बनाना पैन केक - Banana Pancakes Recipe eggless
- Nisha Madhulika |
- 3,25,932 times read
पके हुये केले और गैंहू के आटे से बने हुये एगलैस बनाना पैनकेक ऊपर से हल्के कुरकुरे और अन्दर से फूले हुये मुलायम, इलायची का फ्लेवर लिये ये पैनकेक आप नाश्ते में भी परोसे जा सकते हैं और बच्चों के टिफिन में भी रखे जा सकते हैं.
Read - Banana Pancakes Recipe Eggless In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Eggless Banana Pancake
- केला - 1
- मैदा -3/4 कप (100 ग्राम)
- गेहूं का आटा - 1/3 कप (50 ग्राम)
- चीनी पाउडर - 2 छोटे चम्मच
- नमक - ¼ छोटी चम्मच से आधा
- इलायची - 4 (दरदरी कुटी हुई)
- बेकिंग पाउडर - 1.5 छोटी चम्मच
- घी - 4-5 टेबल स्पून
- दूध - 1 कप
विधि - How to make eggless Banana Pancakes
बनाना पैन केक बनाने के लिए एक बड़े प्याले में मैदा निकाल लीजिए इसमें गेहूं का आटा, चीनी, नमक, इलायची पाउडर और बेकिंग पाउडर को डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिला दीजिए.
केले को छील कर छोटे पतले टुकड़ों में काट कर चमचे की मदद से अच्छी तरह मैश कर लीजिए. (केले को मिक्सर में डालकर दूध के साथ भी मैश किया जा सकता है)
केले के अच्छे से मैश हो जाने पर इसमें दूध डाल दीजिए और मैदा, आटे के मिश्रण को इस मिश्रण में डाल कर अच्छी तरह मिलने तक मिला दीजिए. घोल को गुठलियां समाप्त होने तक अच्छे से चिकना हो जाने तक मिलाना है.
बैटर में 2 छोटे चम्मच घी के डाल कर मिला दीजिए. बैटर तैयार है अब इसे 15 मिनिट के लिए रख दीजिए.
पैन केक बनाने के लिए नॉनस्टिक तवा गैस पर रखिये, गरम कीजिये और तवे पर थोड़ा सा घी डालकर चारों ओर फैलाइये, गैस कम और तवा हल्का गरम हो, घोल से 1 चमचा घोल लेकर तवे पर डालिये और चमचे की सहायता हल्का मोटा गोल पेनकेक फैलाइये. थोड़ा सा घी चम्मच से पैन केक के चारों ओर डालिये और थोडा़ सा घी पैन केक के ऊपर डाल दीजिए. मीडियम गैस पर पैन केक को नीचे की ओर से हल्का ब्राउन होने तक सिकने दीजिये.
पैन केक के नीचे की ओर से हल्का ब्राउन होने पर, पलट दीजिए और दूसरी ओर से भी गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए. दोनों ओर से सिक जाने पर पैन केक को तवे से उतार कर प्लेट में निकाल लीजिए. इसी तरह सारे पैन केक बना कर तैयार कर लीजिए. इतने बैटर से लगभग 10 - 12 पैन केक बनकर के तैयार हो जाते हैं.
गरमा गरम स्वादिष्ट बनाना पैन केक को जैम, बटर या शहद किसी के भी साथ खाईये. आप ये पेनकेक खट्टे अचार के साथ भी सर्व कर सकते हैं, अच्छे लगते हैं. बच्चों को साथ में 1 गिलास दूध भी दीजिए यह उनके लिए एक स्वादिष्ट नाश्ता होगा.
सुझाव :
- पेन केक नानस्टिक पेन में बनायें बहुत ही आसानी से बन जाते हैं.
- पेन केक के लिय, बनाना अच्छा पका हुआ लीजिये, पेन केक ज्यादा स्वादिष्ट बनते हैं.
- बनाना पेन केक को सिर्फ मैदा से या मैदा और आटा बराबर मात्रा में मिलाकर या सिर्फ आटे से भी बनाया जा सकता है.
- 10-12 पेन केक बनाने के लिये
समय - 35 मिनिट
Banana Pancakes Recipe eggless Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
very nice pancakec
जी, मुझे खुशी है की आपको रेसिपी पसंद आई. बहुत बहुत धन्यवाद आपका.
Ma'am please chocolate pan cake ki recipe batae.
निशा: अंजली जी, सुझाव के लिए धन्यवाद मैं जल्द ही इन्हें बनाने की कोशिश करूंगी.
Mam Kya hum Kise or fruits ko mix kr ke pancakes bna skte hai...or kon kon se fruits mix krke pancakes bn skta Hai plz tell me
निशा: भूमिका जी, ज्यदातर बनाना से ही बनते हैं लेकिन मेन्गो से भी पेनकेक बना सकते हैं.
Its tooo good thanks nisha ji
निशा: बहुत बहुत धन्यवाद.
Namaste mam, i made it with suji n its taste was awesome.i liked it so much.its really a rich taste.thank u so much mam.
निशा: रविना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Very nice reciepe.mera 1saal ka beta dudh ya dudh se bani koi b chij khana pasand ni krta.ye pan cake bhot achha option rhega usk liye.i hope wo ese kha le.kam se kam esk bhane wo dudh to le sakega.thank u so much mam.me ese zrur try krungi.but me ese suji se bnane ki koshish krungi.aate ka bna wo ni kha payega
निशा: रवीना जी हां आप इसे सूजी से बना सकती हैं.
thanks nisha ji ...for easy way of teaching us cooking
निशा: मनीषा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Namaste nisha jiAaj mene meri beti ke liye ye recipe dekha it's was very easy & testy...Thanku so much
निशा: निकिता जी, आपको और आपकी बेटी को रेसिपी पसंद आई इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद और बेटी को बहुत सारा प्यार.
Nisha ji kya ise bina elaichi powder ke bana sakte hain?isme elaichi powder ka kya kaam
निशा: आर्यमन जी, आप इलाइची ना डालना चाहे, तो मत डालिए, लेकिन इसमें इलाइची से अच्छी महक और स्वाद आता है.