अंजीर कोफ्ता करी - Anjeer Kofta Curry Recipe


अंजीर कोफ्ता करी खास अवसर पर बनाई जाने वाली पारंपरिक पंजाबी करी है. अंजीर से स्टफ किये हुये पनीर - आलू के मुलायम कोफ्ते आप सभी को बेहद पसंद आयेंगे.

Read - Anjeer Kofta Curry Recipe in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Anjeer Kofta Curry Recipe

  • उबले आलू - 2
  • पनीर - 100 ग्राम
  • अंजीर - 4 (पानी में भीगे हुए)
  • कॉर्न फ्लोर - 2 टेबल स्पून
  • नमक - ½ छोटी चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
  • तेल - तलने के लिए और ग्रेवी बनाने के लिए

ग्रेवी बनाने के लिए सामग्री -

  • टमाटर - 150 ग्राम टमाटर
  • हरी मिर्च - 2
  • काजू - 20-25
  • हरा धनियां - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
  • जीरा -1 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार (1 छोटी चम्मच)

विधि - How to make Anjeer Kofta Curry Recipe

उबले आलूओं को छील लीजिए. एक प्याले में आलू और पनीर को कद्दूकस कर लीजिए. इसमें नमक, काली मिर्च और थोड़ा सा हरा धनियां और कॉर्न फ्लोर डालकर सारी चीजें अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये और इसे आटे की तरह गूंथ कर अच्छी तरह मसल-मसल कर चिकना करते हुए तैयार कर लीजिए. अंजीर को छोटे-छोटे टुकडों में काट लीजिए.

एक गोले को उठाइये और हाथ पर रख कर उंगली और अंगूठे की सहायता से बड़ा कर लीजिये, अंजीर के 3-4 टुकडे़ गोले के ऊपर रखिये और चारों ओर से स्टफिंग को बंद कर दीजिए. गोले को हाथों से अच्छी तरह गोल करके प्लेट में रख दीजिए. इसी तरह सारे कोफ्ते भर कर तैयार कर लीजिये.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल पर्याप्त गरम होने पर 4-5 कोफ्ते गरम तेल में डालिये और गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर, निकाल कर प्लेट में रखिये, सारे कोफ्ता इसी तरह तल कर निकाल लीजिये.

कोफ्ते के लिये ग्रेवी
टमाटर, हरी मिर्च और काजू को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये. कढाई में बचा तेल निकाल कर केवल 2 टेबल स्पून तेल रहने दीजिए. गरम तेल में जीरा डाल दीजिये. जीरा भूनने पर, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डाल कर मसाले को थोडा़ सा भून लीजिए. अब इसमें अदरक का पेस्ट और टमाटर, काजू, हरी मिर्च का पेस्ट मसाले में डाल कर तब तक भूनिये जब तक, मसाला तेल न छोड़ने लगे, मसाले में लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए और बीच-बीच में चलाते हुए भूनें.

मसाले से तेल अलग होने पर मसाला भून कर तैयार है इसमें 1 कप पानी डाल दीजिए, नमक, गरम मसाला और कटा हरा धनिया डाल कर मिक्स करते हुए एक उबाल आने तक पकाएं. ग्रेवी में उबाल आने के बाद गैस की आंच को धीमा कर दीजिए और ढककर के 3-4 मिनिट पकने दीजिए.

ग्रेवी बनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए और ग्रेवी को प्याले में निकल लीजिए व कोफ्ते डाल दीजिए, उपर से हरा धनियां डाल कर सजाइये. अंजीर कोफ्ता करी बनकर के तैयार है इसे आप चपाती, परांठे, नान, पूरी किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.

सुझाव:
ग्रेवी के लिए आप अपनी पसंद के अनुसार खरबूजे के बीच, खसखस, क्रीम, मावा या जो आपको पसंद हो उसकी ग्रेवी आप बना सकते हैं.

Anjeer Kofta Curry Recipe video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 17 June, 2015 05:07:05 AM priyanka

    Mam I just want to ask ki jo anjeer humnein use ki hai isme wo sukhi hui hai agar hum fresh use karein anjeer to kya karna hoga

  2. 03 June, 2015 01:08:27 AM monisha arora

    What is anjeer

  3. 27 November, 2014 10:59:13 AM Anu

    Auntie can you please tell me.. can I use cornstarch instead of cornflour? Thank you so much for the recipe.
    निशा: अनू जी, कार्न स्टार्च और कार्न फ्लोर तो एक ही चीज हैं.

  4. 17 November, 2014 03:14:16 PM Prabh

    Hi nisha ji.. I just love ur recipes.. I want to ask u that if we have prepared koftas in morning and our guests are arriving in the evening for dinner.. Should I put koftas in gravy at the time for serving? And if yes then do I need to warm the koftas again?
    निशा: prabh ji, कोफ्ते को 1 मिनिट माइक्रोवेव में रखकर गरम किया जा सकता है, या गर्म ग्रेवी में डालकर थोड़ी देर ढककर रख दीजिये कोफ्ते गरम हो जायेंगे.

  5. 02 November, 2014 10:18:04 AM priya

    In english anjeer is called figs.it 's rich in vitamin B.u can buy this from any dryfruit seller.nishaji the recipe is so perfect .thanks
    निशा: प्रिया जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  6. 01 November, 2014 07:29:47 AM Priti

    Mam,can we use amrud for it....pakke hue amrud?
    निशा: प्रीती जी, पके हुये अमरूद की सब्जी बनती है, वेबसाइट और चैनल पर अमरूद की सब्जी उपलब्ध है, सर्च बटन पर अमरूद की सब्जी लिखकर रेसिपी सर्च कर सकते हैं.

  7. 01 November, 2014 12:59:17 AM nisha

    Mam can u pls explain me what is anjeer?
    निशा:
    निशा, अंजीर फल होता है, हमने ड्राई अंजीर यूज की हैं.