मेथी नारियल के लड्डू । Methi Ke Ladoo । Methi Coconut Laddu Recipe

मेथी के लड्डू सर्दियों के मौसम में सभी के लिए काफी स्वास्थ्यवर्धक होते हैं. बुजुर्गों को तो खासतौर पर यह लड्डू खाने चाहिए, इससे वे कई बीमारियों से दूर और फिट रहते हैं. आइए आज एक अलग स्वाद में मेडिशनल मेथी नारियल के लड्डू बनाएं जाएं.

Read - Methi Ke Ladoo । Methi Coconut Laddu Recipe

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Methi Coconut Laddu Recipe

  • मेथी दाने- ¾ कप (100 ग्राम)
  • बादाम- ¾ कप (100 ग्राम)
  • गोंद- ½ कप (100 ग्राम)
  • गुड़- 2 कप (400 ग्राम) (बारीक तोड़ा हुआ)
  • गेहूं का आटा- 1 कप (150 ग्राम)
  • सूखा नारियल- 2 कप (100 ग्राम) (कद्दूकस किया हुआ
  • घी- 1 कप (200 ग्राम)
  • इलायची- 1 टेबल स्पून (5 ग्राम)
  • सफेद मिर्च/ काली मिर्च- 1 टेबल स्पून (5 ग्राम)
  • पीपर- 7 से 8 (5 ग्राम)
  • अदरक पाउडर- 2 टेबल स्पून (5 ग्राम)
  • फुल क्रीम दूध- 100 मि ली

विधि - How to make Methi Ke Ladoo

मेथी को साफ करके कपड़े से पौंछकर ले लीजिए. मेथी को बारीक पीसकर दूध में 3 से 4 घंटे भिगो लीजिए.

पैन में 3 से 4 टेबल स्पून घी डालकर गरम कीजिए. घी पिघलने पर इसमें भीगी हुई मेथी डाल दीजिए. इसे लगातार चलाते हुए हल्का रंग बदलने, मेथी से घी अलग होने और अच्छी खुशबू आने तक मध्यम आंच पर भून लीजिए. 7 से 8 मिनिट में मेथी के भुन जाने पर इसे प्याले में निकाल लीजिए.

आटा भूनने के लिए 2 से 3 टेबल स्पून घी पैन में डाल लीजिए. घी पिघलने के बाद, इसमें आटा डालकर लगातार चलाते हुए अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक मध्यम आंच पर भून लीजिए. आटा भुनने में 12 मिनिट लग जाते हैं. भुने आटे को भुनी मेथी के प्याले में डाल लीजिए.

गोंद भूनने के लिए पैन में घी डालकर पिघला लीजिए. कम गरम घी में थोड़ा सा गोंद डालकर देख लीजिए कि यह अच्छे से फूल रहा है या नही. गोंद के फूलने और हल्का ब्राउन होने पर इसे प्लेट में निकाल लीजिए और ऎसे ही थोड़ा-थोड़ा करके गोंद भून लीजिए.

बचे हुए घी में बादाम डालकर 2 मिनिट धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भून लीजिए. भुने बादम को निकालकर प्लेट में रख लीजिए.

सूखे नारियल को भी बचे हुए घी में लगातार चलाते हुए 2 मिनिट धीमी आग पर भून लीजिए.

गुड़ को पिघलाने के लिए पैन में 2 छोटी चम्मच घी डालकर गरम कीजिए. घी पिघलने पर गुड़ डालकर इसे धीमी आंच पर मेल्ट होने दीजिए. बीच-बीच में इसे चलाते रहिए.

इसी बीच, मेवे और मसाले पीसकर तैयार कर लीजिए. बादाम को बारीक पीसकर मसाले में मिला लीजिए. इसके बाद, इलायची, सफेद मिर्च, पीपर, अदरक पाउडर डालकर पीस लीजिए और प्याले में निकाल  लीजिए. भुना हुए नारियल को भी हल्का सा बारीक पीस लीजिए.

गोंद को बेलन से दबाकर बारीक कर लीजिए.

गुड़ के पूरी तरह से पिघलने पर गैस बंद कर दीजिए और इसमें सारी चीजें-पिसा हुआ और भुना हुआ मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला दीजिए.

पैन को जाली स्टेन्ड पर रख लीजिए. लड्डू बांधने के लिए हाथ पर थोड़ा सा घी लगाइए और थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लेकर गोल करके बांधते हुए लड्डू बना लीजिए. इतने मिश्रण से 34 लड्डू बन जाते हैं.

मेडिशनल मेथी नारियल का 1 लड्डू रोजाना खाइए, यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे. लड्डू के पूरी तरह ठंडा होने के बाद किसी भी कन्टेनर में भरकर रख दीजिए और 3 महीने तक खाते रहिए.

सुझाव

  • मेथी को दूध में भिगोने से कढ़वाहट कम हो जाती है और मेथी फूल जाती है और मेथी सख्त नही रहती. 
  • गोंद को कम गरम घी में भूनने पर ही यह अच्छे से फूलता है. 
  • गोंद को मिक्सर में ना पीसे, बेलन से ही दबाकर बारीक कर लें.
  • पीपर का सेवन सर्दियों में लाभदायक है.  
  • गुड़ अपने स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं. 
  • आप चाहे तो नारियल को बिना पीसे भी यूज कर सकते हैं. 
  • मिश्रण के हल्के गरम रहते ही लड्डू बांध लीजिए. ठंडे होने पर मिश्रण बिखरने लगता है. 
  • लड्डू का साइज थोड़ा छोटा ही रखें.

Methi Ke Ladoo । मेथी नारियल के लड्डू । Methi Coconut Laddu Recipe

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 13 December, 2019 09:45:25 AM Girish Chandra Kandpal

    Very good recipe. Thanks.

  2. 02 October, 2019 04:43:23 AM Ramesh chander

    Very nice preparation procedure and timeing Technic ,. Really it's very good method.

  3. 07 September, 2019 04:25:09 AM Bharat Singh Chundawat

    Muje 2kg chahiye

  4. 24 December, 2017 11:20:30 PM Harbhajan kalra

    Sat shri akal behen jeeBlack (kaale) til with jaggery(gur) ke laddu ki video banakar share karne ki kripa kare .Atyant aabhari rahenge .
    निशा: हरभजन जी, आपके सुझाव के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मैं इसे जल्द ही बनाने की कोशिश करूंगी.

  5. 24 December, 2017 05:47:01 AM Sushma

    Namaskar mam ,Pumpkin (kaddu) seeds ke laddu kaisey bantey hai ?
    निशा: सुषमा जी, सुझाव के लिए धन्यवाद मैं जल्द ही इन्हें बनाने की कोशिश करूंगी.

  6. 12 December, 2017 05:06:36 AM Abhagupta

    My laddo became black in colour, why?in yr video they r yellowish.
    निशा: आभा जी, मेथी आटा के ज्यादा भून जाने पर रंग कुछ अधिक गहरा हो सकता है.

  7. 10 December, 2017 07:13:47 AM Geetika tarun

    Hari mater ki ghughni recipe video plz
    निशा: गीतिका जी, सुझाव के लिए धन्यवाद मैं जल्द ही इसे बनाने की कोशिश करूंगी.

  8. 09 December, 2017 06:21:33 AM Aruna kakus

    Gold coin recipe video plz
    निशा: अरुन जी हां मैं इसे बनाने की कोशिश करुंगी.

  9. 09 December, 2017 01:51:56 AM Om Meena

    Maithi ke laddu recipe me 3/4 cup maithi bhigone ke liye 2.5 cup milk jabki maithi coconut laddu recipe me 3/4cup maithi ke liye 100 ml (1/2)cup milk yesa kyon plz reply me
    निशा: मीना जी, मेथी के लड्डू में दूध अधिक लिया है, मेथी को हमें थोड़ी ज्यादा देर तक भूनना पड़ता है क्यों कि दूध को कन्सन्ट्रेट करना होता है, इसलिये अभी हमने मेथी को कम दूध में भिगोया, मेथी बहुत जल्दी भुन गई और टेस्ट भी अच्छा था, तरीके दोंनों ही सही हैं.

  10. 08 December, 2017 08:28:24 AM bandevi singh

    Ma'am Aapka bhot bhot dhnyabad sardiyon ke Mausam me methi aur pipar ka pryog bhut fayedemand hota hai,thanks alot Ma'am
    निशा: बनदेवी जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार.