बासुंदी - Basundi Recipe - How To Make Basundi
- Nisha Madhulika |
- 4,00,859 times read
बासून्दी उत्तर भारतीय रबड़ी की तरह से ही दूध को एकदम गाड़ा करके और इसमें सूखे मेवे, नटमेग पाउडर और केसर मिला कर बनाई जाती है. इसे हम होली, दीपावली, दशहरा, नवरात्रि जैसे किसी भी त्यौहार पर बना कर परोस सकते हैं.
Read - Basundi Recipe - How To Make Basundi Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Basundi
- दूध - 4 कप (1 लीटर)
- चीनी - 1/3 कप (70- 80 ग्राम)
- बादाम - 1 टेबल स्पून
- काजू - 2 टेबल स्पून (एक काजू को 6-7 टुक़ड़े करते हुये काट लीजिये)
- पिस्ते - 6-7
- केसर - 25-30 धागे
- नटमेग पाउडर = 1/4 छोटी चम्मच से आधा
- छोटी इलाइची - 4 छील कर पाउडर बना लीजिये.
विधि - How To Make Basundi
दूध को गरम करने रख दीजिये, दूध में उबाल आने के बाद, काजू, बादाम, केसर और नटमैग पाउडर डालकर मिला दीजिये, गैस धीमी कर दीजिये. धीमी गैस दूध को गाढ़ा होने तक पकाना है. दूध पर जैसे ही मलाई की परत आयेगी, उसे दूध में मिक्स कर दीजिये.
इस प्रोसेस को बार बार दोहराते रहिये. जैसे ही मलाई कि परत आयेगी, उसे दूध में मिक्स कर दीजिये. इस तरह मलाई की परतों से दूध में मलाई के लच्छे बनाते जायेंगी और जब दूध गाढ़ा होता जायेगा.
जब दूध का एक तिहाई भाग रह जाय और दूध गाढ़ा दिखने लगे, तब दूध में चीनी और इलाइची पाउडर डाल कर मिला दीजिये और गैस से उतार लीजिये.
केसर बासून्दी तैयार है. केसर बासुंदी को फ्रिज में रखकर 2-3 दिन परोसा जा सकता है.
Tags
- basundi recipe in hindi
- kesar basundi
- basundi sweet recipe
- basundi recipe video
- basundi preparation
- kesar pista rabdi
Categories
Please rate this recipe:
Mast
बहुत बहुत धन्यवाद
Keep up the good work.
बहुत बहुत धन्यवाद YADNESH TAMAKUWALA
nice;nishamadhulika .com kadak recipe
पायल जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Ma'am you are a best cook. I like your recipes. I follow your recipes aften time
विद्या जी, आपके इस प्यारे से कमेन्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
Mam can we make it without using nutmeg powder? Mam nutmeg powder Kay hota he
निशा: अनील जी, नटमेग को जयफल कहा जाता है. आप इसे नही डालना चाहें तो इसे हटा सकते हैं.
Good respice
निशा: रूप जी, बहुत बहुत धन्यवाद.