सेम का अचार - Sem Ka Achar Recipe - Broad Beans Pickles
- Nisha Madhulika |
- 1,90,550 times read
फलियों और सब्जियों के अचार की शेल्फ लाइफ अवश्य कम होती है लेकिन इनका स्वाद एकदम और अलग और बहुत अच्छा होता है. आज हम सेम का अचार बना रहे हैं. इसे एक महीने तक रखकर खाया जा सकता है.
Read - Sem Ka Achar Recipe - Broad Beans Pickles In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Sem Ka Achar
- सेम - ½ किलो (500 ग्राम)
- पीली सरसों - 2 टेबल स्पून (दरदरी कुटी हुई)
- मेथी दाना - 2 टेबल स्पून ( दरदरी कुटी हुई)
- सौंफ पाउडर - 2 टेबल स्पून (दरदरी कुटी हुई)
- नमक - 3 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
- हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - 1 .5 छोटी चम्मच
- काली मिर्च - ½ छोटी चम्मच ( ताजा दरदरी कुटी हुई)
- हींग - 2 पिंच
- सरसों का तेल - 1/2 कप
- सिरका - 3 टेबल स्पून
विधि - How to make Surti Papadi Pickle Recipe
सेम को अच्छी तरह धो कर सुखा कर, इन फलियों के दोनों तरफ से डंठल तोड़ें और यदि फली के किनारों पर से धागे निकल रहे हों तो वह भी निकाल दीजिए. अब फलियों को करीब 1-3/4 इंच के टुकडों में काट कर तैयार कर लीजिए.
एक बड़े बर्तन में 3-4 कप पानी डालकर उबालने के लिए रख दीजिए. पानी में उबाल आने पर काट कर रखी हुई सेम इसमें डाल दीजिए और ढककर के 3 मिनिट पकने दीजिए, इसके बाद इन्हें पानी में से निकाल लीजिए.
सेम को किसी सूती कपड़े के ऊपर डाल कर 2-3 घंटे के लिए धूप में सूखाने के लिए रख दीजिए (अगर धूप नहीं हो तो सेम को पंखे के नीचे रख कर सूखा लीजिए)
सेम का पानी सूख जाने पर इसे एक बड़े प्याले में डाल दीजिए. पीली सरसों का पाउडर, मेथी दाना पाउडर, सौंफ पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, ताजी कुटी काली मिर्च, हींग,
सरसों का तेल और सिरका डालकर अच्छे तरह मिला दीजिए.
अचार को 3 दिन के लिए ढककर रख दिजिए और रोज 1 -2 बार चमचे से अचार को चला दीजिए. तीसरे दिन से अचार को खाने के काम में लाइये. बहुत अच्छा अचार बनकर तैयार है.
सुझाव -
- अचार बनाते समय जो भी बर्तन इस्तेमाल करें, वे सब सूखे और साफ हों. अचार में किसी तरह की नमी और गन्दगी नहीं जानी चाहिये.
- अचार के लिये कन्टेनर को उबलते पानी से धोइये और धूप में अच्छी तरह सुखा लीजिये. कन्टेनर को ओवन में भी सुखाया जा सकता है.
- जब भी अचार कन्टेनर से निकालें, साफ और सूखे चम्मच का प्रयोग कीजिये, अचार जल्दी खराब नहीं होते.
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Nisha ji, mujhe singhdi ka achar ki recipe chahiye. Singhdi mooli ka fruit hotI hai...ye bhi phalli k jaise hote hain...kya is ka achar banana k liye same ka achar ki recipe follow kar sak tents hain? Plz answer soon. I want to make this within 2 days
निशा: तहसीन जी, हां, आप सेंगड़े के अचार के लिए सेम के अचार की रेसिपी फॉलो कर सकती हैं.
Nisha ji aap ne to kamal ka support diya mujhe.kitchen jane se pahle bus aap ko utube per kholna or kya. Bus sasral me sab ki mere liye wah wah. Aawla candy to bus kya kahna.
निशा: नुज़हत जी, हमारी वेबसाइट को इतना पसंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आपको ढेर सारी सुभकामनाएं.
thanks mam
निशा: प्रियंका जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.
Ye kitane dino tak rsh sakta h
निशा: अमृता जी, सेम के अचार को आप 1 माह से भी अधिक दिनों तक खाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
madam ji sem jb ublte pani me daalne hai to gas kb bnd krna hai? sem ke daalte hi gas bnd krke sem ko 3 min tk garam pani me rakhna hai ya sem daal kr 3 min tk gas on rakhna hai
निशा: संदीप जी, पानी में उबाल आने पर काट कर रखी हुई सेम इसमें डाल दीजिए और ढककर के 3 मिनिट गैस पर पकने दीजिए, इसके बाद इन्हें पानी में से निकाल लीजिए.
Kya sabhi ingredients ko bhunj ke pisna h
निशा: सना जी, मसाले को गरम कढ़ाई में डालकर बिलकुल थोड़ा सा भूना है, ताकि इसकी नमी खतम हो जाय, और इसके बाद उन्हैं दरदरा पीस लीजिये. मसालों को धूप में 3-4 घंटे सुखा लें तो उन्हैं भूनने की आवश्यकता नहीं है.
very nice recipe of achar.Thanks. Nisha ji app roomali roti ki recipe batayie
निशा: नीरजा जी मैं इसे बनाने की कोशिशा करती हूँ.
Anjeer katli with kaju badam pista kese banaye
निशा: काजू, बादाम कतली की रेसिपी मेरी वेबसाइट पर उपलब्ध है़. अंजीर के साथ मैं जल्द ही इसे बनाने की कोशिश करूंगी.
Namaste mam
Mam kya aam k achar ko dhoop me rakhna jaruri h
निशा: अल्का जी, सेम को उबलते पानी से निकालने के बाद, सेम को हल्की सी धूप लगानी होती, धूप न हो तो पंखे की हवा में 2-3 घंटे के लिये रख दीजिये.