रेस्टोरेंट स्टाइल आलू गोभी - Aloo Gobi recipe Restaurant Style


रेस्टोरेंट स्टाइल आलू गोभी विशेष मौके पर बनाई जा सकती है. किसी पार्टी में बनाकर परोसी जा सकती है. मेहमानों के लिए बनाइये या फिर कभी कुछ अलग खाने का दिल करे तब बनाकर खाइये, बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है.

Read - Aloo Gobi recipe Restaurant Style in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Dhaba Style Aloo Gobi

  • गोभी का फूल - 1 (350 -400 ग्राम)
  • आलू - 350 ग्राम
  • टमाटर - 2 (150 ग्राम)
  • अदरक - 1 - 1.5 इंच
  • हरी मिर्च - 2
  • हरा धनिया - 2-3 बडे़ चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • तेल - तलने के लिए और सब्जी बनाने के लिये
  • जीरा - ½ छोटी चम्मच
  • हींग - 1 पिंच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • साबुत गरम मसाला - 2 बडी़ इलायची, ½ इंच दालचीनी, 3 लौंग, 8-10 काली मिर्च
  • धनिया पाउडर - 1.5 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला - ¼ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - ½ छोटी चम्मच
  • कसूरी मेथी - 2 छोटे चम्मच
  • नमक - 1 छोटी चम्मच से थोडा़ ज्यादा या स्वादानुसार

विधि- How to make Dhaba Style Aloo Gobi recipe

गोभी के डंठल हटा कर छोटे टुकड़े में काट कर, गोभी के टुकड़ों को धो लीजिये, आलुओं को छील कर धो लीजिये और एक आलू को 6 टुकड़ों में काट लीजिए.

टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को पीस लीजिए, इसमें से थोडे़ से अदरक को लम्बे-लम्बे पतले टुकड़ों में काट लीजिए

कढा़ई में तेल डालकर अच्छे से गरम कर लीजिए, तेल गर्म होने पर इसमें आलू डालकर तल लीजिए. आलुओं के हल्के ब्राउन होने पर इन्हें निकाल लीजिए अब इस तेल में गोभी डालकर तल लीजिए. गोभी के भी हल्का ब्राउन होने पर इसे भी निकाल लीजिए.

कढ़ाई में 2-3 टेबल स्पून तेल छोड़ कर अतिरिक्त तेल निकाल दीजिये, तेल में जीरा और हींग डाल दीजिये, जीरा भूनने के बाद कटा हुआ अदरक, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, हरी मिर्च और दरदरा कुटा हुआ गरम मसाला और कसूरी मेथी डालकर भून लीजिए. इसमें टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डाल दीजिए और लाल मिर्च पाउडर डाल कर तब तक भूनिये जब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.

मसाला भून जाने पर इसमें ½ कप पानी, नमक, गरम मसाला डाल दीजिये, उबाल आने पर इसमें तले हुए गोभी-आलू और हरा धनिया डाल कर मिक्स कर दिजिए और ढककर 3-4 मिनिट के लिए धीमी आंच पर पका लीजिए.

सब्जी बनकर के तैयार है, इसे किसी प्याले में निकाल कर हरे धनिए के साथ गार्निश कीजिए. गोभी आलू की गरमा गरम सब्जी परांठे, नान, चपाती या चावल के साथ परोसिये और खाइये.

4-5 सदस्यों के लिये

समय - 40 मिनिट

Aloo Gobi recipe Restaurant Style Recipe video

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 22 February, 2019 10:06:36 AM Madhu joshi

    Bohat testy

    • 23 February, 2019 07:48:20 AM NishaMadhulika

      बहुत बहुत धन्यवाद Madhu joshi

  2. 03 November, 2018 05:58:33 AM sarika

    nyce yummy

    • 04 November, 2018 11:22:30 PM NishaMadhulika

      बहुत बहुत धन्यवाद sarika

  3. 16 February, 2018 02:02:39 AM Rosy mehra

    kya hm aloo gobi mei onian & garlic daal skte h.

    • 16 February, 2018 09:55:13 PM NishaMadhulika

      Rosy mehra , आप अपने पसंद अनुसार इसमें प्याज-लहसुन का उपयोग कर सकती हैं.

  4. 04 January, 2018 09:53:20 AM Preeti

    Maire sabji mai koi savad hi nahi aata mujhe koi trp diji

  5. 27 December, 2017 10:28:50 PM yavi

    Kya Gobi and aloo ko fry kiye Bina bana skate h same yahi process
    निशा: यावी जी, गोभी आलू की रोजाना की सब्जी हम घर पर बिना तले ही बनाते हैं, ये सब्जी हम किसी पार्टी या स्पेशल गैस्ट के लिये बनाते हैं. सादा गोभी आलू की सब्जी मेरे वेबसाइट और चैनल पर उपलब्ध उसे भी आप देख सकते हैं.

  6. 09 December, 2017 02:48:10 AM siya

    nisha ji mere hatho se tuar dal achi ni bnti plz ek bar tuar dal ki recipe share kijiye .mere hubby ko ye dal bhut pasand he.
    निशा: सिया जी, मेरे वेबसाइट और चैनल पर तूअर दाल जिसे अरहर की दाल भी कहते हैं रेसिपी उपलब्ध है, आप उसे देख सकते हैं आप बहुत अच्छी दाल बनायेंगे.

  7. 21 November, 2017 11:49:52 PM Madhulika Tiwari

    Hello Mam!!! I m very big fan of you!! U r really a creative person!! I salute u!!!
    निशा: आपके इन प्रशंसा भरे शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.