पालक मंगोड़ी - Palak Mangodi recipe - Spinach Curry with Mangodi

पालक का साग अक्सर लोग खाते ही रहते हैं. आज पालक को एक अलग ट्विस्ट देकर पालक मंगोड़ी बनाई जाए.

Read - Palak Mangodi recipe - Spinach Curry with Mangodi Recipe In English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Spinach Curry with Mangodi

  • पालक - 250 ग्राम
  • मंगोड़ी - 1/2 कप
  • टमाटर - 2
  • हरी मिर्च - 2
  • अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
  • तेल- 2 से 3 टेबल स्पून
  • जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • हींग- 1 पिंच
  • नमक- 1 छोटी चम्मच से कम या स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच

विधि - How to make Palak Mangodi

पालक के पत्तो से डंडिया हटा कर अलग कर दीजिए. पत्तो के पानी से अच्छे से 2 से 3 बार
धोकर छलनी या थाली में तिरछा करके रख दीजिए और पालक के पत्ते से पानी निकल जाने दीजिए.

कुकर में 2 से 3 छोटी चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए. गरम तेल में, मूंग दाल की मंगोड़ी डालकर मध्यम आग पर हल्की ब्राउन होने तक भून लीजिए. कुकर में 1 कप पानी और 1/2 छोटी चम्मच नमक डालकर मंगोडी़ को 1 सीटी आने तक पकने दीजिए. 1 सीटी आने के बाद, गैस धीमा करके मंगोड़ी को 3 से 4 मिनिट तक उबलने दीजिए.

इसी बीच, टमाटर को बड़े टुकड़े में काटिए, हरी मिर्च के डंठल हटाइए और अदकर को छील लीजिए. इन सारी चीजों को मिक्सर में डालकर पीस लीजिए और पेस्ट प्याले में निकाल कर रख लीजिए.

किसी बर्तन में पालक के पत्ते और 3 से 4 टेबल स्पून पानी डालकर मध्यम आग पर उबालने के लिए ढककर रख दीजिए. उबले पालक में से पानी हटा दीजिए और थोड़ी देर ठंडा होने दीजिए. फिर इसे मिक्सर जार में डालकर पालक प्यूरी तैयार कर लीजिए.

ग्रेवी बनाने के लिए पैन गरम कीजिए. पैन में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम होने दीजिए. गरम तेल में जीरा और हींग डाल दीजिए. जीरा चटखने पर हल्दी पाउडर और धनिया डालकर मसाला भून लीजिए. मसाले में टमाटर-हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिए तथा मसाले के ऊपर तेल तैरने तक इसे लगातर चलाते हुए भून लीजिए.

भुने मसाले में पालक प्यूरी, उबाली हुई मंगोड़ी, बचा हुआ नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए. सब्जी को 1 से 2 मिनिट खुला पका लीजिए.

तैयार पालक मंगोड़ी की सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए. इसके ऊपर से थोडा सा हरा धनिया डालकर सब्जी की गार्निशिंग कर दीजिए. अनोखे स्वाद से भरी पालक मंगोड़ी की सब्जी चपाती, नान या चावल के साथ परोसिए और खाइए.

सुझाव

  • अगर आप चाहे, तो हल्दी पाउडर मत डालिए. हरी सब्जियों में हल्दी आवश्यक नही होती.
  • 3 से 4 सदस्यों के लिए पर्याप्त

Palak Mangodi recipe - Spinach Curry with Mangodi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 21 March, 2017 03:17:05 AM Monika Dutt

    Bahut hi achi dish hai mam.
    निशा: मोनिका जी, धन्यवाद.