आंवला की मीठी चटनी Amla Meethi Chatni - Gooseberry sweet Chutney recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,52,150 times read
सर्दियों के आते ही प्रतिरोधक व पोषक तत्वों ने भरपूर आंवला हमें किसी न किसी तरह अपने रोजाना के भोजन में शामिल कर लेना चाहिये. आज प्रस्तुत है तुरत फुरत बन जाने वाली आंवला की मीठी चटनी.
Read - Amla Meethi Chatni - Gooseberry sweet Chutney Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Amla Meethi Chatni
- आवंला - 250 ग्राम
- गुड़ - 250 ग्राम
- नमक - ½ छोटी चम्मच
- काला नमक - 1 छोटी चम्मच
- इलायची पाउडर - ½ छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
- गरम मसाला - 1 छोटी चम्मच
विधि - How to make Amla Sweet Chutney
किसी बर्तन में आंवले और ½ कप पानी डालकर उबलने के लिए गैस पर रख दीजिए. आंवले को नरम होने तक पकाएं.
आंवले 10-15 मिनिट में उबल कर तैयार हो जाते है, गैस बंद कर दिजिए और इन्हें प्याले में निकाल लीजिए.
आंवले के बीज हटा दीजिए और इन्हें मिक्सर जार में डालकर पेस्ट बना लीजिए.
पिसे हुये आंवले को पैन में डाल दीजिए, गैस आन कर लीजिए, गुड़, नमक, काला नमक, इलायची पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डाल कर मिला दीजिए और मिश्रण को धीमी आंच पर पकने दीजिए.
इसे बीच बीच में चलाते रहें और अच्छा गाढा़ होने तक पका लीजिए.
चटनी बनकर तैयार है इसे चैक करने के लिए थोडी़ सी चटनी को प्याली में निकाल कर देखें की वो बहे नहीं, सैट रहे. अगर सैट है तो चटनी बनकर तैयार है.
गैस बंद कर दीजिए और इसे प्याले में निकाल लीजिए. आंवले की मीठी स्वादिष्ट चटनी बनकर तैयार है, आप इसे परांठे, पूरी या ब्रेड पर जैम की तरह लगा कर के खा सकते हैं.
आंवला मीठी चटनी को आप फ्रिज में रख कर के 3-4 महीने तक खा सकते हैं और फ्रिज से बाहर रख कर के 1 माह तक खाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
सुझाव :
चटनी को बीच बीच में चलाते रहें, चटनी कढ़ाई के तले में लगनी नहीं चाहिये.
आंवले की मीठी चटनी बनाने के लिये गुड़ की जगह चीनी का यूज भी किया जा सकता है.
समय - 30 मिनिट
Amla Meethi Chatni - Gooseberry sweet Chutney recipe
Tags
Categories
Please rate this recipe:
can we soak amas in alum before making this chutney. plz tell
This my phone number and whatsapp number .. contact me please..... kya mujhe traning mil sakti h ji. Please 8439403615
Bhut aachi recipe amla ki
Sahil जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका.
Thanks mam aap sabhi recipe itna detail me batati hai ki koi v recipe banana aasan ho jata hai so really very very thanks.
बहुत बहुत धन्यवाद Preeti
Mam me aapke video dekh kar kai recepies banati hu so family me sab khush rahte hai thanks mam
s.p. जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Thanks maam realy anwle ki chatny k liye sasuraal mein ab maa ki kami nhi khlti aap hain na pehle to baar maa se or bhabhi se poochha krti thi thanks
निशा: अदिती जी, मुझे खुशी है की ये रेसिपी आपको पसंद आई. आपके इस प्रेम और सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
hello mamapki saral hindi recipi ke liye thanks
निशा: मोहित जी, आपके सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आभार.