी को पकनें दें. आधा नीबू का रस सब्जी में डालकर अच्छी तरह मिला दें. आपाकी ब्रोकली की सब्जी तैयार है.
ब्रोकली की सब्जी को बाउल में निकाल लीजिये , ऊपर से हरे धनिये के पत्ते डालकर सजाइये. ब्रोकली की सब्जी को चपाती या चावल किसी के भी साथ खाइये.
नोट
अगर आप लहसुन का स्वाद पसन्द करते हैं, तब आप 6-7 लहसुन की कली छील कर काट लीजीये, और जीरा भुनने के बाद लहसुन भून लीजिये. बाकी उपरोक्त तरीके से सब्जी बनालें.
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Guu ek dam tatti recipi hai
Nisha mam mujhe aapki sbhi recipe bohot achchi lgti hai
व्योम जी, मेरे काम को पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
With out spices good taste. It's really nice.
सत्यम जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Easy and simple as well as tasty
मनीषा जी, मुझे खुशी है की आपको रेसिपी पसंद आई बहुत बहुत धन्यवाद.
Broccoli me aaloo daal sakte hai ya nhi
निशा: सपना जी, आप अपने स्वादानुसार बदलाव कर सकती हैं.
बहुत उपयोगी व्यंजन विधि।
निशा: उमेश जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Broccli ki sabji aapke tarike se banayi bahut hi tasty and yammy bani Thanks Nisha jii
निशा: सोनी जी, बहुत बहुत धन्यवाद.